संसद की नई इमारत में होगा विशेष सत्र का कामकाज, गणेश चतुर्थी का दिन होगा खास

Sonia Gandhi News : समाचार एजेंसी एएनआई ने अब सूत्रों के हवाले से कहा है कि विशेष सत्र की शुरुआत संसद की पुरानी इमारत में 18 सितंबर को होगी और इसके अगले दिन यानी कि गणेश चतुर्थी (19 सितंबर) के दिन से विशेष सत्र का आयोजन संसद की नई इमारत में होगा।

sonia gandhi

18 सितंबर से 22 सितंबर तक चलेगा विशेष सत्र।

Parliament New Building : नए संसद भवन का उद्घाटन गत 28 मई को हुआ लेकिन इसमें कामकाज शुरू नहीं हो पाया। नई इमारत में संसद के मानसून सत्र को आयोजित न करने के पीछे निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जाना कारण बताया गया। समाचार एजेंसी एएनआई ने अब सूत्रों के हवाले से कहा है कि विशेष सत्र की शुरुआत संसद की पुरानी इमारत में 18 सितंबर को होगी और इसके अगले दिन यानी कि गणेश चतुर्थी (19 सितंबर) के दिन से विशेष सत्र का आयोजन संसद की नई इमारत में होगा।

सोनिया गांधी ने पीएम को लिखा पत्र

खास सत्र का एजेंडा चूंकि सरकार ने स्पष्ट नहीं किया है, ऐसे में विपक्ष की तरफ से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। सबसे बड़ी अटकल यह लगाई जा रही है कि इस विशेष सत्र के दौरान सरकार देश के नाम से 'इंडिया' हटाने के लिए एक प्रस्ताव ला सकती है। इन सबके बीच कांग्रेस संसदीय पार्टी की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति सहित कई मुद्दों पर चर्चा कराए जाने की मांग की है।

मोदी चालीसा’ के लिए नहीं बैठेंगे

कांग्रेस ने 18 से 22 सितंबर तक आयोजित किए जाने वाले संसद के विशेष सत्र से पहले मंगलवार को कहा कि वह इस सत्र में सिर्फ ‘मोदी चालीसा’ के लिए नहीं बैठेगी, बल्कि दोनों सदनों में जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा चाहती है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कांग्रेस के संसदीय रणनीतिक समूह की बैठक के बाद यह भी कहा कि इस सत्र में राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक मुद्दे उठाए जाएंगे। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी की अगुवाई में हुई बैठक में आर्थिक समस्या, बेरोजगारी, महंगाई, हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण हुए नुकसान, पूर्वोत्तर में बाढ़, मणिपुर की स्थिति, अडाणी समूह से जुड़े मामले और सीमा पर चुनौती को लेकर चर्चा हुई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited