सैफ पर हमला हुआ था या एक्टिंग कर रहे...महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने उठाया सवाल, विरोधियों पर भी बरसे
सैफ खान को 16 जनवरी को एक घुसपैठिए द्वारा चाकू मारने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो चोरी के इरादे से उनके फ्लैट में घुसा था। घुसपैठिए की पहचान बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई...

सैफ पर हमले को लेकर नितेश राणे के सवाल
Nitesh Rane Questions Saif Ali Khan Attack: महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या घटना असली थी या 54 वर्षीय अभिनेता सिर्फ अभिनय कर रहे थे। सैफ अली खान पर एक बांग्लादेशी घुसपैठिए द्वारा किए गए हमले के पांच दिन बाद मंगलवार को उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए राणे ने कहा, जब मैंने सैफ अली खान को डिस्चार्ज होने के बाद देखा तो मुझे शक हुआ कि क्या उन्हें सच में चाकू मारा गया था या सिर्फ एक्टिंग कर रहे थे।
विपक्षी नेताओं को भी घेरा
उन्होंने विपक्षी नेताओं पर आरोप लगाया कि वे किसी बॉलीवुड अभिनेता पर तभी चिंता जताते हैं जब कोई खान मुसीबत में होता है। उन्होंने सवाल किया कि एनसीपी (सपा) नेता जितेंद्र अव्हाण या बारामती सांसद सुप्रिया सुले दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के समर्थन में क्यों नहीं सामने आए। उन्होंने कहा, सुप्रिया सुले शाहरुख खान के बेटे सैफ अली खान और एनसीपी नेता नवाब मलिक को लेकर चिंतित हैं। क्या आपने कभी उन्हें किसी हिंदू कलाकार के बारे में चिंतित होते सुना है।
नितेश राणे ने क्या-क्या कहा
नितेश राणे ने कहा- देखिए बांग्लादेशी मुंबई में क्या कर रहे हैं। वे सैफ अली खान के घर में घुस गए। पहले वे सड़कों के चौराहों पर खड़े रहते थे, अब वे घरों में घुसने लगे हैं। हो सकता है कि वह उन्हें लेने आए हों। यह अच्छा है, कचरा हटा दिया जाना चाहिए। जब वह अस्पताल से बाहर आए तो मैंने देखा कि क्या उन्हें चाकू मारा गया था या वह शाहरुख खान की तरह नाच रहे थे। सैफ अली खान को चोट लगी, सभी ने इसके बारे में बात करना शुरू कर दिया। जब सुशांत सिंह राजपूत जैसे हिंदू अभिनेताओं पर अत्याचार होता है, तो कोई कुछ भी कहने के लिए आगे नहीं आता है। मुंब्रा के जीतुद्दीन (जितेंद्र अव्हाड) और बारामती की ताई (सुप्रिया सुले) कुछ भी कहने के लिए आगे नहीं आए...वे केवल सैफ अली खान, शाहरुख खान के बेटे और नवाब मलिक के बारे में चिंतित हैं... क्या आपने कभी उन्हें किसी हिंदू कलाकार के बारे में चिंता करते देखा है...आप लोगों को इन सभी चीजों पर ध्यान देना चाहिए।
सैफ खान को 16 जनवरी को हमला
सैफ खान को 16 जनवरी को एक घुसपैठिए द्वारा चाकू मारने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो चोरी के इरादे से उनके फ्लैट में घुसा था। घुसपैठिए की पहचान बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई, जिसे ठाणे से गिरफ्तार किया गया। राणे ने कहा, पहले बांग्लादेशी मुंबई बंदरगाह पर रहते थे, लेकिन अब घरों में भी घुसने लगे हैं। शायद वे उसे ले जाने आए थे।
गौरतलब है कि शहजाद 16 जनवरी को कथित तौर पर चोरी करने के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था। बेटे जेह के कमरे में हमलावर को देख स्टाफ ने शोर मचाया, जिसके बाद सैफ हमलावर से भिड़ गए। इसी दौरान सैफ को कई बार चाकू से वार किया गया, जिसमें उनकी रीढ़ के पास गंभीर चोट पहुंची। सैफ किसी तरह लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनकी पीठ में फंसे चाकू के टुकड़े को बाहर निकालने के लिए तुरंत सर्जरी की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

भारत, चीन संबंधों को फिर से सुधारने की हो रही कोशिश; विदेश मंत्री जयशंकर ने बताई खास बातें

आज की ताजा खबर 27 मार्च, 2025 Live: जेपी नड्डा ने बिहार के भाजपा सांसदों से मुलाकात कर विधानसभा चुनावों पर चर्चा की, जम्मू कश्मीर के बनिहाल में बस पलटने से 12 लोग घायल; पढ़ें हर मुख्य समाचार सबसे पहले

'डेयर गेम' या 'डेंजर गेम'? गुजरात के 25 छात्रों ने खुद को मारी ब्लेड; स्कूल में मचा हड़कंप

जम्मू-कश्मीर: बनिहाल काजीगुंड सुरंग में पलटी रोडवेड बस, 12 यात्री गंभीर रूप से घायल

नौसेना की शक्ति में हो रहा इजाफा, दुश्मनों को खाक करेगी ये मिसाइल! DRDO का परीक्षण सफल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited