'महाराष्ट्र चुनाव में हुई बड़ी गड़बड़', राहुल गांधी ने EC पर उठाए गंभीर सवाल, चुनावों की मतदाता सूची भी मांगी
Rahul Gandhi PC: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने मतदाता सूची और मतदाना पैटर्न का सावधानीपूर्वक अध्ययन किया और हम पिछले कुछ समय से इस पर काम कर रहे हैं। दुर्भाग्य से हमें कई अनियमितताएँ मिली हैं।

राहुल गांधी (फोटो साभार: @INCIndia)
Rahul Gandhi PC: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बार-बार मांग के बावजूद चुनाव आयोग की ओर से महाराष्ट्र के मतदाताओं के डेटा उपलब्ध नहीं कराने से लगता है कि कुछ न कुछ गलत है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने मतदाता सूची और मतदाना पैटर्न का सावधानीपूर्वक अध्ययन किया और हम पिछले कुछ समय से इस पर काम कर रहे हैं। दुर्भाग्य से हमें कई अनियमितताएं मिली हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में पांच महीनों में 39 लाख मतदाता जुड़े, जबकि पिछले पांच वर्षों में 32 लाख मतदाता जुड़े थे।
नेता प्रतिपक्ष (लोकसभा में) ने शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) की सांसद सुप्रिया सुले के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह भी कहा कि चुनाव आयोग को पारदर्शिता लानी चाहिए, महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों से जुड़ी पूरे राज्य की मतदाता सूची उपलब्ध कराना उसकी जिम्मेदारी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि महाराष्ट्र में मतदाताओं की संख्या यहां की वयस्क आबादी से ज्यादा है।
राहुल के प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें:
- हम निर्वाचन आयोग को महाराष्ट्र चुनाव में हुईं विसंगतियों के बारे में बता रहे हैं, हमें लोकसभा और विधानसभा चुनावों की मतदाता सूची चाहिए।
- महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच 39 लाख मतदाताओं की वृद्धि हिमाचल प्रदेश जैसे पूरे राज्य की जनसंख्या के बराबर है।
- निर्वाचन आयोग को पारदर्शिता लानी चाहिए, महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों की मतदाता सूची उपलब्ध कराना उसकी जिम्मेदारी है।
राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा 2019 और लोकसभा 2024 के बीच 5 साल में 32 लाख नए मतदाता जोड़े गए। लोकसभा 2024 और विधानसभा 2024 के बीच 5 महीने में 39 लाख नए मतदाता जोड़े गए। सवाल ये है कि 5 महीने के अंदर पिछले 5 साल से ज्यादा मतदाता कैसे जोड़े गए?"
यह भी पढ़ें: फडणवीस से मिलते रह गए उद्धव और शिंदे कर गए बड़ा खेल, छिटकने की तैयारी में 9 में से 6 सांसद!
राहुल गांधी ने लगाए गंभीर आरोप
इस दौरान राहुल गांधी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जिक्र किया और कहा कि संविधान निर्माण में मदद करने वाले अंबेडकर जी ने कहा था कि लोकतंत्र में मतदाता सूची सबसे बुनियादी चीज है, यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि चुनाव किसी भी तरह के हस्तक्षेप से मुक्त हों, चुनाव मशीनरी कार्यकारी सरकार के नियंत्रण से बाहर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले चुनाव आयुक्तों को एक समिति द्वारा चुना जाता था जिसमें प्रधान न्यायाधीश , नेता प्रतिपक्ष और प्रधानमंत्री शामिल होते थे। इस सरकार ने इसे बदल दिया, उन्होंने प्रधान न्यायाधीश को समिति से हटा दिया और इसमें एक भाजपा व्यक्ति को शामिल कर लिया। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले, एक चुनाव आयुक्त को हटा दिया गया और दो नए आयुक्तों की नियुक्ति की गई।
चुनाव आयोग पर संजय राउत भी बरसे
शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर निर्वाचन आयोग जीवित है, तो उसे राहुल गांधी के सवालों का जवाब देना चाहिए; अन्यथा यह माना जाएगा कि आयोग सरकार का गुलाम है। उन्होंने कहा कि मैं निर्वाचन आयोग से विपक्ष के सवालों का जवाब देने की अपील करता हूं; यह लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

अमित शाह ने पूर्वोत्तर राज्यों में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर की समीक्षा बैठक; जानिए खास बातें

Video: औरंगजेब की कब्र हटाने से कोई फायदा नहीं होगा बोले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले

Vadodara Car Crash: वडोदरा कार एक्सीडेंट से 1 महीने पहले भी एक 'कांड' कर चुका है आरोपी रक्षित चौरसिया

झूठ फैलाया गया... पीएम मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में गोधरा कांड पर कही ये बड़ी बातें

Kedarnath Temple: केदारनाथ मंदिर में गैर हिंदुओं पर बैन की तैयारी! बीजेपी विधायक के बयान से गर्माई राजनीति
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited