दिल्ली में शिवलिंग आकार के फव्वारे पर सियासत, संजय सिंह बोले- बीजेपी को देश से माफी मांगनी चाहिए, जानें पूरा मामला

दिल्ली के धौला कुंआ में एयरपोर्ट के पास शिवलिंग के आकार के फव्वारे लगाए गए हैं। इसको लेकर अब सियासत तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश का अपमान है।

दिल्ली के धौला कुंआ में एयरपोर्ट के पास शिवलिंग के आकार के फव्वारे लगाए गए हैं। इससे विवाद खड़ा हो गया है। फव्वारे वाले शिवलिंग को लेकर सियासत गरमा गई है। आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को देश से माफी मांगनी चाहिए। धौलाकुआं में जिस तरह के फव्वारे लगाए गए हैं। उसका आकार शिवलिंग तरह है। संजय सिंह एक्स पर लिखा कि मोदी जी के नेतृत्व में शिवलिंग का अपमान किया गया और बेशर्म भाजपाई मोदी की तारीफ़ कर रहे हैं। दिल्ली के LG शिवलिंग का अनादर करके वाहवाही लूट रहे हैं। BJP को देश से माफी मांगनी चाहिये LG पर कार्यवाही करो।

अगले महीने होने वाले जी-20 अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली समेत कई शहरों में सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थापित फव्वारों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जिसका आकार एक शिवलिंग (भगवान शिव का प्रतिनिधित्व) जैसा दिखता है। इससे पहले बीजेपी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर भी इसका आरोप लगाया था। रविवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने तैयारियों और साफ-सफाई का जायजा लिया और कहा कि सब कुछ ठीक चल रहा है।

सक्सेना ने बताया कि इस रास्ते से 40 देशों के राष्ट्राध्यक्ष यात्रा करेंगे। मुझे खुशी है कि इस क्षेत्र का कायापलट हो गया है। यहां फव्वारे लगाए गए हैं। दिल्ली की 61 सड़कें जहां नेताओं का आना-जाना होगा, उनका कायापलट किया गया है। पौधारोपण किया गया है। सड़कें बनाई गई हैं मरम्मत की गई। फुटपाथों की सफाई और मरम्मत की गई है। सब कुछ ठीक चल रहा है

गौर हो कि जी20 शिखर सम्मेलन राष्ट्रीय राजधानी में दो दिनों, 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान के अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited