वक्फ विधेयक संबंधी संसदीय समिति ने राज्यसभा में पेश किया रिपोर्ट, विपक्षी सांसदों ने काटा बवाल
Parliament News: राज्यसभा में वक्फ विधेयक संबंधी संसदीय समिति की रिपोर्ट पेश हो गया है। इसी बीच विपक्ष ने भारी हंगामा किया। वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के खिलाफ विपक्ष की नारेबाजी के बीच राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई। आपको रिपोर्ट में खास बातें बताते हैं।

वक्फ विधेयक संबंधी रिपोर्ट पेश होते ही राज्यसभा में हंगामा शुरू हो गया।
Report on Waqf Bill: राज्यसभा में बृहस्पतिवार को वक्फ संशोधन विधेयक संबंधी संयुक्त संसदीय समिति की रिपोर्ट पेश की गई, जिसके बाद विपक्षी दलों के भारी हंगामे के कारण उच्च सदन की कार्यवाही 11 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। सुबह सदन की कार्यवाही आरंभ होने के कुछ ही देर बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मेधा विश्राम कुलकर्णी ने समिति की रिपोर्ट सदन में पेश की।
वक्फ विधेयक संबंधी रिपोर्ट पेश होते ही राज्यसभा में हंगामा
रिपोर्ट पेश होते ही कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और वामपंथी दल सहित कुछ अन्य दलों के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा कर रहे सदस्य आसन के निकट आ गए और नारेबाजी करने लगे। हंगामे के बीच ही सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि वह राष्ट्रपति का एक संदेश सदन में पेश करना चाहते हैं। उन्होंने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपने स्थानों पर लौट जाने और सदन में व्यवस्था बनाने की अपील की। हालांकि, इसके बावजूद हंगामा जारी रहा।
धनखड़ ने विपक्ष के सांसदों को कार्रवाई की चेतावनी दी
नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कुछ कहना चाहते थे लेकिन सभापति ने इसकी अनुमति नहीं दी। धनखड़ ने कहा कि भारत की प्रथम नागरिक और राष्ट्रपति पद पर आसीन पहली आदिवासी महिला का संदेश है यह और इसे सदन में पेश न होने देना उनका अपमान होगा। उन्होंने कहा, 'मैं इसकी अनुमति नहीं दूंगा।'
धनखड़ ने हंगामा कर रहे सदस्यों से व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और उन्हें कार्रवाई की चेतावनी भी दी। हंगामा जारी रहते देख उन्होंने 11 बजकर 09 मिनट पर सदन की कार्यवाही 11 बजकर 20 मिनट तक स्थगित कर दी। जिसके बाद विपक्ष की नारेबाजी के बीच राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

संघ ने बांग्लादेश में हो रहे नरसंहार पर जताई चिंता, कहा- विश्व समाज पड़ोसी देश के अल्पसंख्यकों के साथ हो खड़ा

'PM मोदी कब आएंगे मणिपुर', SC जजों के दौरे के बीच कांग्रेस ने उठाया सवाल; कहा- सैकड़ों लोगों की हो चुकी है मौत

'परिसीमन से लोकसभा और राज्यसभा में किसी राज्य का कम न हों प्रतिनिधित्व', जगन मोहन की PM मोदी से अपील

भारत ने बनाया दबाव, तो श्रीलंका ने 11 भारतीय मछुआरों को किया रिहा; जानें कैसे हुई वतन वापसी

दुनिया की 26% आबादी के पास पीने के लिए साफ पानी नहीं, जल प्रबंधन पर आखें खोलती है UNESCO की रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited