मथुरा में राधाष्टमी मेले के दौरान मची भगदड़, भीड़ में दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत
Mathura News: राधाष्टमी मेले के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, भीड़ के दबाव के चलते दोनों श्रद्धालुओं का दम घुट गया। हादसे के बाद मथुरा प्रशासन में खलबली मची हुई है।
मथुरा में बड़ा हादसा
Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां राधाष्टमी मेले के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, भीड़ के दबाव के चलते दोनों श्रद्धालुओं का दम घुट गया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। हादसे के बाद मथुरा प्रशासन में खलबली मची हुई है। बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार सुबह लाडली जी मंदिर में अभिषेक के दौरान हुई।
बता दें, भारी भीड़ के कारण कुछ श्रद्धालुओं के देर रात भी बेहोश होने की सूचना मिली थी। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके अलावा सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल अस्पताल पहुंचकर प्रभावितों का का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
मृतकों में एक महिला श्रद्धालु भी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रयागराज की रहने वाली 60 वर्षीय महिला राजमणि अपने परिवार के साथ बरसाना पहुंचीं थीं। सुबह चार बजे वह अभिषेक के लिए लाडली जी मंदिर जा रही थीं, इसी दौरान अत्यधिक भीड़ के कारण उनक दम घुट गया और वह बेहोश हो गईं। परिजन उनको लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसी तरह एक अन्य बुजुर्ग को भी डॉक्टरों ने अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर हैदराबाद पुलिस की सफाई, थियेटर के बाहर भगदड़ क्यों मचा बताई वजह
गुजरात में फर्जी ED टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री बोले - 'आप नेता अब्दुल सत्तार है सरगना'
चीन-पाक सावधान, आ रहा है समुद्र का नया सिकंदर; सर्वेक्षण में और बढ़ेगी इंडियन नेवी की क्षमता
बिहार के नए DGP बने विनय कुमार, राज्य सरकार ने जारी की नियुक्ति की अधिसूचना
महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, Chatbot देगा हर सवाल का जवाब; 10 भाषाओं में मिलेगी पूरी जानकारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited