Railway Bridge Collapse: महाराष्ट्र के बल्लारशाह रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज का हिस्सा गिरा, कई जख्मी, देखें कैसे हुआ हादसा

railway foot over Bridge Collapse:महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां एक रेलवे फुट ब्रिज का हिस्सा गिर गया है, जिससे उंचाई से रेल पटरियों पर लोग गिर गए हैं।

मुख्य बातें
चन्द्रपुर में बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिरा कई यात्री करीब 60 फीट की ऊंचाई से पुल से ट्रैक पर गिर गए ये हादसा संडे की शाम करीब 5 बजे घटित हुआ है

महाराष्ट्र के चन्द्रपुर में बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिरने से संडे को बड़ा हादसा हो गया, बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान कई यात्री करीब 60 फीट की ऊंचाई से पुल से ट्रैक पर गिर गए जिससे उन्हें चोटें आई हैं, इस घटना में कुछ लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि ये हादसा संडे की शाम करीब 5 बजे घटित हुआ है, हादसे के समय कई यात्री ट्रैक पार कर रहे थे क्योंकि रेलवे का यह फुटओवर ब्रिज प्लेटफॉर्म एक और दो को आपस में मिलाता है जिससे होकर यात्री इधर से उधर जाते हैं।

घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, हालांकि हादसे के तुरंत बाद ही घायल यात्रियों को बचाने के लिए वहां मौजूद और पैसेंजर्स और स्टॉफ के लोग आगे आए और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं

वहीं इस हादसे कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें दिख रहा है कि किस तरीके से ये घटना सामने आई और फिर कैसे अफरातफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक ब्रिज की ऊंचाई करीब 60 फिट बताई जा रही है , मतलब इतनी ही ऊंचाई से लोग नीचे पटरी पर गिरे और जख्मी हो गए।

घायल यात्रियों को 1 लाख रुपए और सामान्य घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपए और सामान्य घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है वहीं घटना में घायलों हुए लोगों का इलाज सिविल अस्पताल में किया जा रहा है।

इस प्लेटफॉर्म पर आने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया

गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं थी नहीं तो घटना की भयावहता का अंदाजा लगाना मुश्किल होता, वहीं हादसे के बाद

रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल रहा, उधर घटना की सूचना मिलते ही फौरन इस प्लेटफॉर्म पर आने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited