INDIA की छतरी तले आए 28 दलः बोले पटोले- चीन पीछे हटेगा, ठाकरे ने कहा- हमारे विचार अलग, पर मकसद एक

Lok Sabha Elections 2024: इस बीच, एनसीपी चीफ शरद पवार ने दावा किया कि बसपा की मुखिया मायावती भाजपा के संपर्क में हैं।

india bloc

पत्रकार वार्ता में अपनी बात रखते हुए विपक्षी खेमे के नेता।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Lok Sabha Elections 2024: विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की छतरी तले आने वाले सियासी दलों की संख्या बुधवार (30 अगस्त, 2023) को बढ़ गई। ये अब 26 से बढ़कर 28 हो गए। महाराष्ट्र के मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इंडिया में शामिल कई दिग्गज चेहरों ने इस गठजोड़ को अपनी-अपनी बात रखी। एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि मुंबई में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में 28 राजनीतिक दलों के 63 प्रतिनिधि भाग लेंगे।

2024 चुनाव: बिहार में इंडिया गठबंधन की रणनीति रेडी, सीट शेयरिंग का फॉर्मूला आया

हालांकि, पवार ने इस बात पर यकीन जताया कि देश में सियासी बदलाव के लिए विपक्ष एक बेहतरीन विकल्प लोगों के सामने रखेगा। वैसे, उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अभी तक इंडिया गठजोड़ में सीट शेयरिंग को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है।

उन्होंने इसके अलावा यह भी साफ किया कि एनसीपी में किसी प्रकार का कोई भ्रम नहीं है। भतीजे अजित पवार का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा- लोग उन्हें सबक सिखाएंगे।

पीएम चेहरे को लेकर वह बोले कि हमारे पास कई विकल्प हैं। पर बीजेपी के पास एक फेस को छोड़कर और कुछ नहीं है। दरअसल, इंडिया ब्लॉक की तीसरी और अहम बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर, 2023 को होनी है।

इस बीच, रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कमी पर शिवसेना के चीफ और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने बताया कि ‘इंडिया’ जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा। वैसे-वैसे भाजपा सरकार गैस सिलेंडर मुफ्त में भी दे सकती है। उन्होंने इसके अलावा ‘इंडिया’ की बैठक पर कहा- हमारी विचारधाराएं अलग हो सकती हैं, मगर हमारा मकसद लोकतंत्र की रक्षा करना ही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited