J&K Accident: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में सड़क दुर्घटना में तीन पर्यटकों की मौत, 14 घायल

Jammu and Kashmir Accident: सूचना के बाद पीड़ितों की मदद के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

Ganderbal Road Accident

गांदरबल में दर्दनाक सड़क हादसा (प्रतीकात्मक फोटो)

Jammu and Kashmir Road Accident: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गुंड कांगन क्षेत्र में रविवार को सड़क दुर्घटना में तीन पर्यटकों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, जिले के गुंड कांगन क्षेत्र में कार (टोयोटा एटियोस) बस से टकरा गई थी जिस वजह से यह हादसा हुआ है। हादसे में तीन पर्यटकों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए।

बता दें कि 22 मार्च को जम्मू-कश्मीर के रामबन में ताजा सब्जियां ले जा रहा एक लोड कैरियर सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया था। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी। मृतक चालक और सह चालक थे।

ये भी पढ़ें- Video: एक्सीडेंट में गई नाना की जान, अब लोगों को बचाने के लिए ऐसा काम करती है लड़की, IAS भी हुए मुरीद

एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि चालक इरशाद अहमद और उसका सहायक सेवा सिंह सब्जियां लेकर अपने गांव उखराल पोगल-परिस्तान जा रहे थे। तभी जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर बैटरी चश्मा के पास यह हादसा हो गया था। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस, सीआरपीएफ और स्थानीय स्वयंसेवक मौके पर पहुंचे और दो शवों को कई सौ फीट गहरी खाई से निकाला था।

अधिकारी ने बताया था कि पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के बाद दोनों शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया था। आगे की जांच के लिए पुलिस स्टेशन में धारा 281/106 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited