Hindi Samachar 17 नवंबर: ज्ञानवापी केस में हिंदू पक्ष की बड़ी जीत, श्रद्धा मर्डर केस में आफताब का होगा नार्को टेस्ट
Hindi Samachar 17 November, 2022: एक स्थानीय अदालत ने श्रद्धा मर्डर केस में झूठ का पता लगाने के लिए आरोपी आफताब पूनावाला के नार्को टेस्ट की अनुमति दे दी है। आफताब पर आरोप है कि उसने अपनी प्रेमिका की हत्या करके उसके शव को 35 टुकड़ों में काट दिया था।
पढ़ें दिन भर की अहम खबरें
वाराणसी की एक अदालत (Varanasi Court) से ज्ञानवापी मामले (Gyanvapi Case) में मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने मस्जिद कमेटी की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि यह मामला सुनवाई योग्य है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 2 दिसंबर को होगी। पढ़ें पूरी खबर
श्रद्धा हत्याकांड: आफताब की कस्टडी 5 दिन और बढ़ी, नार्को टेस्ट के सहारे सच्चाई उगलवाएगी दिल्ली पुलिस
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला की पुलिस कस्टडी बढ़ा दी गई है। अफताब पर आरोप है कि उसने अपनी प्रेमिका श्रद्धा वाकर की हत्या की और फिर उसके शरीर के 35 टुकड़े करके फेंक दिया। इस मामले में आफताब को पुलिस ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया, जहां उसे और पांच दिनों के लिए पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया। पढ़ें पूरी खबर
मैं सीएम हूं, देश छोड़कर क्यों भागेंगे, ED के सामने पेशी से पहले भड़के सीएम हेमंत सोरेन
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन अवैध खान मामले में प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पेश होने वाले हैं। उससे पहले मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वो एक राज्य के सीएम हैं, संवैधानिक पोस्ट पर हैं। वो कहां भाग कर जाएंगे। ईडी पर भड़ास निकालते हुए कहा कि जिस तरह से उन्हें पेश होने के लिए कहा गया ऐसा लगा कि वो देश छोड़ कर भाग जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर
मैनपुरी: एकजुट हो रहा कुनबा! शिवपाल ने शिष्य को छोड़ बहू को दिया आशीर्वाद, कहा- डिंपल यादव को जिताएं
मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By Election 2022) से पहले एक बार फिर से मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का कुनबा एकजुट होता दिख रहा है। नाराज चाचा शिवपाल (Shivpal yadav) एक बार फिर से अखिलेश (Akilesh yadav) का साथ देते हुए दिख रहे हैं। गुरुवार को अखिलेश यादव और डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात भी की है। हालांकि इस मुलाकात से पहले ही डिंपल यादव के पक्ष में शिवपाल अपने कार्यकर्ताओं को संदेश दे चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर
संध्या देवनाथन को मेटा ने बनाया भारत का प्रमुख, 1 जनवरी से संभालेंगी बड़ी जिम्मेदारी
मेटा (पूर्व में फेसबुक) ने गुरुवार को मेटा इंडिया के उपाध्यक्ष के रूप में संध्या देवनाथन की नियुक्ति की घोषणा की। हाल के दिनों में कई प्रमुख अधिकारी कंपनी छोड़ चुके हैं। वह 1 जनवरी, 2023 को अपनी नई भूमिका शुरू करेंगी और मेटा एपीएसी के उपाध्यक्ष डैन नियरी को रिपोर्ट करेंगी। देवनाथन एपीएसी नेतृत्व टीम का हिस्सा होंगी और देश के संगठन और रणनीति का नेतृत्व करने के लिए भारत वापस आएंगी। पढ़ें पूरी खबर
Bigg Boss 16: शालीन भनोट ने एक बार फिर टीना दत्ता को दिखाया नीचा, एक्ट्रेस बोलीं- तुम्हें शर्म आनी चाहिए
बिग बॉस के घर में टीना दत्ता (Tina Datta) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के बीच कभी नोकझोंक तो कभी प्यार भरी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। एक बार फिर शालीन और टीना के बीच बहस होती है। बहस के दौरान दोनों एक- दूसरे को बुरा- भला कहते नजर आए। जब बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाते हैं और स्मोकिंग रूम को लॉक कर देते हैं। इसके बाद दोनों के बीच स्मोकिंग करने को लेकर झगड़ा होता है। कलर्स टीवी की तरफ से प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें दोनों लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। प्रोमो में टीना शालीन को समझाती है कि कोई बात नहीं, अगर आप स्मोक नहीं कर पा रहे हैं तो। पढ़ें पूरी खबर
लक्ष्मण का दावा, आने वाले दिनों में भारतीय क्रिकेट में देखने को मिलेगा ये बदलाव
कार्यवाहक मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण ने गुरुवार को कहा कि भारत टी20 विशेषज्ञों को टीम में शामिल करने पर ध्यान देगा क्योंकि वह विश्व कप में एक और विफलता के बाद सुधार करना चाहता है। रविवार को ऑस्ट्रेलिया में अपना दूसरा टी20 विश्व कप खिताब जीतने वाले इंग्लैंड ने निडर क्रिकेट खेलकर नए मानदंड स्थापित किए हैं। पढ़ें पूरी खबर
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
जिस शख्स पर लगा था पाकिस्तान की जासूसी करने का आरोप, अब वो बनेगा न्यायाधीश
संविधान पर बहस में शामिल हुए राहुल गांधी, बोले-RSS की विचारधारा से हमारी लड़ाई, सावरकर का किया जिक्र
Farmer Protest: शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच भिड़ंत, छोड़े गए आंसू गैस के गोले; कई किसान घायल
प्रियंका गांधी समेत कई सांसदों ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन, वायनाड के लिए राहत पैकेज की मांग की
कांग्रेस और शरद पवार तोड़ लें उद्धव ठाकरे से नाता, गठबंधन से शिवसेना को करें बाहर- ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की अपील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited