Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप के तेज झटके, दहशत में आए लोग, 4.0 रही तीव्रता
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया, जो 5 किलोमीटर की गहराई पर था।

भूकंप के झटके
Earthquake in Delhi-NCR: आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके आए जिससे लोगों में दहशत फैल गई। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता की 4.0 मापी गई और इसका केंद्र दिल्ली का धौलाकुंआ था।। 5 किमी. की गहराई पर सुबह 5.36 बजे भूकंप के झटके आए जिसने दिल्लीवासियों को दहशत में डाल दिया। दिल्ली के अलावा, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद में भी झटके महसूस किए गए। इस घटना में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
4.0 रही तीव्रता
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया, जो 5 किलोमीटर की गहराई पर था। सुबह 5:36 बजे तेज झटके महसूस किए गए। अचानक आए झटकों से लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। एनसीएस ने एक्स पर पोस्ट कर भूकंप की तीव्रता और समय की जानकारी दी.
घरों से बाहर भागे लोग
जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए लोग घरों से बाहर आ गए। ऊंची बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को अधिक तेज झटके महसूस हुए और लोग तुरंत ही बाहर निकल भागे। झटके काफी तेज थे इसलिए लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि इससे किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक विक्रेता अनीश ने कहा कि सब कुछ हिल रहा था...ग्राहक चिल्लाने लगे थे।
जैसे कोई ट्रेन जमीन के नीचे चल रही हो ...
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री ने कहा, हमें ऐसा लगा जैसे कोई ट्रेन जमीन के नीचे चल रही हो...सब कुछ हिल रहा था। एक और यात्री ने कहा, यह कम समय के लिए था, लेकिन तीव्रता बहुत अधिक थी। ऐसा लगा जैसे कोई ट्रेन बहुत तेज गति से आई हो।
वहीं, गाजियाबाद के एक निवासी ने कहा, भूकंप बहुत तेज थे। मैंने पहले कभी ऐसा महसूस नहीं किया। पूरी इमारत हिल रही थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

'हम भागेंगे नहीं, हम कायर नहीं हैं...' होली पर मस्जिदों को ढकने पर भड़के ओवैसी सरकार की मंशा पर उठया सवाल

'नशे में नहीं था, कार 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी...' बोला वडोदरा में 5 लोगों को कुचलने वाला लॉ स्टूडेंट

बाल-बाल बचे राकेश टिकैत, कार से टकराई नीलगाय, हालचाल लेने घर पहुंचे कई नेता

शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, महाविकास आघाड़ी को दे दी टेंशन, जानें पूरी बात

पंजाब: मोगा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, शिवसेना नेता की हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited