भक्त चरण दास को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नियुक्त, खरगे का फैसला

ओडिशा कांग्रेस के लिए अपनी कार्ययोजना के बारे में पूछे जाने पर भक्त चरण दास ने कहा कि वह लोगों तक पहुंचेंगे और जमीनी स्तर पर काम करेंगे।

Bhakt charan das

भक्त चरण दास (फोटो- X)

Bhakta Charan Das: कांग्रेस नेताभक्त चरण दास को बड़ी जिम्मेदारी मिली है और उन्हें ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दास को तत्काल प्रभाव से प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। कांग्रेस ने ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पिछले साल जुलाई में पूरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भंग कर दिया था। भक्त चरण दास अतीत में लोकसभा के सदस्य रहने के साथ बिहार के कांग्रेस प्रभारी भी रहे हैं।

सोनिया-राहुल-खरगे का जताया आभार

नवनियुक्त ओपीसीसी प्रमुख दास ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, मुझ पर भरोसा जताने और इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का आभारी हूं। दास ने कहा, मैं राज्य के सभी कांग्रेस नेताओं से सभी मतभेदों को भुलाकर लोगों के कल्याण और लाभ के लिए मिलकर काम करने की अपील करूंगा। ओडिशा कांग्रेस के लिए उनकी कार्ययोजना के बारे में पूछे जाने पर दास ने कहा कि वह लोगों तक पहुंचेंगे और जमीनी स्तर पर काम करेंगे।

भक्तचरण दास 15वीं लोकसभा में कालाहांडी निर्वाचन क्षेत्र से सांसद थे। उन्होंने कानून की पृष्ठभूमि के साथ संबलपुर विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि हासिल की और राजनीति में आने से पहले एक वकील के रूप में काम किया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्र शेखर के कार्यकाल के दौरान केंद्रीय रेल राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited