कांग्रेस ने कार्य समिति की बैठक में बनाई ये रणनीति, जानिए चुनाव के लिए क्या है पूरा प्लान

CWC Meeting: आगामी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए हैदराबाद में कांग्रेस कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक गई। इस बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा हुआ और आगे का प्लान बनाया गया। कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गजों ने इस बैठक में अलग-अलग सुझाव दिए। आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं बैठक से जुड़ी कुछ अहम बातें।

Congress Working Committee Meeting

हैदराबाद में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की दो दिवसीय बैठक हुई।

Congress News: तेलंगाना के हैदराबाद में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की दो दिवसीय बैठक हुई। इस बैठक में आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा की हुई। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावी को लेकर प्लान बनाया गया। बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी सांसद राहुल गांधी समेत कई दिग्गज शामिल हुए।

'कांग्रेस के समर्थकों के लिए करो या मरो की लड़ाई'

हैदराबाद में कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि इस दो दिवसीय बैठक ने एक स्पष्ट एजेंडा सामने रखा है। यह कांग्रेसजनों और कांग्रेस विचारधारा का समर्थन करने वाले लोगों के लिए करो या मरो की लड़ाई है। हमें 2024 में इस सरकार को हटाना है, इसलिए कांग्रेस कार्य समिति की ओर से देश भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया है कि हमें जीतना है।

आगामी चुनाव को लेकर बैठक में हुई चर्चा

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने हैदराबाद में हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद बताया कि 'यह बैठक चुनाव को लेकर हुई थी। आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी कैसे जीत सकती है, इस पर चर्चा हुई। 9 साल की भाजपा सरकार से लोग परेशान हैं, वे बदलाव चाहते हैं। हमने चर्चा कर के एक रणनीति बनाई है कि हम कैसे भाजपा को हराएंगे... INDIA गठबंधन 2024 का चुनाव जीतेगी।'

जमीनी स्तर से लड़ने जा रहे हैं कांग्रेस के नेता

वहीं CWC की बैठक पर कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने कहा कि ये (INDIA गठबंधन पर चर्चा) एजेंडे में नहीं था लेकिन चुनाव लड़ने के लिए सभी ने अपनी राय दी। इसके अलावा कांग्रेस कार्य समिति की बैठक पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार बोला कि 'बैठक बहुत ही सार्थक रही, यह तेलंगाना और देश का चेहरा बदल देगी। हम सभी जमीनी स्तर से लड़ने जा रहे हैं। हमने देश को विश्वास दिलाया है कि कांग्रेस वापस आएगी।'

जरूर पूरा होगा कांग्रेस वर्किंग कमेटी का लक्ष्य

कांग्रेस ने बैठक खत्म होने के बाद ये एक्स पर एक पोस्ट में ये लिखा कि लोकतंत्र की रक्षा हमारी साझी जिम्मेदारी है, संविधान की रक्षा हमारा संकल्प है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के सदस्यों की ऊर्जा और दृढ़ निश्चय के साथ हमारा यह लक्ष्य जरूर पूरा होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited