'मुझे पूरा भरोसा है सुप्रीम कोर्ट 'विधायी मामले' में दखल नहीं देगा', वक्फ संशोधन कानून पर सुनवाई से पहले बोले केंद्रीय मंत्री रिजिजू
Hearing on Waqf Act : पिछले दिनों वक्फ संशोधन विधेयक संसद के दोनों सदनों पारित हुआ। फिर इस विधेयक पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर हुए, इसके बाद इस संशोधन विधेयक की अधिसूचना जारी हो गई। देश के मुस्लिम संगठन और विपक्ष के कई दल इस कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं जिस पर सुनवाई होनी। कई राजनीतिक दलों की तरफ से इस संशोधन कानून को शीर्ष अदालत में चुनौती दी गई है।

कई राजनीतिक दलों ने वक्फ संशोधन कानून को एससी में चुनौती दी है।
Hearing on Waqf Act : वक्फ संशोधन कानून पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू ने बड़ा बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट विधायिका के मामले में दखल नहीं देगा। उन्होंने इस कानून को पश्चिम बंगाल में लागू न करने वाले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है। एक समाचार चैनल से बातचीत में भाजपा नेता ने कहा कि उनके इस बयान से संदेह पैदा होता है कि उन्हें सीएम पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार है या नहीं।
संसद के दोनों सदनों से पारित हुआ विधेयक
बता दें कि बीते दिनों वक्फ संशोधन विधेयक संसद के दोनों सदनों पारित हुआ। फिर इस विधेयक पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर हुए, इसके बाद इस संशोधन विधेयक की अधिसूचना जारी हो गई। देश के मुस्लिम संगठन और विपक्ष के कई दल इस कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं जिस पर सुनवाई होनी। कई राजनीतिक दलों की तरफ से इस संशोधन कानून को शीर्ष अदालत में चुनौती दी गई है।
शांतिपूर्ण तरीके से हो प्रदर्शन-वाम मोर्चा
वहीं, पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की राज्य के लोगों से अपील करते हुए वाम मोर्चा ने सोमवार को कहा कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए। वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने राज्य प्रशासन पर स्थिति को नियंत्रित करने में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया। बोस ने एक बयान में कहा, 'वाम मोर्चा का मानना है कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम असंवैधानिक है।'
वाईएसआरसीपी ने भी दी चुनौती
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसीपी ने सोमवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया। वाईएसआरसीपी से पहले, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने भी अपने महासचिव डी राजा के माध्यम से नए वक्फ कानून की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका दायर की थी। वकील महफूज अहसन नाजकी के माध्यम से दायर अपनी याचिका में वाईएसआरसीपी ने ‘गंभीर संवैधानिक उल्लंघन’ और ‘मुस्लिम समुदाय की चिंताओं को दूर करने में विफलता’ का हवाला दिया।
यह भी पढ़ें- मुंबई जैसा ही हमला दिल्ली में भी करना चाहता था तहव्वुर राणा, कर चुका था तैयारी!
काफी हद तक नियंत्रण में मुर्शिदाबाद में कानून व्यवस्था की स्थिति
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर इलाके में सोमवार को वक्फ (संशोधन) कानून के खिलाफ प्रदर्शन में हिंसा की घटनाएं हुईं। वहीं, पुलिस ने दावा किया कि मुर्शिदाबाद में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है। इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के समर्थकों की भांगर में पुलिस के साथ झड़प हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। हिंसा के दौरान सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया और कई पुलिस वाहनों को आग लगा दी गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

'बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का अभी नहीं होगा चुनाव, कुछ समय के लिए टली संगठन चुनाव प्रक्रिया' - सूत्र

Omar Abdullah in JK Assembly: लोगों को सुरक्षित भेजना मेरी जिम्मेदारी थी, माफी मांगने के लिए मेरे पास अल्फाज नहीं हैं...बोले उमर अब्दुल्ला

पहलगाम आतंकी हमले पर सियासी संग्राम: समर्थन भी, सवाल भी

OTT और सोशल मीडिया के अश्लील कंटेंट पर रोक लगाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने की सुनवाई, केंद्र से मांंगा जवाब; कह दी ये बात

NCERT की नई किताबों में मुगल, दिल्ली सल्तनत को हटाया गया, महाकुंभ को जोड़ा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited