राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के नीचे कैश बरामद, उच्च सदन में भारी हंगामा, उप राष्ट्रपति ने कहा-जांच के बाद होगी कार्रवाई
Cash in Rajya Sabha : उप राष्टपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कहा कि राज्यसभा में कैश मिला। सुरक्षाकर्मियों को जांच के दौरान नोटों का यह बंडल मिला। धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस सांसद के सीट के नीचे से यह कैश बरामद हुआ। उप राष्ट्रपति ने कहा कि सीट नंबर 222 से नोटों का बंडल मिला। उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह गंभीर मामला है।
राज्यसभा में कैश मिला।
Cash Found in Rajya Sabha : उप राष्टपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को राज्यसभा में कैश मिलने का सनसनीखेज दावा किया। सुरक्षाकर्मियों को जांच के दौरान नोटों का यह बंडल मिला। धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के नीचे से यह कैश बरामद हुआ। उप राष्ट्रपति ने कहा कि सीट नंबर 222 से नोटों का बंडल मिला। यह गंभीर मामला है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि इससे सदन की गरिमा को चोट पहुंची है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कैश मिलने की जांच होनी चाहिए। बिना जांच किसी पर आरोप नहीं लगाया जाना चाहिए।
तेलंगाना से चुनकर आए हैं सिंघवी
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने पर सदन के सभापति ने कहा कि 'मैं सदन के सदस्यों को बताना चाहता हूं कि कल यानी गुरुवार को सदन की कार्यवाही समाप्त होने पर चैंबर की नियमित जांच हुई। इस जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों को सीट नंबर 222 के नीचे से नोटों का एक बंडल मिला। यह सीट कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। वह तेलंगाना से चुनकर उच्च सदन आए हैं। इस मामले को मेरे संज्ञान में लाया गया। मैं भरोसा दिलाता हूं कि इस मामले की जांच होगी और यह हो भी रही है।'
नोट का बंडल मिलना अजीब बात-भाकपा सांसद
नोटों का बंडल मिलने पर सीपीआई के सांसद पी संतोष कुमार ने कहा कि चूंकि इस बात की घोषणा राज्यसभा के चेयरमैन ने की है तो यह प्रामाणिक जानकारी होगी। इस मामले में सीट नंबर का उल्लेख करने की जरूरत नहीं थी। फिलहाल मामले की जांच होने दीजिए। यह बड़ी अजीब बात है।
मैं बस 500 रुपए का एक नोट लेकर राज्यसभा जाता हूं-सिंघवी
अपनी सीट के नीचे नोट का बंडल मिलने के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वह जब भी राज्यसभा जाते हैं तो उनके पास केवल 500 रुपए का नोट होता है। सिंघवी ने कहा कि किसी सांसद की सीट के नीचे से कैश मिलने की बात उन्होंने पहली बार सुनी है। कांग्रेस सांसद ने कहा, 'मैं कल 12 बजकर 57 मिनट पर सदन पहुंचा। दिन के करीब एक बजे सदन की कार्यवाही खत्म हुई। इसके बाद में 1.30 बजे तक कैंटीन में रहा। इसके बाद मैं संसद से निकल गया।'
जांच पूरी होने के बाद नाम लिया जाए-खरगे
खरगे ने कहा कि 'मैं अनुरोध करता हूं कि जब तक जांच पूरी न हो जाए और मामले की वैधता सुनिश्चित न हो जाए तब तक किसी सदस्य के नाम का जिक्र न किया जाए।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Harsha Richhariya Interview: महाकुंभ की वायरल 'हर्षा रिछारिया' टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत में बोली 'मैं कोई साध्वी नहीं...'
Mahakumbh 2025: महाकुंभ की चकाचौंध से इस्लामिक देश भी प्रभावित, खूब कर रहे सर्च, टॉप पर पाकिस्तान
त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करते समय एनसीपी नेता महेश कोठे की मौत, पानी के अंदर पड़ा दिल का दौरा
बर्खास्त ट्रेनी IAS पूजा खेडकर ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, दाखिल की अग्रिम जमानत याचिका
मुश्किल में Meta! सीईओ मार्क जुकरबर्ग को उनकी टिप्पणी के लिए संसदीय पैनल का भेजा जाएगा समन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited