'छोटा पोपट ने किया है कांग्रेस चौपट', राहुल गांधी के 'सेफ' वाले बयान पर BJP का पलटवार

BJP Sambit Patra: राहुल गांधी के सेफ वाले बयान पर पात्रा ने कहा कि जिसकी जैसी भावना होती है, वह वैसे ही चीजों को देखता है। भाजपा के 'सेफ का मतलब सुरक्षा और रोहिंग्या मुसलमानों से लोगों को सुरक्षा देना है लेकिन कांग्रेस ने सेफ का मतलब तिजोरी से निकाला है।' भाजपा नेता ने कांग्रेस नेताओं पर देश की तिजोरी लूटने का आरोप लगाया।

Sambit Patra

भाजपा नेता संबित पात्रा।

BJP Sambit Patra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 'सेफ' वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पलटवार किया है। भाजपा ने कांग्रेस नेता को 'छोटा पोपट' बताया और कहा कि 'इस छोटे पोपट ने कांग्रेस को चौपट कर दिया है।' दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद एवं पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे बहुत समय पहले राहुल गांधी को छोटा पोपट बता चुके हैं लेकिन आज महाराष्ट्र का हर व्यक्ति जानता है कि छोटा पोपट कौन है।

राहुल गांधी के सेफ वाले बयान पर पात्रा ने कहा कि जिसकी जैसी भावना होती है, वह वैसे ही चीजों को देखता है। भाजपा के 'सेफ का मतलब सुरक्षा और रोहिंग्या मुसलमानों से लोगों को सुरक्षा देना है लेकिन कांग्रेस ने सेफ का मतलब तिजोरी से निकाला है।' भाजपा नेता ने कांग्रेस नेताओं पर देश की तिजोरी लूटने का आरोप लगाया।

पत्रकार वार्ता में तिजोरी लेकर पहुंचे राहुल

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे का मजाक उड़ाने के लिए सोमवार को यहां अपने पत्रकार वार्ता में एक ‘सेफ’ (तिजोरी) लेकर पहुंचे। धारावी पुनर्विकास परियोजना अदाणी समूह को दिए जाने और नारे के बीच संबंध होने का दावा करते हुए राहुल गांधी ने ‘सेफ’ से दो पोस्टर निकाले। उनमें से एक में उद्योगपति गौतम अदाणी और प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर थी और उन पर लिखा था ‘एक हैं तो सेफ हैं।’ दूसरे पोस्टर में परियोजना का नक्शा दिखाया गया था। गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाला विधानसभा चुनाव अरबपतियों और गरीबों के बीच का मुकाबला है। उन्होंने कहा कि महा विकास आघाडी सरकार किसानों, वंचितों एवं बेरोजगारों को प्राथमिकता देगी।

यह भी पढ़ें- 'जहां जाना चाहते हैं जाएं कैलाश गहलोत', BJP में शामिल होने पर बोले अरविंद केजरीवाल

धारावी के निवासियों के हितों की अनदेखी हुई-राहुल

उन्होंने दावा किया कि ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारा मुख्य रूप से अदाणी को धारावी पुनर्विकास परियोजना के माध्यम से एक लाख करोड़ रुपये की भूमि हासिल करने में मदद करता है। गांधी ने कहा, ‘नरेन्द्र मोदी का नारा है: अगर हम एकजुट हैं, तो हम सुरक्षित हैं। सवाल यह है कि कौन सुरक्षित है।' कांग्रेस नेता ने धारावी पुनर्विकास परियोजना की निविदा प्रक्रिया की आलोचना करते हुए कहा कि इसे अदाणी के हितों के हिसाब से तैयार किया गया। गांधी ने कहा कि उद्योगपतियों के हितों की रक्षा के लिए धारावी के निवासियों के हितों की अनदेखी की गई। उन्होंने कहा कि महा विकास आघाडी और कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी कि धारावी के गरीब निवासियों को उनकी जायज जमीन वापस मिले। गांधी ने केंद्रीय एजेंसियों पर उद्योगपतियों पर अपनी परियोजनाएं सरकार के करीबी उद्योगपतियों को सौंपने के लिए दबाव डालने का भी आरोप लगाया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited