Delhi CM Update: BJP संसदीय दल की मीटिंग खत्म, शाम को विधायक दल की बैठक में होगा नाम का ऐलान, कल शपथ ग्रहण समारोह
भाजपा के 48 विधायक दिल्ली विधानसभा में सदन के नेता का चयन करेंगे जो मुख्यमंत्री पद संभालेगा। बैठक भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में होगी। इस बीच संसदीय दल की बैठक पूरी हो चुकी है।

दिल्ली सीएम के नाम पर आज फैसला
BJP to Choose Next Delhi CM Today: दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री चुनने के लिए बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म हो चुकी है। बताया जा रहा है कि बैठक में दिल्ली के नए सीएम का नाम तय हो गया है। वहीं, आज शाम को बीजेपी विधायक दल की भी बैठक होनी है। इसके लिए दो नेताओं को पर्यवेक्षक बनाया गया है। ओपी धनखड़ और रविशंकर प्रसाद को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
शाम 7 बजे बीजेपी के विधायक दल की बैठक
आज शाम 7 बजे बीजेपी के विधायक दल की बैठक होनी है, जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल के नेता का चयन होगा। बैठक के बाद विधायक दल का नेता एलजी के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेगा जिसे एलजी मंजूरी के लिए राष्ट्रपति भवन भेजेंगे। इसके बाद गुरुवार को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा जिसकी तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं।
यानी आज की बैठक के बाद दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर आज मुहर लग जाएगी। सीएम के नाम पर बहुप्रतीक्षित फैसला बुधवार शाम को पार्टी की दिल्ली इकाई के कार्यालय में होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में किया जाएगा। 5 फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराकर भाजपा 26 साल बाद सत्ता में आई है। पार्टी नेताओं ने बताया कि दिल्ली भाजपा कार्यालय में शाम करीब 7 बजे शुरू होने वाली विधायक दल की बैठक के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
शाम 7 बजे बीजेपी विधायकों की बैठक
भाजपा के 48 विधायक दिल्ली विधानसभा में सदन के नेता का चयन करेंगे जो मुख्यमंत्री पद संभालेगा। बैठक भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में होगी, जिनके नाम अभी घोषित नहीं किए गए हैं। पार्टी विधायकों द्वारा चुने जाने के बाद नए मुख्यमंत्री दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से राज निवास में मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर
इस बीच, गुरुवार दोपहर रामलीला मैदान में नई सरकार के भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके कैबिनेट सहयोगियों और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित अन्य अतिथियों सहित लगभग 50,000 लोग शामिल होंगे। नए मुख्यमंत्री के लिए जिन नामों की चर्चा चल रही है उनमें प्रवेश वर्मा का नाम सबसे आगे है, जिन्होंने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हराया है। इसके अलावा दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय, पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और शिखा राय जैसे नाम भी सामने आ रहे हैं।
इन नामों पर भी चर्चा
बवाना (एससी) सीट से विधायक रविंदर इंद्राज सिंह और मादीपुर (एससी) सीट से पहली बार भाजपा के लिए जीतने वाले कैलाश गंगवाल के नामों पर भी चर्चा हो रही है। पार्टी के भीतर कई लोगों का मानना है कि भाजपा नेतृत्व दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के रूप में किसी डार्क हॉर्स को चुन सकता है, ठीक उसी तर्ज पर जिस तरह की रणनीति पार्टी ने राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में अपनाई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

BJP-AIADMK के बीच दोबारा गठबंधन की चर्चा, पलानीस्वामी ने की शाह से मुलाकात

भारत-चीन के बीच बीजिंग में 33वीं बैठक, LAC सहित इन मुद्दों पर हुई बात; MEA का बयान आया सामने

कांग्रेस की अहम बैठक में बिहार चुनाव पर मंथन, इन 6 प्वाइंट पर खास चर्चा, जानिए क्या-क्या हुई बात

VIDEO: 'सरकार खुद नहीं चाहती सदन चलें, डिस्टर्बेंस है उनका एजेंडा', आखिर क्यों भड़की प्रियंका गांधी

गोल्ड स्मग्लिंग केस: रान्या राव की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, पूछताछ में कबूलीं कई बातें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited