राहुल गांधी की PM उम्मीदवारी पर BJP ने ली चुटकी, बोली- 'टिकट टू डिजास्टर'
Rahul Gandhi: राजस्थान के मुख्यमंत्री ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत की ओर से एक इंटरव्यू में दावा किया गया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। इसके बाद भाजपा ने तंज कसा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
Rahul Gandhi: विपक्षी गठबंधन INDIA की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रधानमंत्री पद की ओर से उम्मीदवारी पर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है। भाजपा की ओर से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक कार्टून पोस्ट कार कांग्रेस के इस फैसले का मजाक उड़ाया गया है। भाजपा ने इस फैसले को टिकट टू डिजास्टर बताया है।
दरअसल, राजस्थान के मुख्यमंत्री ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत की ओर से एक इंटरव्यू में दावा किया गया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। उन्होंने 26 विपक्षी दलों के गठबंधन 'INDIA' के बारे में बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि सभी दलों ने चर्चा और विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया है।
भाजपा ने इंडिया गठबंधन का उड़ाया मजाक
अशोक गहलोत की ओर से इस दावे के बाद भाजपा ने एक्स प्लेटफार्म पर एक कार्टून पोस्ट किया। इसमें राहुल गांधी को एक विमान उड़ाते हुए दिखाया गया है। भाजपा की ओर से तस्वीर को कैप्शन भी दिया गया है। इसमें लिखा गया है कि ब्रांड न्यू (ओल्ड), हॉट एयर I.N.D.I.A योर टिकट टू डिजास्टर।
जनता के दबाव में बनाया गठबंधन
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा था कि हर चुनाव में स्थानीय कारक भूमिका निभाते थे, लेकिन देश की मौजूदा स्थिति ने सभी पार्टियों पर अत्यधिक दबाव पैदा कर दिया है। उन्होंने कहा, जनता ने ऐसा दबाव बनाया, जिसके परिणामस्वरूप सभी दलों का गठबंधन हुआ। बता दें, विपक्षी दलों के गठबंधन की दो बार बैठक हो चुकी है। तीसरी बैठक मुंबई में प्रस्तावित है, जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक के दौरान सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
बिहार के नए DGP बने विनय कुमार, राज्य सरकार ने जारी की नियुक्ति की अधिसूचना
महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, Chatbot देगा हर सवाल का जवाब; 10 भाषाओं में मिलेगी पूरी जानकारी
राहुल गांधी को लखनऊ ACJM कोर्ट ने किया तलब, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सावरकर पर की थी टिप्पणी
'एक साल में PM मोदी की ज्यादातर गारंटी पूरी की, विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा छत्तीसगढ़', IEC 2024 में बोले CM साय
महिला सशक्तीकरण और सुरक्षा का कानून है UCC, IEC 2024 में बोले-उत्तराखंड के सीएम धामी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited