महाराष्ट्र विधानसभा में चुना गया प्रोटेम स्पीकर, BJP विधायक कालिदास कोलंबकर ने ली शपथ
प्रोटेम स्पीकर के रूप में वह 288 नवनिर्वाचित विधायकों को पद की शपथ दिलाएंगे और सात दिसंबर से शुरू हो रहे 15वीं विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराएंगे।
कालिदास कोलंबकर
Kalidas Kolambkar: भारतीय जनता पार्टी के विधायक कालीदास कोलंबकर शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई गई। महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र शुरू होने से एक दिन पहले कोलंबकर ने शपथ ली। नौ बार विधायक रहे कोलंबकर को राजभवन में प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई गई। प्रोटेम स्पीकर के रूप में वह 288 नवनिर्वाचित विधायकों को पद की शपथ दिलाएंगे और सात दिसंबर से शुरू हो रहे 15वीं विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराएंगे।
विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव नौ दिसंबर को होगा, जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार विश्वास मत हासिल करेगी। फडणवीस ने गुरुवार शाम राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि भाजपा नीत महायुति गठबंधन के नेताओं एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में एक भव्य समारोह में उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए चुनाव में महायुति गठबंधन में शामिल भाजपा-शिवसेना-राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) ने 288 विधानसभा सीट में से 230 सीट जीती। राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 से 21 दिसंबर तक नागपुर में आयोजित होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ की चकाचौंध से इस्लामिक देश भी प्रभावित, खूब कर रहे सर्च, टॉप पर पाकिस्तान
त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करते समय एनसीपी नेता महेश कोठे की मौत, पानी के अंदर पड़ा दिल का दौरा
बर्खास्त ट्रेनी IAS पूजा खेडकर ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, दाखिल की अग्रिम जमानत याचिका
मुश्किल में Meta! सीईओ मार्क जुकरबर्ग को उनकी टिप्पणी के लिए संसदीय पैनल का भेजा जाएगा समन
LoC के पास बड़ा हादसा, घुसपैठ रोकने के लिए लगाई बारूदी सुरंग में रखा पैर; 6 जवान घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited