Abdullah Azam: अब्दुल्ला आजम के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ, 'शत्रु सम्पत्ति' मामले में मिली जमानत

समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के परिवार के लिए एक राहत भरी खबर है, सपा नेता के बेटे अब्दुल्ला आजम को एमपी-एमएलए कोर्ट से शत्रु सम्पत्ति के मामले में जमानत मिल गई है।

Abdullah Azam enemy property case

अब्दुल्ला आजम को शत्रु सम्पत्ति के मामले में जमानत मिली

मुख्य बातें
  • अब्दुल्ला आज़म को शत्रु सम्पत्ति के मामले में जमानत मिली
  • अब अब्दुल्लाह आजम जेल से बाहर आ जायेंगे
  • पिता आजम खान अभी सीतापुर जेल में ही रहेंगे

उत्तर प्रदेश के रामपुर में समाजवादी पार्टी नेता आजम खान की कभी तूती बोलती थी पर हालात पिछले कुछ सालों से उनके लिए खराब चल रहे हैं बता दें कि आजम परिवार के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है, समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को शत्रु सम्पत्ति के मामले में जमानत मिल गई है।

अब्दुल्ला आजम अब जेल बाहर आएंगे, अब्दुल्ला आज़म खान को जमानत मिली हैं बता दें कि अब्दुल्ला आजम को शत्रु सम्पत्ति के मामले में ये बेल मिली है।शत्रु सम्पत्ति के अभिलेखों को लेकर 2020 में दर्ज हुआ था मुक़दमा, 2023 में चार्जशीट फाइल हुई थी।

बता दें कि अक्टूबर 2024 से कस्टडी में थे आजम खान और अब्दुल्ला आजम, जेल में बन्द आजम खान अब्दुल्ला आजम और जौहर ट्रस्ट के अन्य सदस्य भी आरोपी हैं।

ये भी पढ़ें- आजम खान और उनके बेटे को मिली 'सुप्रीम' राहत; मशीन चोरी मामले में मिली जमानत

शत्रु सम्पत्ति के मामले में भी जमानत

करीब डेढ़ साल से हरदोई जेल में हैं बन्द अब्दुल्ला आजम पर दर्ज सभी मुक़दमो में जमानत हो चुकी है वहीं अब MP MLA कोर्ट से शत्रु सम्पत्ति के मामले में भी जमानत मिल गई है अब अब्दुल्लाह आजम जेल से बाहर आ जायेंगे हालांकि उनके पिता आजम खान अभी सीतापुर जेल में ही रहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited