Ankita Bhandari Case: 'एक रात उसने मुझे अपने साथ सोने का दिया था ऑफर', आरोपी पुलकित को लेकर महिला ने किया बड़ा खुलासा
Ankita Bhandari murder: उत्तराखंड में भाजपा से निष्कासित नेता के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट के एक अन्य कर्मचारी पर नए आरोप लगे हैं।
- अंकिता भंडारी मामले में लगातार हो रहे हैं नए -नए खुलासे
- अब रिजॉर्ट में काम कर चुकी एक महिला ने आरोपी और रिजॉर्ट मालिक पुलकित पर लगाए गंभीर आरोप
- महिला का दावा- पुलकित आर्या ने उसके साथ भी की थी बदतमीजी
Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी मामले में एक और खुलासा हुआ है। उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऋषिकेश स्थित पुलकित आर्य के जिस रिसॉर्ट में अंकिता भंडारी काम करती थी वहां काम कर चुकी एक अन्य महिला ने दावा किया कि वह भी यहां काम करने के दौरान असहज थीं। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का नाम लेते हुए रिसॉर्ट की पूर्व कर्मचारी ने कहा कि लड़कियों के साथ बुरा व्यवहार किया गया और यहां गंदे काम होते थे।
अंकिता की कर दी थी हत्याआरोप 19 वर्षीय अंकिता भंडारी से संबंधित हैं, जो आर्य के रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थी और कथित तौर पर पुलकित आर्य (Pulkit Arya), रिसॉर्ट मैनेजर सौरभ भास्कर और एक अन्य आरोपी अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता द्वारा उसकी हत्या कर दी गई। गिरफ्तार होने के बाद तीनों आरोपियों ने अधिकारियों के सामने कबूल किया कि उन्होंने विवाद के बाद अंकिता को पास की नहर में धकेल दिया था जिसके बाद अंकिता की मौत हो गई थई।
संबंधित खबरें
साक्ष्य और रिपोर्टों बताते हैं कि अंकिता (Ankita Murder Case) पर पुलकित आर्य द्वारा रिसॉर्ट में ग्राहकों को विशेष सेवाएं प्रदान करने के लिए दबाव डाला गया था और उसने बार-बार ऐसी गतिविधियों को करने से इनकार कर दिया था। पुलकित आर्य निष्कासित भाजपा नेता विनोद आर्य (Vinod Arya) का बेटा है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, पुलकित आर्य के रिसॉर्ट की एक पूर्व महिला कर्मचारी ने रिसॉर्ट के बारे में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं।
सनसनीखेज आरोपदिव्या (नाम बदला हुआ) ने बताया कि उन्होंने मई से जून 2022 के बीच रिसॉर्ट के 'फ्रंट डेस्क' पर काम किया। दिव्या ने कहा कि लड़की के साथ परिसर में दुर्व्यवहार किया गया। दिव्या ने कहा, 'पुलकित आर्य ने मुझे गालियां दीं, बहुत बुरे अपशब्द कहे।' उसने कहा कि हत्या के मामले में एक अन्य आरोपी अंकित गुप्ता 'लड़कियों' को रिसॉर्ट में लाता था और स्टाफ सदस्यों से चेक-इन और चेक-आउट का विवरण दर्ज नहीं करने के लिए कहा जाता था। दिव्या ने कहा, 'पुलकित आर्य ने एक बार अंकित को रात में मुझे अपने कमरे में भेजने के लिए कहा था। वह चाहते थे कि मैं अपने पति को छोड़कर उनके कमरे में जाऊं।'
ग्रामीणों की मांगइसके अलावा स्थानीय निवासियों ने भी पुलकित आर्या तथा स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि पटवारी तथा प्रशासन के लोग पुलकित के साथ मिले हुए थे और वह नियमों को ताक पर रखकर उल्टे ग्रामीणों को धमकी देता था। एक बार एक छोटे से विवाद की वजह से पुलकित ने एक ग्रामीणको जेल भिजवा दिया था। अब ग्रामीण लगातार मांग कर रहे हैं कि यह रिजॉर्ट यहां से बंद होना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
धनखड़ को पद से हटाने के प्रस्ताव पर राज्यसभा में भारी हंगामा, नड्डा-रिजीजू ने पूछा, सोनिया-सोरोस का क्या है संबंध?
कौन है जॉर्ज सोरोस, जिसका नाम लेकर कांग्रेस को घेर रही है BJP
दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने उनकी माग को दी मंजूरी
मथुरा की शाही मस्जिद कमेटी ने 'उपासना स्थल अधिनियम, 1991' का किया समर्थन; सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका
अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस का एक्शन, पत्नी निकिता समेत चार के खिलाफ FIR दर्ज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited