कामकाजी महिलाओं की होगी बल्ले-बल्ले! वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने जा रहा यह राज्य, CM ने खुद दी जानकारी
Work From Home in Hyderabad: हैदराबाद की कामकाजी महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा मिलने जा रही है। चंद्रबाबू नायूड सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। सरकार इस सविधा को राज्य में बडे़ स्तर पर लागू करेगी। यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दी है।

आंध्र प्रदेश में महिलाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम होगा लागू।
Work From Home in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश की कामकाजी महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। इस राज्य में महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा मिलने जा रही है। चंद्रबाबू नायूड सरकार इस सविधा को राज्य में बडे़ स्तर पर लागू करने की योजना पर काम कर रही है। यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दी है। X पर अपने एक पोस्ट में नायडू ने कहा कि 'आंध्र प्रदेश अपने यहां वर्क फ्राम होम खासकर महिलाओं के लिए बड़े स्तर पर लागू करने की योजना बना रहा है।'
इससे सकरात्मक कामकाजी माहौल बनेगा-नायडू
नायडू ने अपने पोस्ट में कहा, 'इंटरनेशनल डे ऑफ वूमेन एंड गर्ल्ड इन साइंस के मौके पर मैं STEM में काम करने वाली सभी महिलाओं एवं लड़कियों को शुभकामनाएं देता हूं। आज हम इनकी उपलब्धियों का जश्न मना रहे हैं। इन क्षेत्रों में आगे बढ़ने के मौका देने के लिए इन्हें हम समान अवसर और पूरी सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि कोविड-19 महामारी के समय कामकाज का पूरा तरीका बदल गया। तकनीक ने हमें वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी। रिमोट वर्क, को-वर्किंग स्पेस और नेबरहुड वर्कस्पेस जैसी सविधाएं कारोबार को नई ऊंचाई दे सकती हैं। इससे कर्मचारियों के बीच सकरात्मक कामकाजी माहौल बनेगा।'
'कामकाज और जीवन में बेहतर संतुलन स्थापित होगा'
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की पहल से कामकाज और जीवन में बेहतर संतुलन स्थापित होगा। इसे देखते हुए हम आंध्र प्रदेश में इसे लागू करने की योजना बना रहे हैं। सीएम ने कहा कि इस दिशा में आंध्र प्रदेश आईटी एंड जीसीसी पॉलिसी 4.0 एक गेम चेंजिंग पहल है। हम डेवलपर्स को हर शहर, कस्बे, मंडल में आईटी कार्यालय बनाने के लिए प्रोत्साहन दे रहे हैं और जमीनी स्तर पर रोजगार पैदा करने के लिए आईटी/जीसीसी फर्मों का समर्थन कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

संघ ने बांग्लादेश में हो रहे नरसंहार पर जताई चिंता, कहा- विश्व समाज पड़ोसी देश के अल्पसंख्यकों के साथ हो खड़ा

'PM मोदी कब आएंगे मणिपुर', SC जजों के दौरे के बीच कांग्रेस ने उठाया सवाल; कहा- सैकड़ों लोगों की हो चुकी है मौत

'परिसीमन से लोकसभा और राज्यसभा में किसी राज्य का कम न हों प्रतिनिधित्व', जगन मोहन की PM मोदी से अपील

भारत ने बनाया दबाव, तो श्रीलंका ने 11 भारतीय मछुआरों को किया रिहा; जानें कैसे हुई वतन वापसी

दुनिया की 26% आबादी के पास पीने के लिए साफ पानी नहीं, जल प्रबंधन पर आखें खोलती है UNESCO की रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited