'हमारी सरकार बना दो, पैसे की लूट करने वाले लुटेरों को उलटा लटकाकर सीधा कर देंगे', झारखंड में JMM-कांग्रेस पर शाह का तीखा प्रहार
Amit Shah rally in Dhanbad: गृह मंत्री अमित शाह ने रैली में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस दोनों पर जमकर हमला बोला। राज्य में नकदी की हुई बरामदगी का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि इतनी बड़ी रकम बरामद हुई कि नोट गिनने वाली मशीनें गरम हो गईं। 350 करोड़ रुपए की लूट हुई। ये पैसा झरिया और झारखंड के लोगों का है।
धनबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते गृह मंत्री अमित शाह।
Amit Shah rally in Dhanbad: झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव-प्रचार जोरों पर है। राज्य में दूसरे चरण के लिए राजनीतिक गहमागहमी तेज है और नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां हो रही हैं। मतदाताओं को लुभाने के लिए नेता एक दूसरे पर तीखे जुबानी हमले कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने धनबाद में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस रैली में शाह ने झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस दोनों पर जमकर हमला बोला। राज्य में नकदी की हुई बरामदगी का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि इतनी बड़ी रकम बरामद हुई कि नोट गिनने वाली मशीनें गरम हो गईं। 350 करोड़ रुपए की लूट हुई। ये पैसा झरिया और झारखंड के लोगों का है। लूटने वाले सोचते हैं कि इनका कोई कुछ बिगाड़ नहीं पाएग। शाह ने कहा, 'आप भाजपा की सरकार बना दो, पैसे की लूट करने वाले लुटेरों को उलटा लटकाकर सीधा कर देंगे।'
मुस्लिमों को आरक्षण नहीं देने देंगे-शाह
शाह ने झरिया की रैली में कहा- 'आपका एक वोट यह तय करेगा कि झारखंड की किस्मत कैसी होगी, क्या महिलाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘लखपति’ बनेंगी। हेमंत बाबू घुसपैठियों का स्वागत करते हैं, हम झारखंड में भाजपा के सत्ता में आने पर उन्हें खदेड़ देंगे। झारखंड में भाजपा के सत्ता में आने पर कोयले की तस्करी रोकेंगे। मुस्लिमों को आरक्षण नहीं देने देंगे जैसे कि कांग्रेस की योजना है। मोदी की गारंटी ‘पत्थर की लकीर’ है, अगर भाजपा झारखंड में सत्ता में आयी तो महिलाओं की संपत्ति का पंजीकरण एक रुपये में होगा।'
यह भी पढ़ें- पोस्टर वार: 'अखिलेश जी का फियर है, बीजेपी का अंत नियर है...' यूपी उपचुनाव के लिए सपा ने लगवाए पोस्टर
बुधवार को 43 सीटों पर वोटिंग
झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान बुधवार को होगा। पहले चरण में विधानसभा की 81 सीटों में से 43 सीटों पर वोटिंग होगी। इसके लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां कर ली हैं। पहले चरण में कुल 2.60 करोड़ मतदाताओं में से 1.37 करोड़ मतदाता मतदान के लिए पात्र हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि पहले चरण की 43 सीट पर कुल 683 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 609 पुरुष, 73 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं। पहले चरण में जिन 43 सीट पर मतदान होना है उनमें से 20 सीट अनुसूचित जनजाति और छह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। पहले चरण के मतदान के लिए कुल 15,344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 12,716 बूथ ग्रामीण इलाकों में और 2,628 बूथ शहरी इलाकों में स्थित हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
महाराष्ट्र विधानसभा में चुना गया प्रोटेम स्पीकर, BJP विधायक कालिदास कोलंबकर ने ली शपथ
'हैरान हूं! मैं तो 3 मिनट ही रुका था...' राज्यसभा में सीट के नीचे नोट मिलने पर बोले अभिषेक मनु सिंघवी
BPSC के छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, नॉर्मलाइजेशन का कर रहे थे विरोध
क्या है स्पेस डॉकिंग सिस्टम? जिसके के लिए रॉकेट तैयार कर रहा ISRO, इंडियन स्पेस स्टेशन बनाने में कैसे करेगा मदद
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के नीचे कैश बरामद, उच्च सदन में भारी हंगामा, उप राष्ट्रपति ने कहा-जांच के बाद होगी कार्रवाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited