Akhilesh Yadav Bulldozer Politics: उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की सियासस लगातार गर्माती जा रही है। एक तरफ जहां सीएम योगी कड़क अंदाज में अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर नीति को आगे बढ़ा रहे हैं, वहीं समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव सहित पूरा विपक्ष इसका विरोध करते हुए सवाल उठा रहा है। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया जहां अदालत ने बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल भी उठाए। इसी बीच अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि 2027 के बाद सारे बुलडोजर गोरखपुर की तरफ मोड़ दिए जाएंगे।
योगी बोले, बुलडोजर चलाना हर किसी के बस की बात नहीं
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ मोड़ने संबंधी अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए आज कहा कि बुलडोजर पर हर व्यक्ति के हाथ नहीं फिट हो सकते और दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने पस्त हो जाएंगे। आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव और उनके चाचा व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव की 'भेड़िये' से तुलना करते हुए आरोप लगाया कि वर्ष 2017 से पहले सरकारी नौकरी के नाम पर 'चाचा और भतीजा' वसूली करते थे।
उन्होंने कहा कि जिस तरह इस समय कुछ आदमखोर भेड़िये अलग—अलग जनपदों में उत्पात मचा रहे हैं, कमोबेश यही स्थिति वर्ष 2017 से पहले प्रदेश की थी और ये लोग उस समय तबाही मचाये हुए थे। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा भर्ती प्रक्रिया के तहत नियुक्त 1334 अवर अभियंताओं, संगणकों तथा फोरमैन कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान के लिए उन्हें आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, बुलडोजर पर हर व्यक्ति के हाथ नहीं फिट हो सकते। इसके लिये दिल और दिमाग दोनों चाहिये। बुलडोजर जैसी क्षमता और दृढ़ प्रतिज्ञा जिसमें हो, वो ही बुलडोजर चला सकता है। दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने वैसे ही पस्त हो जाएंगे।
सीएम योगी पर अखिलेश का निशाना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि जब उनकी पार्टी 2027 में सरकार बनाएगी, तो राज्य के सभी बुलडोजर गोरखपुर की ओर मोड़ दिए जाएंगे। यादव ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सफाया हो जाएगा और इसके चुनाव नतीजों से देश की राजनीति प्रभावित होगी। अखिलेश ने कहा, भाजपा सरकार में निर्दोष लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है। किसान परेशान है, युवाओं का भविष्य अंधकारमय है और समाज का हर वर्ग परेशान और दुखी है।
कहा- जनता सपा सरकार चाहती है
अखिलेश यादव मंगलवार को लखनऊ में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता सपा सरकार चाहती है। लोग भाजपा सरकार को हटाने और 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए दृढ़ हैं। राज्य के लोग सपा शासन के दौरान हुए विकास से अवगत हैं। जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है तब से प्रदेश हर स्तर पर पिछड़ता जा रहा है। विकास पूरी तरह से ठप है। लोग महंगाई और भ्रष्टाचार से त्रस्त हैं।
पीडीए एक बड़ी ताकत साबित हुई
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की राजनीति को बेअसर करने में पीडीए एक बड़ी ताकत साबित हुई है। संविधान और आरक्षण के मुद्दे को और धार देनी होगी। सामाजिक न्याय के लिए जातीय जनगणना जरूरी है। समाजवादी पार्टी इन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का राजनीतिक चरित्र विकास विरोधी है। उन्होंने कहा कि बीते सात सालों में बीजेपी ने विकास के नाम पर कोई काम नहीं किया है और न ही बीजेपी नेतृत्व के पास विकास का कोई विज़न है।
भाजपा के मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे
अखिलेश यादव ने कहा कि जनता को समाजवादी पार्टी पर भरोसा है। भाजपा का एजेंडा समाज में नफरत फैलाकर और सामाजिक सौहार्द बिगाड़कर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करना है। समाजवादी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता भाजपा के इन मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देगा। लोगों को यह एहसास हो रहा है कि समाजवादी सरकार बनने पर ही उन्हें सारी समस्याओं से निजात मिल सकेगी।