ताजा खबर, 4 जुलाई 2025 :दलाई लामा के उत्तराधिकारी वाले रिजिजू के बयान पर बौखलाया चीन, बिहार में नए समीकरण की आहट!
ताजा खबर (Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 4 जुलाई 2025 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 4 जुलाई (शुक्रवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...

ताजा खबर, 4 जुलाई 2025 :दलाई लामा के उत्तराधिकारी वाले रिजिजू के बयान पर बौखलाया चीन, बिहार में नए समीकरण की आहट!
Taza Khabar (ताजा खबर) Breaking News Today : आज की ताजा खबर (Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ लाइव 4 जुलाई 2025 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी घाना की अपनी दो दिवसीय यात्रा संपन्न करने के बाद शुक्रवार को त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंच गए हैं। त्रिनिदाद और टोबैगो में प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के साथ वार्ता करेंगे तथा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे। उनकी यात्रा दोनों देशों के बीच गहरे और ऐतिहासिक संबंधों को नयी गति प्रदान करेगी।
रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों के समर्थन से अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 4,500 अरब डॉलर के कर छूट और व्यय कटौती विधेयक को बृहस्पतिवार को पारित कर दिया। इसी के साथ, इस विधेयक को अमेरिकी संसद के दोनों सदनों की मंजूरी मिल गई और इसे अब राष्ट्रपति ट्रंप के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा। यह विधेयक 214 के मुकाबले 218 मतों से पारित किया गया। इस विधेयक का विरोध करने के लिए रिपब्लिकन के दो सदस्य डेमोक्रेट पार्टी के साथ हो गए जो इसका पहले से विरोध कर रह थे।
डेमोक्रेटिक पार्टी नेता एवं न्यूयॉर्क से सदस्य हकीम जेफ्रीस ने विधेयक के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ भाषण देकर आठ घंटे से अधिक समय तक सदन में मतदान में देरी कराई।
रूस दुनिया का पहला मुल्क बन गया है जिसने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता दी है। अभी तक किसी देश ने तालिबानी सरकार को मान्यता नहीं दी है। आगे पढ़ें देश-दुनिया की खबरों के ताजा अपडेट्स...
'वास्तव में हम PAK से नहीं चीन से लड़ रहे
उप सेना प्रमुख के इस बयान पर कि चीन ने भारत के प्रतिष्ठानों पर लाइव डाटा साझा किया और तुर्किये ने पाकिस्तान को ड्रोन प्रदान किए, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, 'सेना उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने सार्वजनिक रूप से वही बात कही है जो 'ऑपरेशन सिंदूर' के अंत के बाद से आमतौर पर मानी जा रही थी। 'ऑपरेशन सिंदूर' का अचानक अंत हुआ था, जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप ने हस्तक्षेप किया।सैफ अली खान को झटका!
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने सैफ अली खान को झटका देते हुए उनकी 15,000 करोड़ रुपये की पैतृक संपत्ति को 'शत्रु संपत्ति' के रूप में चिह्नित करने के सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली अभिनेता की लंबे समय से चली आ रही याचिका को खारिज कर दिया है। अभिनेता सैफ अली खान सहित उनकी मां शर्मिला टैगोर और पटौदी परिवार को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट से झटका लगा है।दलाई लामा के उत्तराधिकारी वाले रिजिजू के बयान पर बौखलाया चीन
केंद्रीय मंत्री ने इस मुद्दे पर चीन के बयान के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा, ‘मैं चीन के बयान पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता। मैं एक श्रद्धालु के तौर पर बोल रहा हूं, मुझे दलाई लामा के प्रति आस्था है, दलाई लामा को मानने वाले लोग चाहते हैं कि वह अपने उत्तराधिकारी का निर्णय करें।’मथुरा में 'शाही ईदगाह' की जगह 'विवादित ढांचा' शब्द के इस्तेमाल की मांग हाई कोर्ट ने की खारिज
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मथुरा में 'शाही ईदगाह' की जगह 'विवादित ढांचा' शब्द के इस्तेमाल के लिए निर्देश जारी करने की मांग वाली याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी।Aaj Ki Taaza Khabar LIVE : 4 July 2025 | PM Modi । CM Yogi। Kanwar Yatra। Bihar Election। Hindi News
भारतीय वायुसेना ने अरुणाचल जिले में दो बमों को किया निष्क्रिय
भारतीय वायुसेना की एक टीम ने अरुणाचल प्रदेश में कामले जिले के रिग्यू गांव में दो बमों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ये बम 26 मई को भारतीय वायुसेना के डोलम फायरिंग रेंज से कुछ किलोमीटर की दूरी पर पड़े मिले थे। डोलुंगमुख उप-मंडल अधिकारी नबाम तरंग ने बताया कि प्रशासन ने जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है तथा संबंधित रक्षा अधिकारियों को सतर्क कर दिया है।शाही ईदगाह मामले में हिंदू पक्ष को झटका, मस्जिद को विवादित ढांचा घोषित करने की मांग वाली याचिका खारिज
Krishna Janmabhoomi-Shahi Eidgah dispute | Allahabad High Court dismisses a plea that sought to declare Shahi Eidgah Mosque as a "disputed structure".
— ANI (@ANI) July 4, 2025
ट्रंप के ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' नारे पर अमेरिकियों की राय बंटी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक दशक पहले ट्रंप टावर में सुनहरे एस्केलेटर से नीचे उतरते समय दिए गए 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' (एमएजीए) नारे ने अमेरिकी राजनीति में एक गहरी छाप छोड़ी है। इस नारे के 10 वर्ष पूरे होने पर एक ताजा अध्ययन में पता चला है कि इस मुद्दे पर अमेरिकियों की राय एक नहीं है। हालांकि अमेरिका की राजनीति में अपना खासा असर रखने वाले इस नारे ने रिपब्लिकन पार्टी को एक नयी सोच दी। अब तो यह नारा हैट, टी शर्ट एवं स्टीकर से लेकर कई जगह एक आकर्षक ब्रांड के रूप में नजर आता है।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE, Chardham News: आज शाम दो घंटे बन्द रहेगा बद्रीनाथ हाइवे
कर्णप्रयाग के समीप उमट्टा में पहाड़ी से आये मलवे को हटाने और क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन का कार्य किये जाने को लेकर बद्रीनाथ मार्ग आज शाम में दो घंटे के लिए बंद रहेगा। आज शाम 4:30 से 6:30 बजे तक बड़े व छोटे वाहनो के लिए बंद रहेगा बद्रीनाथ हाइवे।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE, Patna News: पटना में अपने घर में महिला मृत मिली, पुलिस जांच में जुटी
पटना के किदवईपुरी इलाके में 34 वर्षीय एक महिला अपने घर में मृत मिली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मृतका की पहचान पेशे से चिकित्सक अभिजीत सिन्हा की पत्नी सृष्टि श्रेया (34) के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक (पटना सेंट्रल) दीक्षा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’’Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE, Nipah Virus News: निपाह के दो संदिग्ध मामलों के बाद तीन जिलों में अलर्ट जारी
केरल में दो लोगों में निपाह वायरस संक्रमण के संभावित लक्षण दिखाई देने के बाद इस बीमारी के फिर से फैलने की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने शुक्रवार को तीन उत्तरी जिलों में अलर्ट जारी किया। अधिकारियों ने बताया कि कोझिकोड, मलप्पुरम और पलक्कड़ जिलों में अलर्ट जारी किए गए हैं। कोझिकोड और मलप्पुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों में नियमित जांच के दौरान मलप्पुरम और पलक्कड़ जिलों के संदिग्ध मामलों की पहचान हुई।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE, Rajasthan News: जैसलमेर में निजी बस की टक्कर से चरवाहे व 25 भेड़ों की मौत
राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक निजी बस ने भेड़ों के एक रेवड़ (समूह) को कुचल दिया जिससे चरवाहे तथा 25 भेड़ों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक एएसआई मुकेश बीरा ने बताया कि यह हादसा जैसलमेर-बाड़मेर राजमार्ग बृहस्पतिवार रात उस समय हुआ जब निजी यात्री बस बाड़मेर से जैसलमेर आ रही थी। उन्होंने बताया कि छोड़ गांव का निवासी बसीर खान 35 भेड़ों के साथ लौट रहा था तभी बस ने उसे तथा उसके रेवड़ को टक्कर मार दी। बीरा ने बताया कि चालक वाहन लेकर फरार हो गया और सूचना मिलने पर पुलिस व अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE, Rain News: उत्तराखंड से गुजरात तक बारिश से हाहाकार
देश के कई राज्यों में मानसून के दस्तक देते ही भारी बारिश ने मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। गुजरात, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में भारी बारिश के कारण आई आपदा ने जमकर तबाही मचाई है। इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गुजरात, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों से बात की। शाह ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के मद्देनजर गुजरात, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों से बात की। जरूरतमंद लोगों के लिए इन राज्यों में एनडीआरएफ की पर्याप्त टीमें तैनात की गई हैं और जरूरत पड़ने पर और टीमें भेजी जा सकती हैं। केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है।"Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE, Jharkhand News: झारखंड के पलामू में फोर लेन कन्स्ट्रक्शन साइट पर अपराधियों ने की फायरिंग
झारखंड के पलामू में एनएच 39 पर फोरलेन रोड कन्स्ट्रक्शन साइट पर शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने हमला किया है। उन्होंने साइट पर कई राउंड फायरिंग की है। एक मजदूर पीठ में गोली लगने से घायल हुआ है। घायल का नाम विक्रम सिंह है और पलामू के सतबरवा थाना अंतर्गत रजडेरवा गांव का निवासी है। उसे इलाज के लिए पलामू में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। बताया गया कि बाइक पर सवार होकर आए अपराधी पलामू के सदर थानाक्षेत्र के सिंगरा स्थित कन्स्ट्रक्शन कैंप के पास सुबह 5:30 बजे पहुंचे और टेंट में सो रहे मजदूरों को लक्ष्य कर फायरिंग की। फायरिंग की आवाज से कैंप में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई। घटना की सूचना पाकर कंपनी के अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया है।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE, Gujarat News: वडोदरा के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
गुजरात के वडोदरा में एक और स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस बार हरनी इलाके में एयरफोर्स स्टेशन इलाके के पास स्थित सिग्नस स्कूल को निशाना बनाया गया है। शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने सिग्नस स्कूल में बम विस्फोट की धमकी दी। इससे वहां हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी तुरंत हरकत में आई और छात्रों को बाहर निकालते हुए स्कूल को खाली कराया गया।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE, Pakistan News: पाकिस्तान के कराची में जून में लगातार आए भूकंपों के कारण लोगों में घबराहट
पाकिस्तान में सिंध प्रांत स्थित कराची शहर के निवासी जून में आए मध्यम से कम तीव्रता वाले करीब 60 भूकंप के सदमे से अभी तक उबर नहीं पाए हैं और उनमें भूकंपों को लेकर डर एवं चिंता बनी हुई हैं। कराची के महापौर मुर्तजा वहाब ने कहा कि दो से 22 जून के बीच आए लगातार भूकंपों के कारण लोगों में अब भी घबराहट है और उन्हें इस बात का डर है कि भूकंप उनकी जिंदगी तबाह कर सकता है। पाकिस्तान मौसम विभाग ने पुष्टि की है कि कम तीव्रता वाले अधिकतर भूकंप में से 33 भूकंप मलीर के नजदीकी इलाकों में आए। इसके अलावा कायदाबाद, लांधी, गदप, डीएचए सिटी एवं डीएचए कराची और कोरंगी में भी भूकंप आए। इन क्षेत्रों में दो जून को कम से कम 10 भूकंप आए और उसके अगले दिन भूकंप के एक दर्जन झटके महसूस किए गए। इसके अलावा 22 जून को आखिरी छह भूकंप आए जिनमें से चार की तीव्रता तीन से अधिक थी।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE, Sports News: गुकेश ने कार्लसन को हराया
विश्व चैम्पियन डी गुकेश ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन पर एक और शानदार जीत दर्ज करके सुपर युनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट के छह दौर के बाद एकल बढत बना ली। गुकेश की यह टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत है और अब उनके 12 में से दस अंक हो गए हैं। रैपिड वर्ग में तीन दौर बाकी है और गुकेश को पोलैंड के डुडा जान क्रिस्टोफ पर दो अंक की बढत है । अमेरिका के वेसली सो सात अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि कार्लसन, नीदरलैंड के अनीश गिरी और स्थानीय खिलाड़ी इवान सारिच उनसे एक अंक पीछे हैं।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE, Mumbai News: पुलिस ने ठाणे जिले में 72 बरामद किए मोबाइल मालिकों को लौटाए
महाराष्ट्र में ठाणे जिले की कल्याण क्षेत्र पुलिस ने बरामद किए 72 मोबाइल फोन उनके सही मालिकों को लौटा दिए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल फोन या तो चोरी हो गए थे या खोए हुए थे। पुलिस उपायुक्त (क्षेत्र-तीन) अतुल झेंडे ने 11.18 लाख रुपये समेकित मूल्य के 72 मोबाइल फोन एक कार्यक्रम में उनके मालिकों को सौंप दिए। पुलिस विभाग द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि, बरामद किए गए सभी मोबाइल फोन के चोरी होने या गुम होने की रपट खड़कपाड़ा पुलिस थाने महात्मा फुले पुलिस थाने, बाजारपेठ पुलिस थाने और कोलसेवाड़ी पुलिस थानों में दर्ज की गई थी।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE, Raja Raghuvanshi Case: मेघालय की अदालत ने तीन आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ाई
मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले की एक अदालत ने इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में तीन आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी है।आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी को बृहस्पतिवार को शिलांग जिला जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत के सामने पेश किया गया। तीनों शिलांग की जिला जेल में बंद हैं। लोक अभियोजक तुषार चंदा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी है।’’ चौहान, राजपूत और कुर्मी मध्यप्रदेश के निवासी हैं।
Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE, Amarnath Yatra: 6,400 तीर्थयात्रियों का जत्था जम्मू आधार शिविर से कश्मीर रवाना
दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर जाने के लिए 6,400 से अधिक तीर्थयात्रियों का तीसरा जत्था शुक्रवार को दो अलग-अलग काफिलों में जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल से 38 दिवसीय वार्षिक यात्रा शुरू होने के बाद से लगभग 14,000 तीर्थयात्री 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके है। उन्होंने बताया कि 4,723 पुरुषों, 1,071 महिलाओं, 37 बच्चों और 580 साधुओं एवं साध्वियों समेत 6,411 तीर्थयात्रियों का तीसरा जत्था 291 वाहनों में रवाना हुए। यह जत्था केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सुरक्षा में भगवती नगर यात्री निवास से दो समूहों में बृहस्पतिवार देर रात सवा तीन बजे और शुक्रवार तड़के चार बजे बालटाल और पहलगाम रवाना हुआ।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE, Agra News: आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा। आगे चल रहे ट्रक में घुसी तेज रफ्तार बस। हादसे में बस चालक की मौके पर मौत। बस में बैठी आधा दर्जन सवारियां घायल। बस में सवार थे 30 यात्री। फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे का पर यह हादसा हुआ है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE, Delhi NCR News:दिल्ली-एनसीआर में उमस से लोग परेशान
मौसम विभाग के मुताबिक, 4 जुलाई से लेकर 10 जुलाई तक क्षेत्र में बादलों की आवाजाही और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इससे एक तरफ जहां अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी, वहीं बढ़ती उमस लोगों को परेशान भी कर सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 5 जुलाई को कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की आशंका है। इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दिन सुबह के समय गरज के साथ बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है। तापमान 36 डिग्री सेल्सियस अधिकतम और 27 डिग्री न्यूनतम रहने की संभावना है।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE, World News: इंडोनेशिया में बाली के पास नौका डूबने के बाद लापता हुए 30 लोगों की तलाश जारी
इंडोनेशियाई प्राधिकारियों ने पर्यटक द्वीप बाली के निकट एक नौका डूबने के बाद लापता हुए 30 लोगों की तलाश के लिए शुक्रवार को अपना खोज अभियान तेज कर दिया। ‘केएमपी टुनु प्रतामा जया’ नौका बुधवार देर रात पूर्वी जावा के केतापांग बंदरगाह से रवाना होने के लगभग आधे घंटे बाद डूब गई। यह नौका बाली के गिलिमनुक बंदरगाह जा रही थी। राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी के संचालन उप प्रमुख रिबुत एको सुयात्नो ने बताया कि दृश्यता संबंधी समस्याओं के कारण खोज एवं बचाव अभियान बृहस्पतिवार शाम को रोक दिया गया था तथा शुक्रवार सुबह पुलिस और सैनिकों सहित 160 से अधिक बचावकर्मियों की मदद से इसे पुनः शुरू किया गया।सुयात्नो ने बताया कि तीन हेलीकॉप्टर, एक ड्रोन और करीब 20 पोत की सहायता से बचाव अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को बाली जलडमरूमध्य के आस-पास ऊंची लहरें उठने और तूफान आने की संभावना है जिसके कारण छोटी नौकाओं के स्थान पर कम से कम तीन नौसेना पोत को तैनात किया जा रहा है।
Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE, Noida News: गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 12 अपराधियों को गिरफ्तार किया
गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने जिले में अपराधियों के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगहों से 12 लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बादलपुर, फेज-दो, बिसरख, फेस-तीन, सेक्टर 24, दादरी, कासना थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को रातभर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा, ‘‘गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान धर्मेंद्र, सचिन, दीपक कुमार, आदर्श राजा, सैफ खान, लक्ष्मण, इकरार, अकरम, फरमान, सुनील कुमार, प्रवीण और नीरज के रूप में हुई है।’’Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE, Gujarat News: गुजरात की सूरत महानगरपालिका ने शहर के अपशिष्ट जल को राजस्व का जरिया बनाया
गुजरात की सूरत महानगरपालिका (एसएमसी) ने शहर से निकलने वाले अपशिष्ट जल को राजस्व बढ़ाने के एक संसाधन में बदल दिया और इसका शोधन कर स्थानीय उद्योगों को की गई बिक्री के जरिए 140 करोड़ रुपये अर्जित किए। हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मानेसर में आयोजित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्थानीय नगर निकायों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन में बृहस्पतिवार को सूरत महानगरपालिका की आयुक्त शालिनी अग्रवाल ने इस उल्लेखनीय सफलता की कहानी साझा की। इस पहल ने न सिर्फ पानी के पुन: उपयोग की समस्या को सुलझाया है बल्कि नगर निकाय के लिए आय का एक महत्वपूर्ण स्रोत भी तैयार किया है। एसएमसी की आयुक्त ने इस बात पर प्रकाश डाला कि दुनिया में ‘डायमंड सिटी’ के नाम से मशहूर सूरत में बड़ी संख्या में कपड़ा और सौर पैनल निर्माण इकाइयां एवं उद्योग हैं जिन्हें प्रतिदिन भारी मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE, Vivekananda Death Anniversary: प्रधानमंत्री मोदी ने विवेकानंद की पुण्यतिथि पर उन्हें दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दार्शनिक एवं विचारक स्वामी विवेकानंद की 123वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं स्वामी विवेकानंद जी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं। उनके विचार और उनका दृष्टिकोण हमारे समाज के लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने हमारे इतिहास और सांस्कृतिक विरासत को लेकर गर्व एवं आत्मविश्वास की भावना जगाई। उन्होंने सेवा और करुणा के मार्ग पर चलने पर भी जोर दिया।’’ रामकृष्ण मिशन के संस्थापक, आध्यात्मिक नेता, दार्शनिक एवं विचारक स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था और चार जुलाई 1902 को उनका निधन हो गया था।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE, Amit Shah News: अमित शाह का पुणे दौरा
गुरुवार रात पुणे पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को चार कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वह पुणे के पास खड़कवासला स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में 'श्रीमंत थोरले बाजीराव पेशवा' की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। बता दें, 13.5 फुट ऊंची, 4,000 किलोग्राम वजन की ये कांस्य प्रतिमा श्रीमंत थोरले बाजीराव पेशवा प्रतिष्ठान द्वारा एनडीए को दान की गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल समेत अन्य लोग इस समारोह में शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री शाह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए), खड़कवासला के प्रशिक्षुओं से बातचीत करेंगे। बाद में वह कोंढवा में जयराज खेल एवं सम्मेलन केंद्र का उद्घाटन करेंगे। वह खादी मशीन चौक स्थित बालासाहेब देवड़ा अस्पताल का दौरा भी करेंगे। इसके बाद वडाचीवाड़ी में हेल्थ सिटी की आधारशिला रखेंगे और बाद में अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना होंगे।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE, North Korea News: उत्तर कोरियाई नागरिक कड़ी सुरक्षा वाली सीमा को पार कर दक्षिण कोरिया पहुंचा
उत्तर कोरिया का एक अज्ञात नागरिक कड़ी सुरक्षा वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर दक्षिण कोरिया में दाखिल हो गया जिसे बाद में सुरक्षा बलों ने हिरासत में ले लिया। दक्षिण कोरिया की सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने बताया कि सेना ने बृहस्पतिवार रात सैन्य सीमा रेखा के मध्य-पश्चिमी हिस्से के पास एक व्यक्ति को देखा और उसका पीछा किया। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE, PM Modi News: त्रिनिदाद एवं टोबैगो में भारतीय समुदाय की यात्रा साहस से भरी है: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो में भारतीय समुदाय की यात्रा को साहस से भरी बताते हुए कहा कि उनके पूर्वजों ने जो कष्ट झेले, वे ‘‘सबसे मजबूत लोगों को भी तोड़ सकते थे।’’ मोदी ने बृहस्पतिवार को कोउवा के ‘नेशनल साइक्लिंग वेलोड्रोम’ में एक सामुदायिक कार्यक्रम में यह टिप्पणी की। प्रधानमंत्री दो दिवसीय यात्रा के तहत बृहस्पतिवार को त्रिनिदाद एवं टोबैगो पहुंचे। मोदी ने अपनी यात्रा की शुरुआत भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में भाग लेकर की और कहा कि उन्हें यह पूरी तरह से स्वाभाविक लगा, क्योंकि ‘‘हम एक परिवार का हिस्सा हैं।’’Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE, Maharashtra News: वारकरी की सुरक्षित यात्रा के पुख्ता इंतजाम : एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के पंढरपुर वारी में कथित नक्सलियों की घुसपैठ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शिवसेना विधायक मनीषा कायंदे द्वारा यह मुद्दा उठाए जाने के बाद उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आषाढी वारी 2025 की योजना का खुद निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वारकरियों की यात्रा सुरक्षित हो, इसलिए सरकार अलर्ट है। पुलिस ने पूरी सुरक्षा दी है और हर चीज पर प्रशासन की नजर है।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE, Delhi News: अदालत ने बलात्कार के आरोपी को बरी किया
दिल्ली की एक अदालत ने बलात्कार के आरोपी को बरी करते हुए उसके खिलाफ ‘‘झूठी कहानी गढ़ने’’ के आरोप में महिला पर झूठी गवाही की कार्यवाही करने का अदोश दिया।अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अनुज अग्रवाल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को मामले की जांच करने और सुधारात्मक कार्रवाई करने को कहा। अदालत ने दो जुलाई को अपने आदेश में अमेरिकी अटॉर्नी एफ ली बेली के कथन को उद्धृत किया और कहा, ‘‘अदालत में, सत्य अकसर प्रक्रिया में खो जाता है। शपथ का उद्देश्य सत्य की रक्षा करना है, लेकिन लोग ईश्वर के नाम पर भी झूठ बोल जाते हैं।’’ अदालत ने कहा कि यह कहावत इस मामले पर पूरी तरह लागू होती है। न्यायाधीश ने कहा, ‘‘बलात्कार के झूठे आरोपों से न केवल लंबित मामलों पर अनावश्यक बोझ पड़ता है, बल्कि वास्तविक बलात्कार पीड़िताओं के साथ भी घोर अन्याय होता है, क्योंकि इससे बहुमूल्य न्यायिक समय और राज्य के सीमित संसाधनों का दुरुपयोग होता है।’’
Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE, Cyber Crime News: सांसदों ने साइबर धोखाधड़ी पर चिंता जताई
विभिन्न दलों के सांसदों ने साइबर अपराध की घटनाओं, खासकर भोले-भाले लोगों को निशाना बनाकर की जाने वाली वित्तीय धोखाधड़ी पर बृहस्पतिवार को चिंता जताई। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक, राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक और विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी बृहस्पतिवार को एक संसदीय समिति के समक्ष पेश हुए। सूत्रों ने बताया कि कुछ विपक्षी सांसदों ने ऐसे मामलों में कथित रूप से कम दोषसिद्धि दर पर चिंता जताई। इसके साथ ही सांसदों ने बैंकों से हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपियों को विदेशी पनाहगाहों से वापस लाने में भारतीय एजेंसियों की कथित विफलता का मुद्दा भी उठाया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद राधामोहन दास अग्रवाल की अध्यक्षता वाली गृह मामलों की स्थायी समिति ने बुधवार और बृहस्पतिवार को "साइबर अपराध-परिणाम, संरक्षण और रोकथाम" पर लगभग दिनभर बैठकें कीं।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE, Amarnath Yatra News: अमरनाथ यात्रा के पहले दिन 12 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर के दर्शन किए
अमरनाथ तीर्थयात्रा के पहले दिन बृहस्पतिवार को 12,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर के दर्शन किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, "तीर्थयात्रा के पहले दिन कुल 12,348 तीर्थयात्रियों ने 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थि गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना की।" अधिकारियों ने कहा कि इसमें 9,181 पुरुष, 2,223 महिलाएं, 99 बच्चे, 122 साधु, सात साध्वी और आठ ‘ट्रांसजेंडर’ शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि उन्हें पहले दिन इतनी बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों की उपस्थिति की उम्मीद नहीं थी, खासकर इस साल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के मद्देनजर।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE, West Bengal News: कालीगंज विस्फोट में मारी गई तमन्ना की मां पुलिस जांच से नाखुश
कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना के दिन हुए बम धमाके में मारी गई 13 वर्षीय तमन्ना खातून की मां ने बृहस्पतिवार को कहा कि अपराध की जांच की प्रगति से नाखुश होने के कारण उन्होंने कानूनी परामर्श लिया है। सबीना बेगम ने दिन में वरिष्ठ अधिवक्ता विकास भट्टाचार्य से कलकत्ता उच्च न्यायालय के समीप उनके कक्ष में मुलाकात की और अपनी बेटी की मौत की जांच के बारे में उनके साथ कानूनी परामर्श किया। उन्होंने अपना अगला कदम तय करने के मकसद से कानूनी परामर्श के लिए भट्टाचार्य से मुलाकात की और इसके बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं पुलिस जांच से खुश नहीं हूं, मैं अपनी बेटी के लिए उचित न्याय चाहती हूं।’’ सबीना ने कहा कि उन्होंने प्राथमिकी में 24 लोगों के नाम दर्ज कराए हैं, लेकिन अब तक केवल नौ को ही गिरफ्तार किया गया है।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE, Punjab News: फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एके-47 राइफल, 37 कारतूस बरामद
भारत-पाकिस्तान सीमा पर पंजाब के फिरोजपुर के ममदोट क्षेत्र में घोड़ा चक्क गांव के पास एक खेत से एक एके-47 राइफल और 37 कारतूस बरामद किए गए। यहां एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस को संदेह है कि ये हथियार और कारतूस सीमा के उस पार से ड्रोन के जरिए गिराए गए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) भूपिंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके दौरान राइफल और कारतूस बरामद किए गए।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE, Education News: कर्नाटक ने स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया
कर्नाटक सरकार ने 4,134 सरकारी प्राथमिक स्कूलों में कन्नड़ और अन्य माध्यमों के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया है। यह आदेश स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करके शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से लागू होगा। बुधवार को जारी एक आदेश में सरकार ने इसकी अनुमति दी। आदेश में कहा गया, ‘‘राज्य के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में मौजूदा कन्नड़ और अन्य माध्यमों के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम (द्विभाषी माध्यम) की कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दी गयी है जो शर्तों के अधीन होगी।’’Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE, UP News: स्कूलों का विलय: उच्च न्यायालय ने सरकार को पूरे तथ्यों के साथ जवाब देने को कहा
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सरकार से सवाल किया कि क्या उसने राज्य में प्राथमिक विद्यालयों के 'विलय' का निर्णय लेने से पहले कोई सर्वेक्षण कराया था। अदालत की लखनऊ पीठ ने कहा कि यदि कोई सर्वेक्षण कराया गया था तो उसकी रिपोर्ट पेश की जाए। न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की एकल पीठ ने सीतापुर की कृष्णा कुमारी और 50 अन्य की ओर से दायर याचिका पर आदेश पारित करते हुए यह भी कहा कि सरकार विलय के खिलाफ याचिका पर पूरी तैयारी और तथ्यों के साथ अपना पक्ष रखे। इसके लिए अदालत ने सुनवाई शुक्रवार तक के लिए टाल दी। अदालत ने सरकार की ओर से पेश हुए वकीलों को चेतावनी दी कि वह शु्क्रवार को मामले की सुनवाई और आगे नहीं टालेगी। अदालत ने कहा कि अगर शुक्रवार को भी सरकार का पक्ष पूरी तैयारी और तथ्यों के साथ पेश नहीं किया गया तो वह उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगा सकती है।यह याचिका बुधवार को सुनवाई के लिए पेश की गई थी लेकिन सरकारी वकीलों ने बहस के लिए बृहस्पतिवार तक का समय मांगा था।
Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE, Patanjali News: दिल्ली उच्च न्यायालय ने पतंजलि को डाबर च्यवनप्राश के खिलाफ ‘अपमानजनक' विज्ञापन प्रसारित करने से रोका
दिल्ली उच्च न्यायालय ने पतंजलि को डाबर च्यवनप्राश के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक विज्ञापन प्रसारित करने से बृहस्पतिवार को रोक दिया और कहा कि यह प्रथम दृष्टया टीवी और प्रिंट विज्ञापनों के जरिये अपमान का एक स्पष्ट और ठोस मामला है। न्यायमूर्ति मिनी पुष्करणा की पीठ ने पतंजलि को विज्ञापन प्रसारित करने से रोकने का अनुरोध करने वाली डाबर की अंतरिम याचिका स्वीकार कर ली और पतंजलि को निर्देश दिया कि वह प्रिंट विज्ञापनों से '40 जड़ी-बूटियों से बने साधारण च्यवनप्राश से क्यों संतुष्ट हों?' वाली पंक्ति हटाकर विज्ञापन को संशोधित करे। न्यायाधीश ने कहा, “इसी तरह, जहां तक टीवी विज्ञापनों (टीवीसी) का संबंध है, प्रतिवादियों को निर्देश दिया जाता है कि वे विवादित टीवीसी से 'जिनको आयुर्वेद या वेदों का ज्ञान नहीं है, चरक, सुश्रुत, धन्वंतरि और च्यवनऋषि की परंपरा के अनुरूप, मूल च्यवनप्राश कैसे बना पाएंगे” पंक्ति हटाएं। इसी तरह, प्रतिवादियों को निर्देश दिया जाता है कि टीवीसी के अंत में दी गई, 'तो साधारण च्यवनप्राश क्यों’ वाली पंक्ति भी हटाएं।”Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE, Allahabad High Court News: अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ में सोशल मीडिया का दुरुपयोग फैशन बन गया है: अदालत
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोपी व्यक्ति की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा है कि लोगों के कुछ समूहों के बीच अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ में सोशल मीडिया का दुरुपयोग करना एक फैशन बन गया है। न्यायमूर्ति अरुण कुमार सिंह देशवाल ने बुधवार को अशरफ खान नाम के व्यक्ति की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि संविधान के तहत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की गारंटी है, लेकिन यह इस हद तक नहीं है कि कोई उच्च गणमान्य व्यक्तियों का अपमान करे और नागरिकों के बीच सौहार्द बिगाड़े। अदालत ने कहा कि उच्च गणमान्य व्यक्तियों के खिलाफ निराधार आरोप लगाकर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ में सोशल मीडिया का दुरुपयोग करना कुछ लोगों के समूहों के बीच एक फैशन बन गया है। ऐसे पोस्ट से सौहार्द बिगड़ता है और लोगों के बीच घृणा पैदा होती है।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE, BJP News: भाजपा नेता जगन्नाथ प्रधान गिरफ्तार
लिस ने ओडिशा प्रशासनिक सेवा (ओएएस) के एक अधिकारी पर कथित हमले के सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जगन्नाथ प्रधान को बृहस्पतिवार शाम भुवनेश्वर से गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रधान ने यहां पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद मेडिकल जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू को बदमाशों के एक समूह ने पिछले सप्ताह कथित तौर पर उनके कार्यालय से बाहर खींचा और उन पर हमला किया था। अधिकारी ने बताया कि प्रधान सहित अब तक कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
कई नाम बदले, हुलिया बदलकर बचता रहा...आखिर 29 साल बाद कोयंबटूर बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपी सादिक गिरफ्तार

ओडिशा पर अब राहुल गांधी की नजर, शुक्रवार को खड़गे के साथ करेंगे रैली को संबोधित

40 बैंक खातों में 106 करोड़ रुपये- छांगुर बाबा को कौन भेजता था धर्मांतरण के लिए पैसे? एक-एक सच जानने में जुटी ED

Jaguar Crash पायलटों की कहानी: स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र एक महीने पहले ही बने थे पिता, फ्लाइट ले. ऋषि का बचपन से था लड़ाकू विमान उड़ाने का सपना

Axiom Mission-4: स्पेस स्टेशन से कब वापस आएंगे शुभांशु शुक्ला, NASA ने बता दी तारीख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited