16 मई 2025 हिंदी न्यूज़: सही समय आने पर दुनिया को दिखाएंगे पूरी पिक्चर... भुज में गरजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारत ने तुर्की की कंपनी Celebi एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया का सिक्योरिटी क्लीयरेंस किया कैंसिल
16 मई 2025 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: राजनाथ सिंह ने भुज एयरबेस के दौरे पर भारतीय वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। जो कुछ भी हुआ वह सिर्फ एक ट्रेलर मात्र था। आज कलकत्ता हाईकोर्ट में आरजी कर रेप और हत्या मामले में सुनवाई होगी। भारत सरकार ने तुर्किये की कंपनी सेलेबी एविएशन की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी है, क्योंकि अंकारा ने इस्लामाबाद का समर्थन किया है,यह कार्रवाई नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु द्वारा यह कहे जाने के कुछ ही समय बाद की गई कि भारत में कंपनी के परिचालन पर निर्णय राष्ट्र के हित में लिया जाएगा।

16 मई 2025 हिंदी न्यूज़: सही समय आने पर दुनिया को दिखाएंगे पूरी पिक्चर... भुज में गरजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारत ने तुर्की की कंपनी Celebi एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया का सिक्योरिटी क्लीयरेंस किया कैंसिल
16 मई 2025 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: राजनाथ सिंह ने भुज एयरबेस के दौरे पर भारतीय वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। जो कुछ भी हुआ वह सिर्फ एक ट्रेलर मात्र था। आज कलकत्ता हाईकोर्ट में आरजी कर रेप और हत्या मामले में सुनवाई होगी। भारत सरकार ने तुर्किये की कंपनी सेलेबी एविएशन की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी है, क्योंकि अंकारा ने इस्लामाबाद का समर्थन किया है,यह कार्रवाई नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु द्वारा यह कहे जाने के कुछ ही समय बाद की गई कि भारत में कंपनी के परिचालन पर निर्णय राष्ट्र के हित में लिया जाएगा।
- आज कलकत्ता हाईकोर्ट में होगी आरजी कर रेप और हत्या मामले में सुनवाई
- भारत ने तुर्की की कंपनी Celebi एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया का सिक्योरिटी क्लीयरेंस किया कैंसिल
- भारत, अफगानिस्तान के बीच अविश्वास पैदा करने के प्रयासों को तालिबान ने खारिज किया
- मोदी का लक्ष्य आतंकवाद को खत्म करना, युद्ध नहीं: हरियाणा के मुख्यमंत्री
- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज ने 'शांति' के लिए भारत से बातचीत की पेशकश की
कांग्रेस ने हमेशा न्यायालय का अपमान किया : मोहन यादव
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की ओर से मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग तेज हो गई है। इसके लिए विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है। इस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तंज कसा और कहा कि न्यायालय से बढ़कर कोई नहीं है, मगर कांग्रेस ऐसा दल है जिसने हमेशा न्यायालय का अपमान किया है। विजय शाह के मामले में न्यायालय जो निर्णय करेगा, सरकार उसके साथ है।इराकी मालवाहक जहाज पर सवार पाकिस्तानी और सीरियाई नागरिकों को करवार बंदरगाह पर प्रवेश से रोका गया
इराक के एक मालवाहक जहाज पर पाकिस्तानी और सीरियाई नागरिकों के सवार होने के कारण जहाज के चालक दल के सदस्यों को कथित तौर पर करवार बंदरगाह पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई। बंदरगाह के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार उन्हें वापस भेज दिया गया है। अधिकारियों ने यह निर्णय हाल में पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद जारी किए गए बंदरगाह सुरक्षा निर्देशों के मद्देनजर लिया है। बंदरगाह के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह जहाज इराक के अल जुबैर से बिटमन (तारकोल) लेकर करवार बंदरगाह पहुंचा था, जिसके चालक दल में 15 भारतीय, एक पाकिस्तानी और दो सीरियाई नागरिक शामिल थे।उत्तराखंड : 54 लाख रुपये की स्मैक के साथ मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
उत्तराखंड विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने देहरादून पुलिस के साथ एक संयुक्त कार्रवाई में एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर से 54 लाख रुपये मूल्य की स्मैक बरामद की और उसे गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने शुक्रवार को यहां बताया कि एसटीएफ के स्वापक रोधी कार्य बल (एएनटीएफ) और नेहरू कॉलोनी थाने की पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात आशीष सिंघल को मोथरावाला सामुदायिक भवन से 54 लाख रुपये कीमत की 163 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से 63,490 रू भी बरामद हुए हैं जो उसने कथित रूप से स्मैक बेचकर कमाए थे ।ऑपरेशन सिंदूर तो अभी ट्रेलर था; सही समय आने पर दुनिया को दिखाएंगे पूरी पिक्चर... भुज में गरजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने भुज एयरबेस के दौरे पर भारतीय वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। जो कुछ भी हुआ वह सिर्फ एक ट्रेलर मात्र था। यहां पढ़ें पूरी खबरऑपरेशन सिंदूर तो अभी ट्रेलर था: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज एयरबेस के दौरे पर भारतीय वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। जो कुछ भी हुआ वह सिर्फ एक ट्रेलर मात्र था। जब सही समय आएगा, हम पूरी पिक्चर भी दुनिया को दिखाएंगे। यहां पढ़ें पूरी खबरभारतीय सेना की न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी सराहना हो रही है: रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने प्रभावी भूमिका निभाई जिसकी न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी सराहना हो रही है। रक्षा मंत्री ने गुजरात के भुज वायुसेना स्टेशन का दौरा किया। यह स्टेशन उन स्थानों में शामिल है जिन्हें पिछले सप्ताह पाकिस्तानी सेना ने निशाना बनाया था। रक्षा मंत्री ने सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए कहा, ‘‘ ऑपरेशन सिंदूर में हमारे सशस्त्र बल न केवल दुश्मन पर हावी रहे बल्कि उन्हें नेस्तनाबूद करने में भी उन्होंने सफलता पाई।कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 2 अभियान में मार गिराए 6 आतंकी
कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सेना ने बताया कि आतंकियों के खिलाफ हाल ही में चलाए गए दो ऑपरेशन में छह आतंकवादी मारे गए। ये दोनों ऑपरेशन दुर्गम इलाके और काफी ऊंचाई पर हुए। सेना के अधिकारी ने बताया कि फरार आतंकवादियों की तलाश की जा रही है। आतंकवादियों का पूरी तरह से सफाया ही सुरक्षाबलों का लक्ष्य है। यहां पढ़ें पूरी खबरमराठा आरक्षण के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई के लिए विशेष पीठ गठित
मुंबई उच्च न्यायालय ने उच्चतम न्यायालय के एक निर्देश के बाद मराठा आरक्षण प्रदान करने वाले कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए शुक्रवार को तीन न्यायाधीशों की विशेष पीठ का गठन किया। महाराष्ट्र की लगभग एक-तिहाई आबादी वाले मराठा समुदाय को शिक्षा और सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने के प्रावधान वाला यह कानून पिछले साल लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान राजनीतिक विमर्श के केन्द्र में था। शुक्रवार को जारी एक नोटिस में उच्च न्यायालय ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य में सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण अधिनियम, 2024 से संबंधित जनहित याचिकाओं और अन्य याचिकाओं पर सुनवाई और फैसला करने के लिए न्यायमूर्ति रवींद्र घुगे, न्यायमूर्ति एन जे जामदार और न्यायमूर्ति संदीप मार्ने की पूर्ण पीठ गठित की जाती है।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे भुज, वायु योद्धाओं से करेंगे बात
#WATCH | Gujarat: Defence Minister Rajnath Singh arrives in Bhuj. He will interact with Air Warriors at Bhuj Air Force Station. Air Force chief Air Chief Marshal AP Singh has also arrived here with him. pic.twitter.com/wTNQL5i0yK
— ANI (@ANI) May 16, 2025
हमने अपनी जगह छोड़कर किया गठबंधन: सलमान खुर्शीद
इंडिया गठबंधन के भविष्य पर बात करते हुए कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने इस बात पर जोर दिया कि इंडिया ब्लॉक का गठन पार्टी द्वारा एकजुट गठबंधन की आवश्यकता को मान्यता दिए जाने के जवाब में किया गया था। यहां पढ़ें पूरी खबरभुज के लिए रवाना हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh leaves for Bhuj (Gujarat) where he will interact with Air Warriors at Bhuj Air Force Station. Air Force chief Air Marshal AP Singh is also with him. pic.twitter.com/NyxE9eGHTW
— ANI (@ANI) May 16, 2025
भुज वायुसेना स्टेशन और स्मृतिवन जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि नई दिल्ली से भुज (गुजरात) के लिए रवाना हो रहा हूं। भुज वायुसेना स्टेशन पर हमारे साहसी वायु योद्धाओं के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं। इसके अलावा, मैं स्मृतिवन भी जाऊंगा - एक स्मारक और संग्रहालय जिसकी परिकल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2001 के भूकंप में अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि के रूप में की थी।ED ने तमिलनाडु टीएएसएमएसी मामले में फिर से मारे छापे
प्रवर्तन निदेशालय ने तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (TASMAC) से जुड़े धनशोधन मामले में राज्य में शुक्रवार को फिर छापे मारे। जानकारी के अनुसार, 10 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। यहां पढ़ें पूरी खबरबिखरा दिख रहा है INDIA गठबंधन: चिदंबरम
पी चिदंबरम ने विपक्षी एकता और इंडिया गठबंधन के भविष्य पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि भविष्य उतना उज्ज्वल नहीं है जितना मृत्युंजय सिंह यादव कहते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबरअफगानिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में किया भारत का समर्थन
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और भारत और अफगानिस्तान के बीच सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। जयशंकर ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की मुत्ताकी द्वारा की गई कड़ी निंदा की भी सराहना की। उन्होंने हाल ही में झूठी और निराधार रिपोर्टों के माध्यम से भारत और अफगानिस्तान के बीच अविश्वास पैदा करने के प्रयासों को अफगान मंत्री द्वारा दृढ़ता से अस्वीकार करने का भी स्वागत किया। एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए जयशंकर ने लिखा कि आज शाम कार्यवाहक अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी के साथ अच्छी बातचीत हुई। पहलगाम आतंकवादी हमले की उनकी निंदा की मैं तहे दिल से सराहना करता हूं। पोस्ट में कहा गया कि झूठी और निराधार रिपोर्टों के माध्यम से भारत और अफगानिस्तान के बीच अविश्वास पैदा करने के हालिया प्रयासों को उनकी दृढ़ अस्वीकृति का स्वागत किया। अफगान लोगों के साथ हमारी पारंपरिक मित्रता और उनकी विकास आवश्यकताओं के लिए निरंतर समर्थन को रेखांकित किया। सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों और साधनों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने आर्थिक संबंधों को बढ़ाने के महत्व पर भी बल दिया, जिसमें चाबहार बंदरगाह के विकास, अफगान व्यापारियों और मरीजों के लिए वीजा की सुविधा तथा भारत में अफगान कैदियों के मुद्दे पर विशेष ध्यान दिया गया। यहां पढ़ें पूरी खबरअमेरिकी सैन्य अड्डे पर ISIS की मास शूटिंग की बड़ी साजिश नाकाम
अमेरिका में एक सैन्य बेस पर मास शूटिंग कर दहशत फैलाने की आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में पुलिस ने मिशिगन आर्मी नेशनल गार्ड के एक पूर्व सदस्य को गिरफ्तार किया है। फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के निदेशक काश पटेल ने इस साजिश की पुष्टि करते हुए कहा है कि जांच एजेंसी ने मिशिगन में हमले की साजिश को नाकाम करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। रिपोर्टों के मुताबिक आरोपी अम्मार अब्दुलमजीद-मोहम्मद सईद ने यूएस आर्मी टैंक-ऑटोमेटिव एंड अर्मामेंट्स कमांड (TACOM) में मास शूटिंग करने की साजिश रची थी लेकिन इसकी भनक कानूनी एजेंसी को पहले हो गई और उन्होंने उसकी साजिश को नाकाम कर दिया। इस हमले की साजिश के पीछे आतंकवादी संगठन आईएसआईएस है। यहां पढ़ें पूरी खबरनए राजदूतों के लिए परिचय पत्र प्रस्तुत करने का समारोह स्थगित
कुछ देशों के नवनियुक्त राजदूतों द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के समक्ष अपने परिचय पत्र प्रस्तुत करने के लिए बृहस्पतिवार को होने वाला पूर्व-निर्धारित समारोह स्थगित कर दिया गया है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाना था। बताया जा रहा है कि तुर्किये, थाईलैंड, कोस्टा रिका और सेंट किट्स के नवनियुक्त राजदूत तथा बांग्लादेश के उच्चायुक्त राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत करने वाले थे।झारखंड में बिजली गिरने से सीआरपीएफ अधिकारी की मौत
झारखंड में बृहस्पतिवार को एक अभियान के दौरान बिजली गिरने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक अधिकारी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के केरीबरू गांव में रात करीब 10.30 बजे हुई। अधिकारियों ने बताया कि 26वीं बटालियन के सेकेंड-इन-कमांड अधिकारी एम पी सिंह की बिजली गिरने से मौत हो गई, जबकि सहायक कमांडेंट एस के मंडल घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारी एक अभियान के तहत जंगलों में गए थे।मोदी का लक्ष्य आतंकवाद को खत्म करना, युद्ध नहीं: हरियाणा के मुख्यमंत्री
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युद्ध नहीं चाहते बल्कि वह आतंकवाद को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि भारत शांति के साथ-साथ शक्ति का उदाहरण प्रस्तुत करता है तथा इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण युद्ध छेड़ने पर नहीं, बल्कि आतंकवाद को समाप्त करने पर केंद्रित है। विश्व शांति केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत-पाक सैन्य संघर्ष में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी। सैनी ने अहिंसा विश्व भारती संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपने प्रयासों के माध्यम से यह संगठन मानवता पर जोर देते हुए शांति और भाईचारे की भावना को बढ़ावा दे रहा है।भारत ने तुर्की की कंपनी Celebi एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया का सिक्योरिटी क्लीयरेंस किया कैंसिल
भारत सरकार ने तुर्किये की कंपनी सेलेबी एविएशन की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी है, क्योंकि अंकारा ने इस्लामाबाद का समर्थन किया है,यह कार्रवाई नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु द्वारा यह कहे जाने के कुछ ही समय बाद की गई कि भारत में कंपनी के परिचालन पर निर्णय राष्ट्र के हित में लिया जाएगा।आज कलकत्ता हाईकोर्ट में होगी आरजी कर रेप और हत्या मामले में सुनवाई
आज कलकत्ता हाईकोर्ट में आरजी कर रेप और हत्या मामले में सुनवाई होगी।
अनंतनाग में तकनीक का मिला साथ; इस प्रणाली की मदद से पकड़ा गया आतंकियों का मददगार

उड़ान भरने के कुछ समय बाद वापस लौटा एयर इंडिया का विमान, जा रहा था वियतनाम

प्लेन क्रैश के बाद एयर इंडिया का बड़ा फैसला, 3 अंतर्राष्ट्रीय रूट्स पर उड़ान संस्पेंड, 16 मार्गों पर फ्लाइट सेवा में कमी

चार राज्यों की 5 सीटों पर उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, वोटर्स ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा; जानें कहां कितना हुआ मतदान

स्टेल्थ फाइटर जेट पर भारत में काम शुरू, जानिए कब तक बन कर तैयार हो जाएगा पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited