4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों के चुनावी परिणाम आज; प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

Assembly By-Elections Result Update: देश के 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को हुए उपचुनाव के नतीजे आज सामने आएंगे। पंजाब, पश्चिम बंगाल, गुजरात और केरल विधानसभा की 5 सीटों पर गुरुवार को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुए थे और आज उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होने वाला है।

Assembly By-Elections Result

4 राज्यों की 5 सीटों के नतीजे आज (फोटो साभार: @ECISVEEP)

Assembly By-Elections Result: देश के 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को हुए उपचुनाव के नतीजे आज सामने आएंगे। पंजाब, पश्चिम बंगाल, गुजरात और केरल विधानसभा की 5 सीटों पर गुरुवार को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुए थे और आज उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।

कहां कितना हुआ मतदान?

क्रमांकराज्यसीटमतदान प्रतिशत
1.गुजरातविसावदर54.61%
2.गुजरातकडी54.49%
3.केरलनीलांबुर70.76%
4.पंजाबलुधियाना वेस्ट49.07%
5.पश्चिम बंगालकालीगंज69.85%

मतदान केंद्रों पर हुई वेबकास्टिंग

पांच सीटों पर हुए उपचुनाव में एक मतदान केंद्र को छोड़कर बाकी सभी केंद्रों पर वेबकास्टिंग की गई। चुनाव आयोग ने गुरुवार को बताया था कि चार राज्यों में पांच उपचुनावों के लिए कुल 1,354 मतदान केंद्र बनाए गए थे और 1,353 पर वेबकास्टिंग की गई। इस सप्ताह की शुरुआत में निर्वाचन आयोग ने अब से 100 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग सुनिश्चित करने का निर्णय लिया था।

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले EC का बड़ा प्लान, डोर-टू-डोर जाकर वोटर लिस्ट वेरीफाई करने की तैयारी

कहां कौन किसको दे रहा चुनौती?

विसावदर विधानसभा सीट: गुजरात की विसावदर सीट दिसंबर 2023 से खाली है, जब तत्कालीन आम आदमी पार्टी विधायक भूपेंद्र भयानी इस्तीफा देकर सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए थे। इस सीट से भाजपा ने किरीट पटेल को, जबकि कांग्रेस ने नितिन रणपरिया को मैदान में उतारा है। वहीं, आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के पूर्व अध्यक्ष गोपाल इटालिया अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

कडी विधानसभा सीट: एससी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित कडी सीट भाजपा विधायक करसन सोलंकी के निधन के बाद खाली हो गई थी। भाजपा ने राजेंद्र चावड़ा को, कांग्रेस ने पूर्व विधायक रमेश चावड़ा को मैदान में उतारा है।

नीलांबुर विधानसभा सीट: इस सीट पर 10 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सत्तारूढ़ एलडीएफ प्रत्याशी एम स्वराज, कांग्रेस नीत यूडीएफ के आर्यदान शौकत, तृणमूल कांग्रेस की राज्य इकाई के संयोजक एवं निर्दलीय उम्मीदवार पी वी अनवर और राजग के मोहन जॉर्ज चुनावी मैदान में हैं।

लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट: पंजाब की लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद खाली हो गई थी। यहां पर कांग्रेस ने भारत भूषण आशु, भाजपा ने जीवन गुप्ता और शिरोमणि अकाली दल ने परोपकार सिंह घुम्मण को मैदान में उतारा है।

कालीगंज विधानसभा सीट: तृणमूल कांग्रेस के विधायक नसीरुद्दीन अहमद के अचानक निधन के बाद पार्टी ने उनकी बेटी अलीफा को चुनावी मैदान में उतारा। उनका सीधा मुकाबला भाजपा के आशीष घोष और कांग्रेस के काबिल उद्दीन शेख से था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited