तपती गर्मी में बढ़ा देती है गर्भवती महिलाओं की परेशानी, बेचैनी और घबराहट से राहत के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
Summer Pregnancy Care Tips In Hindi: गर्मी का मौसम थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन थोड़ी सी समझदारी और सावधानी से इसे भी आराम से पार किया जा सकता है। गर्भवती महिलाएं कुछ आसान टिप्स को अपनाकर आप अपनी गर्भावस्था को थोड़ा और सुकून भरा बना सकती हैं। यहां जानिए गर्मी में प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए कुछ सरल टिप्स ...

Summer Pregnancy Care Tips In Hindi
Summer Pregnancy Care Tips In Hindi: गर्मी का मौसम वैसे ही सबके लिए परेशान करने वाला होता है, लेकिन अगर आप गर्भवती हैं तो ये समय और ज्यादा मुश्किल बन सकता है। शरीर में पहले ही बहुत से बदलाव चल रहे होते हैं, ऊपर से पसीना, चक्कर, थकावट, बेचैनी और घबराहट जैसी समस्याएं भी बढ़ जाती हैं। कई बार तो नींद भी नहीं आती और मन हर समय चिड़चिड़ा लगता है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आप कुछ छोटी-छोटी बातें ध्यान रखें और अपनी दिनचर्या में कुछ आसान से बदलाव करें, तो इस तपती गर्मी में भी आपको काफी राहत मिल सकती है। आइए जानते हैं कैसे।
गर्मी में सेहतमंद रहने के लिए प्रेग्नेंट महिलाएं अपनाएं ये टिप्स - Tips For Pregnancy Care In Summer In Hindi
खूब सारा पानी पिएं
गर्मी में शरीर से बहुत ज्यादा पसीना निकलता है, जिससे डिहाइड्रेशन हो सकता है। गर्भावस्था में डिहाइड्रेशन से चक्कर, थकावट और बेचैनी महसूस हो सकती है। इसलिए दिनभर में कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं। नारियल पानी, नींबू पानी या बेल का शरबत भी बहुत फायदेमंद होता है।
हल्के, ढीले और सूती कपड़े पहनें
गर्मियों में टाइट कपड़े या सिंथेटिक फैब्रिक पहनने से घुटन होती है और बेचैनी बढ़ती है। इसलिए हल्के रंगों वाले कॉटन या लिनन कपड़े पहनें, जो आरामदायक हों और पसीना भी आसानी से सोख लें।
घर के ठंडे हिस्से में रहें और धूप से बचें
दोपहर की धूप बहुत तेज होती है, जो गर्भवती महिलाओं के लिए और भी ज्यादा नुकसानदायक हो सकती है। इसलिए 12 से 3 बजे के बीच बाहर जाने से बचें और घर के किसी ठंडे हिस्से में रहें। जरूरत हो तो पंखा या AC का इस्तेमाल भी करें।
ताजे और हल्के खाने को दें जगह
गर्मी में भारी और तला-भुना खाना शरीर को और सुस्त बना देता है। इसलिए कोशिश करें कि खाना हल्का, पौष्टिक और आसानी से पचने वाला हो। सलाद, फल, दही, छाछ जैसी चीजें ठंडक देती हैं और पेट को भी आराम मिलता है।
थोड़ी-थोड़ी देर में आराम लेते रहें
गर्भावस्था में लगातार खड़े रहना या बैठे रहना सही नहीं होता। इसलिए बीच-बीच में ब्रेक लें, थोड़ा टहलें और आराम करें। अगर मन बेचैन लगे तो ब्रीदिंग एक्सरसाइज या हल्के स्ट्रेच भी कर सकती हैं।
रात की नींद को हल्के में न लें
गर्मी में कई बार नींद टूटती रहती है, लेकिन गर्भवती महिलाओं के लिए नींद बहुत जरूरी है। सोने से पहले थोड़ा ठंडा दूध या कोई हल्का स्नैक लें, AC या पंखा सही चल रहा हो ये चेक करें और मोबाइल से दूरी बनाएं। इससे नींद अच्छी आएगी।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

लिवर में जमा हो गया है जिद्दी फैट, मोम की तरह पिघला सकता है इस दाल का पानी, Fatty Liver के लिए है वरदान

सेहत के लिए बड़ा खतरा मोटापा, बढ़ते वजन के साथ तेजी से बढ़ता है ब्रेस्ट कैंसर का रिस्क, नई स्टडी में हुआ खुलासा

मोबाइल की लत से बच्चों में Anxiety की समस्या, मोटापे के भी हो रहे शिकार, गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी

मॉनसून में सेहतमंद रहना है पिएं ये देसी ड्रिंक्स, बॉडी में नही होगी पानी की कमी, बरसाती बीमारियां भी रहेंगी दूर

हड्डियों को जवां रखने के लिए फॉलो करें ये अच्छी आदतें, बढ़ती उम्र में भी नहीं आएगी उठने-चलने में दिक्कत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited