अब दिल्लीवालों को क्या-क्या फ्री मिलेगा? केजरीवाल तो गयो; याद कर लें BJP के वादे...
Free for Delhi: अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का दिल्ली की सत्ता से सफाया हो चुका है। सबसे बड़ा सवाल है कि अब दिल्लीवालों को क्या-क्या फ्री मिलेगा? क्या भाजपा भी दिल्ली में बिजली-पानी मुफ्त देगी? दिल्ली चुनाव से पहले भाजपा ने क्या-क्या वादे किए थे, आपको इस रिपोर्ट में एक-एक पॉइंट समझाते हैं।

दिल्ली के चुनावी नतजों के बाद खड़ा हुआ सबसे बड़ा सवाल।
Delhi Ki Janta ko Ab Kya Kya Free Milega: आम आदमी पार्टी की दिल्ली के सियासी सिंहासन से छुट्टी हो चुकी है। अब राजधानी की सत्ता पर भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री बनना तय हो चुका है। पिछले 13 सालों से केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को बिजली, पानी, महिलाओं को बस की यात्रा मुफ्त दी। हालांकि इस बार उनका झाड़ू खुद साफ हो गया। अब केजरीवाल तो गयो, ऐसे में भाजपा के शासन में दिल्लीवालों को क्या-क्या मुफ्त मिलेगा? ये बड़ा सवाल होगा।
दिल्लीवालों को अब क्या-क्या मुफ्त मिलेगा?
दिल्लीवालों ने केजरीवाल की विदाई कर दी है। चुनावी परिणाम में आप का सफाया हो गया, तो क्या दिल्लीवालों को अब मुफ्त बिजली-पानी जैसी सुविधाएं मिलनी बंद हो जाएंगी? सवाल तो बड़ा है, लेकिन जवाब बेहद उलझाने वाला है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये ऐलान किया था कि दिल्ली में जारी जनहित योजनाओं को भाजपा बंद नहीं करेगी। यानी ऐसा संभव है कि दिल्लीवालों को बिजली-पानी मुफ्त में मिलता रहे। हो सकता है कि इसमें कुछ नए नियम बनाए जा सकते हैं। यहां ये जानना जरूरी है कि भाजपा के संकल्प पत्र में कौन-कौन से वादे शामिल हैं। आपको पूरी सूची देखनी चाहिए।
महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने
दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। ऐसे में भाजपा ने अपने घोषणापत्र में इस मुद्दे को शामिल किया है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने पर गरीब महिलाओं को 2500 रुपये प्रति महीने मिलेंगे।
गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये
भाजपा ने महिलाओं से वादा किया कि दिल्ली में सरकार बनाने पर गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके साथ ही हर गर्भवती महिलाओं को 6 पोषण किट दिए जाएंगे।
10 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त
मोदी सरकार द्वारा लागू आयुष्मान भारत योजना अब तक दिल्ली में लागू नहीं किया गया है। भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में ये वादा किया है कि दिल्ली के लोगों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज का लाभ भी मिलेगा। 5 लाख रुपये तक इलाज आयुष्मान योजना और 5 लाख रुपये दिल्ली में बीजेपी की सरकार देगी।
500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर
भाजपा के घोषणापत्र में एक और ये खास वादा शामिल है, जिसके तरह गरीब महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर दिए जाएंगे। इसके अलावा भाजपा की सरकार होली-दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर देगी।
SC/ST छात्रों को हर महीने 1000 रुपये
भाजपा के एक और वादे में ये भी शामिल था कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी तो एससी और एसटी छात्रों को प्रति माह 1000 रुपये की मदद मिलेगी।
अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को तोहफा
दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर राजधानी की 1700 से अधिक अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मकानों का मालिकाना हक देने का वादा किया गया था।
युवाओं को 15 हजार रुपये आर्थिक मदद
दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को भाजपा की सरकार 15 हजार रुपये आर्थिक मदद देगी। इस मुद्दे को भी बीजेपी के संकल्प पत्र में शामिल किया गया है।
इन वर्कर्स को 10-10 लाख का जीवन बीमा
भाजपा ने दिल्ली चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में ये वादा किया है कि टेक्सटाइल वर्कर्स और गिग वर्कर्स को 10-10 लाख का जीवन बीमा होगा।
इलाज कके लिए मुफ्त लैब टेस्ट
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए में भाजपा ने सरकार बनाने पर 10 लाख का मुफ्त इलाज देने के अलावा ओपीडी सर्विसेज और लैब टेस्ट भी मुफ्त करने का वादा किया है।
वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन में इजाफा
भाजपा ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति माह और 70+ वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा एवं परित्यक्त महिलाओं की पेंशन 2,500 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति माह किया जाएगा।
दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद भाजपा को सत्ता पर काबिज होने का मौका मिला है। बीजेपी के समर्थक ने देशभर जश्न मना रहे हैं, समर्थकों ने ढोल बजाकर, पार्टी के झंडे लहराकर मिठाई बांट रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या भाजपा के शासन में दिल्लीवालों बिजली-पानी मुफ्त मिलता है या नहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एक्सप्लेनर्स (Explainer News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

क्या है Google Tax जिसे भारत 1 अप्रैल से हटाने की तैयारी में है...कितना फायदा, कितना नुकसान?

दुनिया में फिर होगी न्यूक्लियर हथियारों की रेस? सुरक्षा पर ट्रंप के रुख के बाद नए पार्टनर की तलाश में हैं यूरोपीय देश

जजों के खिलाफ कौन और कब ला सकता है महाभियोग प्रस्ताव, क्या कहता है संविधान? कैश कांड में फंसे जस्टिस वर्मा भी इसके दायरे में

बिल्डिंगें जर्जर, स्टाम्प पड़े पुराने; अब भी रजिस्ट्री की राह देख रहे नोएडा-ग्रेटर नोएडा वासी

क्या सुनीता विलियम्स को मिल सकता है भारत रत्न? जानें क्या कहता है भारत का संविधान, अब तक कितने विदेशियों को मिला है भारत का सर्वोच्च सम्मान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited