Netflix-Prime Video को टक्कर देने आ गया है 'वेव्स', प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफॉर्म ने लॉन्च होते ही मचाया धमाल
Prasar Bharati OTT app Waves: प्रसार भारती ने 'वेव्स' के साथ ओटीटी की दुनिया में धांसू एंट्री मारी है। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 65 लाइव टीवी चैनल और फ्री-टू-प्ले गेम भी हैं। अब नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो को पूरी टक्कर मिलने वाली है।
OTT Platform Waves
Prasar Bharati OTT app Waves: कोरोना काल के बाद लोगों ने सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म को पसंद किया है। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो समेंत कई ओटीटी प्लेटफॉर्म इन दिनों खूब धमाल मचा रहे हैं। इंडिया के भी ओटीटी प्लेटफॉर्म अब मैदान में आ गए हैं। इन सब के बाद प्रसार भारती ने भी ओटीटी प्लेटफॉर्म की दुनिया में कदम रख दिया है। इंडिया के सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती ने खुद का ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है। जिसको लेकर हर तरफ खूब चर्चा हो रही हैं। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म को गोवा के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में लॉन्च किया गया। तो चलिए जानते हैं इस ओटीटी प्लेटफॉर्म में क्या-क्या खास होने वाला है।
प्रसार भारती ने लॉन्च किया ओटीटी प्लेटफॉर्म
प्रसार भारती ने भी अब ओटीटी की दुनिय में कदम रखा दिया है। 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के उद्घाटन में प्रसार भारती ने अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का नाम वेव्स के नाम से जाना जाएगा। हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल और असमिया समेत कुल 12 से ज्यादा भाषा में हैं। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 65 लाइव टीवी चैनल और फ्री-टू-प्ले गेम भी हैं। इतना ही नहीं रेडियो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की भी सुविधा मिलने वाली है। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का लाने का मकसद क्लासिक कंटेंट और कंटेम्परेरी प्रोग्रामिंग को बढ़ावा देना है। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च की जानकारी प्रसार भारती ने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर की है।
इन ओटीटी प्लेटफॉर्म से होगा मुकाबला
ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स को इस फील्ड के कई बड़े दिग्गजों को टक्कर देकर अपनी जगह बनानी होगी। इन दिनों ओटीटी की दुनिया में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियो सिनेमा, सोनीलिव और हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का राज है। लेकिन प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफॉर्म आने के इनको भी टक्कर मिलने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें
Janhvi Kapoor ने जमाने के सामने किया इजहार-ए-इश्क, बॉयफ्रेंड शिखर के नाम की टी-शर्ट पहन आ गईं बाहर
Bigg Boss 18 के घर में एंट्री मारेंगे Anurag Kashyap, टीआरपी के लिए मेकर्स खेलने जा रहे हैं बड़ा दांव
Ban On Film Reviews: फिल्म रिव्यू पर लगने जा रहा है बैन! हाई कोर्ट में दायर हुईं याचिका
Tuesday Trivia: बीवी को अबॉर्शन के लिए अस्पताल लेकर चले गए थे अर्जुन बिजलानी, वजह जान कांप जाएगी रूह
Dalljiet Kaur ने लंबा-चौड़ा पोस्ट कर निखिल पटेल को लिया आड़े हाथ, बोली 'कोई इतना झूठ कैसे बोल सकता है...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited