OTT Releases This Week (May 12 To 18): इस हफ्ते ओटीटी पर दिमाग के साथ खेलने आ रही हैं ये फिल्में-सीरीज, हर दिन होगा मनोरंजन

OTT Release This Week: 12 से 18 मई 2025 तक ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार हैं मरनमास (Maranamass), भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf), है जुनून (Hai Junoon) जैसी फिल्में-सीरीज। नेटफ्लिक्स (Netflix), प्राइम वीडियो (Prime Video), और जियोहॉटस्टार (JioHotstar) पर दस्तक देने वाली हैं। तो चलिए देखते हैं ये लिस्ट।

Latest OTT Release This Week

Latest OTT Release This Week

Latest OTT Release This Week: 12 से 18 मई 2025 का हफ्ता ओटीटी लवर्स के लिए काफी खास होने वाला है।मरनमास (Maranamass) का थ्रिलर, भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) की रोमांटिक कॉमेडी, है जुनून (Hai Junoon) का म्यूजिकल ड्रामा, और डियर होंगरांग (Dear Hongrang) का रहस्यमयी रोमांस भरी ये फिल्में और सीरीज नेटफ्लिक्स (Netflix), प्राइम वीडियो (Prime Video), जियोहॉटस्टार (JioHotstar), और सोनीलिव (SonyLIV) पर रिलीज होने जा रही हैं। इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज लिस्ट में हर मूड के लिए कुछ है।

मरनमास (Maranamass)

रिलीज डेट: 15 मई 2025

ओटीटी प्लेटफॉर्म: सोनीलिव (SonyLIV)

कहानी: 'मरनमास' एक मलयालम डार्क कॉमेडी थ्रिलर है। फिल्म में बेसिल जोसफ (Basil Joseph), सिजू सनी (Siju Sunny), और राजेश माधवन (Rajesh Madhavan) लीड रोल में हैं। कहानी दो दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मानते हैं कि उन्होंने एक मर्डर देख लिया है। इस गलतफहमी से शुरू होती है एक मजेदार और सस्पेंस भरी कहानी है।

भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf)

रिलीज डेट: 16 मई 2025

ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video)

कहानी: 'भूल चूक माफ' एक हिंदी रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) लीड रोल में हैं। कहानी रंजन की है, जो अपनी लव स्टोरी को बचाने के लिए सरकारी नौकरी पाने की कोशिश करता है। लेकिन उसकी हल्दी सेरेमनी के दिन वो एक टाइम लूप में फंस जाता है, जहां बार-बार वही दिन दोहराता है। ये फिल्म पहले थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब सीधे ओटीटी पर आएगी।

है जुनून (Hai Junoon)

रिलीज डेट: 16 मई 2025

ओटीटी प्लेटफॉर्म: जियोहॉटस्टार (JioHotstar)

कहानी: 'है जुनून' एक म्यूजिकल ड्रामा सीरीज है। इसमें जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez), नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh), सुमेध मुदगलकर (Sumedh Mudgalkar), और सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam) जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं। कहानी मुंबई के एंडरसन्स कॉलेज में सेट है, जहां दो स्टूडेंट म्यूजिक क्लब्स के बीच तगड़ी राइवलरी है।

नसीप्पया (Nesippaya)

रिलीज डेट: 16 मई 2025

ओटीटी प्लेटफॉर्म: सन नेक्स्ट (Sun Next)

कहानी: 'नसीप्पया' एक तमिल इमोशनल ड्रामा है, जिसमें युवाराज कृष्णास्वामी (Yuvaraj Krishnasamy), पाशिनी शिवकुमार (Pashini Sivakumar), और विजय नायडू (Vijay Naidu) अहम रोल निभा रहे हैं। कहानी हरीऔर सोनिया के दोस्तों के ग्रुप की है।

लव, डेथ एंड रोबोट्स (Love, Death & Robots)

रिलीज डेट: 15 मई 2025

ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स (Netflix)

कहानी: 'लव, डेथ एंड रोबोट्स' एक एनिमेटेड एंथोलॉजी सीरीज है, जो साइंस-फिक्शन, फैंटेसी और हॉरर की छोटी-छोटी कहानियों का मिश्रण है। हर एपिसोड का अपना अलग स्टाइल और थीम है, जो दर्शकों को फंतासी और रियलिटी के बीच ले जाता है।

डियर होंगरांग (Dear Hongrang)

रिलीज डेट: 16 मई 2025

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स (Netflix)

कहानी: कोरियन मिस्ट्री-रोमांस ड्रामा, जिसमें ली जे-वूक और जो बो-आह अहम रोल में हैं।जोसियन युग में सेट ये कहानी प्यार, रहस्य, और परिवार के राज खोलती है।

बैड थॉट्स (Bad Thoughts)

रिलीज डेट: 13 मई 2025

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स (Netflix)

कहानी: टॉम सेगुरा (Tom Segura) की 6-एपिसोड डार्क कॉमेडी सीरीज। ये अजीब और परेशान करने वाली कहानियों का कलेक्शन है, जो असल जिंदगी के पलों से इंस्पायर्ड है।

स्नेक एंड लैडर्स (Snakes and Ladders)

रिलीज डेट: 14 मई 2025

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स (Netflix)

कहानी: मेक्सिकन डार्क कॉमेडी सीरीज, जिसमें सेसिलिया सुआरेज (Cecilia Suarez) और जुआन पाब्लो मदीना (Juan Pablo Medina) हैं। सत्ता और महत्वाकांक्षा की कहानी में हंसी और ड्रामा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited