YRKKH Spoiler 21 October: अभिरा और बच्चे के बीच धर्म संकट में फंसा अरमान, कावेरी जल्द दिखाएगी विद्या को औकात
YRKKH Spoiler 21 October: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों ट्विस्ट और टर्न्स की बारिश हो रही है। आज करवाचौथ के दिन अभिरा अपना व्रत तोड़ देती है बच्चे के चलते। वहीं दूसरी तरफ रुही और विद्या अभिरा को जलील करने में एक मिनट नहीं लगाती है।
YRKKH Spoiler 19 October
YRKKH Spoiler 21 October: राजन शाही का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा जल्द ही मां बनने वाली है लेकिन उसकी प्रेग्नेंसी में खतरा है। अभिरा को बच्चे से अलग ना कर दें इसलिए अभिरा अरमान और पूरे पोद्दार खानदान को सच नहीं बता पा रही है। वहीं दूसरी तरफ चारु का रिश्ता तय हो जाता है लेकिन परिवार की जिम्मेदारी कावेरी को हटा विद्या कर रही है। सभी मेहमानों के आगे विद्या यह जताती है कि अब घर की भागदौड़ मां सा नहीं वो संभाल रही है।
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में के शुरुआत में देखने को मिलेगा कि अर्यान विद्या और माधव का करवाचौथ स्पेशल के लिए इंटरव्यू लेता है। इस दौरान विद्या अपने पति को ताने मारते हुए खरी खोटी सुनाती है। करवाचौथ वाले दिन रुही और अभिरा प्रेग्नेंसी में करवाचौथ का व्रत रखती है, हालांकि अभिरा की तबीयत भूखे रहने की वजह से खराब हो रही है। डॉक्टर अभिरा को सलाह देती है की अभिरा प्रेग्नेंसी के कारण व्रत नहीं रख सकती ऐसे में उसकी जान को खतरा हो सकता है। बच्चे को कोई खतरा ना हो इसलिए अभिरा व्रत तोड़कर खाना खा लेती है जिसकी तस्वीर और वीडियो रुही बना लेती है।
समृद्धि शुक्ला (Samridhii Shukla) स्टारर सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि रुही अभिरा की खाना खाते हुए की तस्वीरें सभी घरवालों को दिखाती है। यह देख विद्या अभिरा को ताने मारने से नहीं चूंकती और अरमान भी अपना गुस्सा झाड़ता है। अभिरा के बजाए अरमान करवाचौथ की पूजा गुस्से में करता है। शो के प्रीकैप में देखने को मिलेगा की अभिरा को कमजोरी के कारण चक्कर आ जाते हैं ऐसे में डॉक्टर अरमान को बताती है की उसकी पत्नी मां बनने वाली है। खुलासा करते हुए यह भी सामने आता है कि अभिरा की जान को खतरा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, 'अभिषेक अग्रवाल ने द कश्मीर फाइल्स का तब साथ दिया, जब पूरी दुनिया खिलाफ थी'
India Economic Conclave 2024: इस तरह के कैरेक्टर निभाना पसंद करती हैं श्रद्धा कपूर, बताया क्या है आगे का प्लान
India Economic Conclave 2024: जल्द फ्लोर पर आने वाली है 'स्त्री-3'! श्रद्धा कपूर ने किया दिल खुश करने वाला खुलासा
'SSMB29': महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म में हुई प्रियंका चोपड़ा की एंट्री? एसएस राजामौली का क्या है मास्टर प्लान!
Pushpa 2 में विलेन बने Tarak Ponnappa की लोगों ने की Krunal Pandya से तुलना, एक्टर ने कहा-'मुझे दुख हुआ...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited