Rochelle Rao-Keith Sequeira के घर जल्द आएगा नन्हा मेहमान, कपल ने तस्वीर पोस्ट कर दी खुशखबरी
Rochelle Rao-Keith Sequeira announces Pregnancy: टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट फेवरेट कपल रोशल राव और पति कीथ सिकेरा जल्द ही माता-पिता बनने जा रहे हैं। कपल ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर ये खुशखबरी सबको दी है। टाइम्स नाउ नवभारत में देखिए रोशल और कीथ की खूबसूरत तस्वीरें।
Rochelle Rao-Keith Sequeira announces Pregnancy: टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट फेवरेट कपल रोशल राव और पति कीथ सिकेरा जल्द ही माता-पिता बनने जा रहे हैं। कपल ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर ये खुशखबरी सबको दी है। टाइम्स नाउ नवभारत में देखिए रोशल और कीथ की खूबसूरत तस्वीरें।
Rochelle Rao-Keith Sequeira announces Pregnancy: दी कपिल शर्मा शो में नजर आ चुकी रोशल राव और उनके पति कीथ सिकेरा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। इस कपल ने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट कर फैंस को एक खुशखबरी भी दी है। रोशल और कीथ जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। इसी के साथ उन्होंने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की तस्वीरें भी इंटरनेट पर शेयर की है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए कपल के मैटरनिटी शूट की तस्वीरें।
बिग बॉस 9 (Bigg Boss 9) में नजर आ चुके रोशल राव (Rochelle Rao) कीथ सिकेरा (Keith Sequeira) ने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट कर गुड न्यूज सुनाई है कि जल्द कपल माता-पिता बनने वाले हैं। इसी के साथ खबर को सुन फैंस दोनों को बधाइयां दे रहे हैं। कपल ने पोस्ट शेयर कर लिखा है कि 'दो छोटे हाथ, दो छोटे पैर, एक बच्ची या लड़का जिससे मिलने के लिए हम इंतज़ार नहीं कर सकते! हां, आपने सही अनुमान लगाया, हम उम्मीद कर रहे हैं! इस अविश्वसनीय उपहार के लिए यीशु और आपके अंतहीन प्यार और समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद। कृपया इस नई यात्रा में हमारे लिए आशीर्वाद और प्रार्थना करते रहें। रोशल और कीथ ने साल 2018 में शादी रचाई थी। शादी के पूरे 5 साल बाद कपल माता-पिता बनने वाले हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है की एक्ट्रेस अपना बेबी बंप खूबसूरत ड्रेस पहन फ्लॉन्ट कर रही हैं। इसी के साथ कीथ ने भी पिंक कलर के कपडे पहने हुए हैं, दोनों ही तस्वीर में बेहद प्यार लग रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, 'अभिषेक अग्रवाल ने द कश्मीर फाइल्स का तब साथ दिया, जब पूरी दुनिया खिलाफ थी'
India Economic Conclave 2024: इस तरह के कैरेक्टर निभाना पसंद करती हैं श्रद्धा कपूर, बताया क्या है आगे का प्लान
India Economic Conclave 2024: जल्द फ्लोर पर आने वाली है 'स्त्री-3'! श्रद्धा कपूर ने किया दिल खुश करने वाला खुलासा
'SSMB29': महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म में हुई प्रियंका चोपड़ा की एंट्री? एसएस राजामौली का क्या है मास्टर प्लान!
Pushpa 2 में विलेन बने Tarak Ponnappa की लोगों ने की Krunal Pandya से तुलना, एक्टर ने कहा-'मुझे दुख हुआ...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited