Maati Se Bandhi Dor: अपने किरदार वैजू के लिए कंधा बनीं रुतुजा बागवे, TRP में टिके रहने के लिए दिया मूलमंत्र

Maati Se Bandhi Dor Actress Rutuja Bagwe Gives This Advice To Her Character: टीवी पर जल्द ही 'माटी से बंधी डोर' शुरू होने वाला है, जिसमें अंकित गुप्ता और रुतुजा बागवे मुख्य भूमिका निभाएंगी। शो का प्रोमो भी रिलीज हुआ था, जिसमें राणाजी वैजू को पहलवान कहते दिखे। इसपर रुतुजा बागवे ने अपने किरदार को सहारा दिया।

'माटी से बंधी डोर' में अपने किरदार पर बोलीं रुतुजा बागवे

'माटी से बंधी डोर' में अपने किरदार पर बोलीं रुतुजा बागवे

Maati Se Bandhi Dor Actress Rutuja Bagwe Gives This Advice To Her Character: स्टार प्लस ने हमेशा ही नए और धमाकेदार टीवी शोज के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। इसी तरह अब स्टार प्लस पर एक और शो शुरू होने वाला है, जिसकी कलाकार तो लोगों को पसंद हैं ही। साथ ही इसकी कहानी भी बेहद दिलचस्प है। इस शो का नाम 'माटी से बंधी डोर' (Maati Se Bandhi Dor) है, जिसमें एक्टर अंकित गुप्ता और एक्ट्रेस रुतुजा बागवे मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी। बीते दिन 'माटी से बंधी डोर' का एक प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ था, जिसमें वैजू की हरकतें देख रणविजय उसे 'पहलवान' कहते दिखाई देता है। इससे वैजू का दिल फिर से टूट जाता है। हालांकि इन सबको देख खुद रुतुजा बागवे (Rutuja Bagwe)अपने किरदार के लिए सहारा बनीं।
रुतुजा बागवे ने अपने किरदार वैजू को मूलमंत्र दिये, जिससे वह दुनिया की सारी खुशी हासिल कर सके। रुतुजा बागवे ने 'माटी से बंधी डोर' (Maati Se Bandhi Dor)के प्रोमो वीडियो के बारे में बात करते हुए कहा, "आनेवाले प्रोमो में दर्शक वैजू के ड्रीम सीक्वेंस को देखेंगे, जो वैजू और रणविजय के बीच यादगार पलों से भरा होगा। प्रोमो में रणविजय से बात करते हुए वैजू का सीधा-सादा अंदाज भी दिखाया गया है। वैजू असली है, नकली नहीं, इसलिए जब वह रणविजय से बात करती है, तो उसे उसके हाव-भाव शिष्ट नहीं लगते और वह उसे 'पहलवान' कहता है। इससे वैजू को दुख होता है।"
रुतुजा बागवे (Rutuja Bagwe) अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे कहती हैं, "लेकिन रुतुजा वैजू से कहना चाहती है कि वह दुखी न हो और खुद के प्रति सच्ची रहे क्योंकि दुनिया को उसके जैसे और लोगों की जरूरत है जो ईमानदार हों और चालाकी न करें। हमें प्यार और समर्थन देते रहें।" बता दें कि अंकित गुप्ता और रुतुजा बागवे स्टारर 'माटी से बंधी डोर' 27 मई से टीवी पर दस्तक देगा। उनका ये शो स्टार प्लस के 'पंड्या स्टोर' को रिप्लेस करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited