GHKKPM Twist: अक्का साहिब रचेगी ईशा के खिलाफ साजिश, सवि से बदला लेगा आयुष
Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Upcoming Twist: टीवी शो गुम है किसी के प्यार में मेकर्स हर हफ्ते धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आते हैं। ईशान और सवि की जिंदगी में तूफान मचा हुआ है। एक तरफ जहां अक्का साहिब ईशा के खिलाफ ईशान के कान भर रही है। तो दूसरी तरफ सवि की अपनी परेशानियां है जो उसका पीछा नहीं छोड़ रही है।
GHKKPM Spoiler (credit pic: instagram)
Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Upcoming Twist: स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आने वाले हैं। शो में गणपति उत्सव के दौरान ईशान और सवि की लाइफ में बहुत सारा ड्रामा होने वाला है। एक तरफ जहां अक्का साहिब और यशवंत राव चाहते हैं कि ईशान और ईशा के बीच में दूरियां आ जाए। दूसरी तरफ ईशा अपने काम को पूरी ईमानदारी से कर रही हैं। सवि कॉलेज में अपने गैंग के साथ गणेश उत्सव पर डांस परफॉर्मेंस तैयार करती हैं। उसे लगता है कि आयुष अब बदल गया है।
ये भी पढ़ें- पिता धर्मेंद्र के लिपलॉक पर जवाब देते हुए शर्मा गईं ईशा देओल
वहीं, आयुष सवि से बदला लेना चाहता है। उसने सवि के नजरों में अच्छा इंसान बनकर उसकी माफी ले ली। ताकि वो सवि को सबक सिखा सके। आयुष सवि के गणेश मंडप को जला देता है। सवि आयुष की इस हरकत से परेशान हो जाती है। वो समझ जाती है कि आयुष ने सबक नाटक किया है। इधर अक्का साहिब शांतनु और ईशा का तलाक करवाना चाहती है। अक्का साहिब ईशान से कहती हैं कि तुम उन दोनों का तलाक करवा दो। तुम्हें हमेशा के लिए ईशा से छुटकारा मिल जाएगा।
ईशा और शांतनु को होगा तलाक
ईशान अक्का साहिब के मुंह से ये बात सुनकर हैरान हो जाता है। उसे यकीन नहीं होता अक्का साहिब ऐसे कैसे कह सकती है। ईशान अपनी मां से नफरत करते हैं। लेकिन वो कभी भी उनका रिश्ता नहीं तोड़ना चाहता है। ईशा को निरक्षण के दौरान पता चलेगा कि कॉलेज में टीजर्स को पूरी सैलरी नहीं मिलती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Pushpa 2 में विलेन बने Tarak Ponnappa की लोगों ने की Krunal Pandya से तुलना, एक्टर ने कहा-'मुझे दुख हुआ...'
India Economic Conclave 2024: विक्रांत मेस्सी ने इस बड़ी वजह से की थी रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट, बोले- 'अगले दिन PM मोदी से मिलना था...'
India Economic Conclave 2024: विक्रांत मेस्सी ने Nepotism को बताया बकवास, पत्नी के पैर छूने पर भी दी सफाई
Bigg Boss 18: विवियन डीसेना का हौसला बढ़ाने पहली बार TV पर कदम रखेंगी पत्नी नौरान अली, घरवालों की बजाएंगी बैंड
'करिश्मा का करिश्मा' फेम Jhanak Shukla ने 28 साल की उम्र में रचाई शादी, रेड साड़ी पहन बॉयफ्रेंड संग लिये फेरे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited