Celebrity Masterchef: गौरव खन्ना ने बनाई ऐसी डिश की देखते रह गए जजेस, चखने से पहले मिली तारीफें
Celebrity Masterchef Promo: स्टार प्लस के शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के मेकर्स ने फिनाले वीक का प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो देखने को मिला की गौरव खन्ना ने एक ऐसी डिश बनाई जिसे देख जजेस बस उसे देखते रह गए। सिर्फ यही ही चखने से पहले भी उनकी बनाई हुई डिश को तारीफ़ें मिली।

Celebrity Masterchef Promo
Celebrity Masterchef Promo: टीवी दुनिया का फेमस कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है। आखिरकार कि महीनों के बाद शो अपने फिनाले वीक में आ पहुंचा है। मेहनत कर रहे टीवी सेलेब्स में से कौन एक ट्रॉफी अपने घर लेकर जाएगा ये देखना दिलचस्प होगा। इस समय शो में गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, तेजस्विनी प्रकाश, फैजल शेख और राजीव अदातिया नजर आ रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने शो से जुड़ा एक मजेदार प्रोमो शेयर किया जिसमें गौरव खन्ना की तरीफ करते हुए जजेस नहीं थक रहे। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए प्रोमो।
शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' (Celebrity Masterchef) के प्रोमो की शुरुआत गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) की डिश से होती है जिसकी प्रेजेंटेशन देख फराह खान, रणवीर बराड़ और विकास खन्ना का मुंह खुला का खुला रह गया। गौरव एक डेजर्ट बनाया जिसमें उपर से बूंद-बूंद कर सॉस गिरती नजर आई। बस फिर बिना चखे ही गौरव खन्ना और जजेस से तारीफ़ें मिले। रणवीर बराड़ कहते हुए नजर आए कि गौरव एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे।' दोनों ही जजेस ने अपने स्टाइल में स्पून ड्रॉप किया जिसे देख राजीव अदातिया को मजाक में शो छोड़ने की बात करने लगे।
गौरव खन्ना अपनी तारीफ सुनकर फुले नहीं समाए। प्रोमो देख लोग गौरव की तारीफ कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो की ट्रॉफी गौरव खन्ना ने अपने नाम की है। हालांकि अभी फिनाले का एपिसोड आना बाकी है। अनुपमा छोड़ने के तुरंत बाद गौरव खन्ना ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में एंट्री मारी और अपने कुकिंग स्किल्स से लोगों के दिलों को क्लीन बोल्ड कर डाला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

रिलीज से पहले हानिया आमिर की वजह से विवादों में फंसी 'सरदार जी 3', फेडरेशन ने उठाई फिल्म बैन की मांग

संजय कपूर की मौत पर कंगना रनौत को लगा बड़ा झटका, एक्ट्रेस ने लिखा- एक के बाद एक बुरी खबर आ रही है......

'द राजा साब' का टीचर लीक होते ही भड़के मेकर्स, चेतावनी देते हुए कहा- 'कोई कंटेंट मिला तो सख्त...'

'ठग लाइफ' को बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर भी होगा नुकसान, 130 करोड़ की डील पर दोबारा चर्चा करेगा नेटफ्लिक्स

सनी पाजी की 'बॉर्डर 2' में हुई इस पंजाबी कुड़ी की एंट्री, नाम जानकर खुशी से झूम उठेंगे फैन्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited