टीवी मसाला

Bigg Boss 19: नॉमिनेशन टास्क में भूत और चुड़ैल की घरवालों पर नजर, फरहाना और मालती ने बदला गेम का रुख

Bigg Boss 19 Nomination Promo: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' (BB 19) का नॉमिनेशन प्रोमो जारी कर दिया है जिसमें घर पर चुड़ैल और उसके परिवार का साया पड़ चुका है। इस नॉमिनेशन टास्क में पॉवर मालती और फरहाना को मिली लेकिन कैसे जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

Bigg Boss 19 Nomination

Image Source: Jio Hotstar

Bigg Boss 19 Nomination Promo: हमेशा विवादों में घिरे रहने वाला शो 'बिग बॉस 19' लगातार नए टास्क और ट्विस्ट से दर्शकों का मनोरंजन करने की कोशिश कर रहा है। बीते दिन घर में भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई। मालती की एंट्री से घर का माहोल पूरे तरीके से बदल गया। वहीं पिछले हफ्ते कोई भी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स घर से बेघर नहीं हुआ। अब इस बीच मेकर्स ने 'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते होने वाले नॉमिनेशन टास्क का प्रोमो शेयर किया है। घर में इस बार डायन और उसका परिवार आ पहुंचा है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए नॉमिनेशन प्रोमो।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: मालती चाहर की हुई धमाकेदार वाइल्ड कार्ड एंट्री, इस हफ्ते एलिमिनेशन हुआ कैंसल

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) प्रोमो कि शुरुआत होती है गार्डन एरिया से जो एक हॉन्टेड प्लेग्राउन्ड में बदल गया है। सभी कंटेस्टेंट को दो टीम में बाँट दिया गया है और जिस परिवार में से डायन सदस्यों को खाएगी वो नॉमिनेट हो जाएंगे। पहली टीम में नेहल, कुनिका, शहबाज, अभिषेक, गौरव खन्ना, अमाल मलिक और तान्या मितल हैं। वहीं दूसरे परिवार में बसीर अली, अशनूर कौर, प्रणित मोरे, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी और जीशान कादरी हैं। डायन की शक्तियां मालती चाहर और कैप्टेन फरहाना भट्ट को मिली जो अब नॉमिनेशन से सेफ हैं। प्रोमो में आगे दिखाया जाएगा कि नेहल जीशान कादरी पर बरसेंगी तो मृदुल तिवारी तान्या मित्तल की पॉल पट्टी खोलेंगे। अमाल मलिक चिल्लाते हुए कहते हैं कि अशनूर कौर को घर भेजो डायन साहिबा, ये पूरे घर में विष फैला रही है। घर में नॉमिनेश की आड़ में कई कंटेस्टेंट एक दूजे से दुश्मनी निकालते हुए नजर आए।

फरहाना भट्ट (Farahana Bhatt) और मालती चाहर (Malti Chahar) मिलकर दूसरी टीम के ज्यादा मेंबर्स को खाती हैं जिसके चलते वो इस हफ्ते नॉमिनेशन के दलदल में फंस गए। वहीं इस हफ्ते घर से एलिमिनेट होने के लिए नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, बसीर अली, अशनूर कौर, प्रणित मोरे और जीशान कादरी का नाम शामिल है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार शो में डबल इविक्शन होगा या नहीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

खुशबू डोगरा
खुशबू डोगरा Author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ... और देखें

End of Article