Bigg Boss 18: टाइम गॉड के लिए इन 3 सदस्यों में छिड़ी जंग, Vivian Dsena का पत्ता काटकर गेम पलटेगा ये शख्स
Bigg Boss 18 Next Time God for The Week: बिग बॉस 18 के घर में विवियन डीसेना का टाइम गॉड का कार्यकाल खत्म हो गया है। जिसके बाद बिग बॉस के घर में नए टॉम गॉड को चुनने के समय आ गया है और इस रेस में घर से अब तक तीन सदस्य का नाम सामने आ चुका है। आइए देखते हैं।
Bigg Boss 18 Next Time God for The Week
Bigg Boss 18 Next Time God for The Week: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो बिग बॉस 18 दिल पर दिन और भी मनोरंजक होता जा रहा है। घर मे कैद कन्टेस्टन्ट भी अपने शातिर दिमाग से शो में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। अब बिग बॉस के बीते एपिसोड में हमने देखा की विवियन डीसेना (Vivian Dsena) का टाइम गॉड का कार्यकाल घर में अब खत्म हो गया है। अब बिग बॉस के घर में नए टॉम गॉड को चुनने के समय आ गया है। ऐसे में इस रेस में शामिल होने के लिए बिग बॉस के घर से तीन सदस्यों का नाम सामने आया है। आइए टाइम्स की इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
बिग बॉस 18 के घर में विवियन डीसेना का टाइम गॉड का कार्यकाल खत्म हो गया है। अब घरवालों में से किसी एक कन्टेस्टन्ट को टाइम गॉड की गद्दी थमाई जाएगी। ऐसे में टाइम गॉड बनने की रेस में विवियन डीसेना के ग्रुप को छोड़ कर तीन सदस्य का नाम सामने आया है। विवियन डीसेना के ग्रुप में 'अविनाश मिश्रा, एलिस कौशिक और ईशा सिंह है। अगर घर में कोई टाइम गॉड बनता है इस ग्रुप की मुश्किल बढ़ जाएगी। खैर बता दें की बिग बॉस के घर में टाइम गॉड बनने की रेस में 'शिल्पा शिरोडकर, रजत दलाल और चाहत पांडे का नाम शामील है।
बता दें की 'शिल्पा शिरोडकर, रजत दलाल और चाहत पांडे में से कोई एक जल्द ही बिग बॉस के घर मे टाइम गॉड बन जाएगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की गेम कैसे आगे बढ़ता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें
Vivek Oberoi ने एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या पर सालों बाद किया कमेंट, ब्रेकअप को लेकर कहीं ये बड़ी बात
Bigg Boss 18: सलमान खान का पत्ता साफ कर होस्ट की गद्दी संभालेगी ये हसीना, वीकेंड के वार पर लेंगी एक-एक की क्लास
फेमस विलेन मंसूर अली खान का बेटा हुआ गिरफ्तार, ड्रग तस्करी से जुड़ा है मामला
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह के रिश्ते में आई खटास!! पति को ताना मारते हुए कहा अपने कान्टैक्टस से पैसों मांगों
VVKWWV OTT Release: यहां देख सकते हैं Rajkumar-Tripti Dimri की कॉमेडी फिल्म, इसी हफ्ते होने जा रही है स्ट्रीम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited