Bigg Boss 18 : घर में नई फुलझड़ियों को देख मचला करणवीर-रजत का दिल, ईशा-एलिस को हुई जलन
Bigg Boss 18 New Promo : बिग बॉस 18 के घर पर यामिनी, एडिन और अदिति अपने हॉट अवतार से ग्लैमर का तड़का लगाने आ गई हैं। तीन नए सदस्यों को अपनी टीम में शामिल होता देखकर घर वाले भी हैरान हो गए हैं। आइए आपको दिखाते हैं तीन नए लोगों के आने से घर वालों को कैसा लग रहा है।
Bigg Boss 18 New Promo
Bigg Boss 18 New Promo : बिग बॉस 18 में आज रात तीन नई कन्टेस्टन्ट की एंट्री होने वाली है, घर में ग्लैमर का तड़का लगाने तीन नई वायरल एक्ट्रेस आने वाली है। हाल ही में शो का नया प्रोमो जारी हुआ है जिसमें सलमान खान(Salman Khan) नई सदस्यों को घरवालों से मिलवा रहे हैं । घर में यामिनी मल्होत्रा( Yamini Malhotra) , एडिन रोज( Edin Rose) और अदिति मिस्त्री( Aditi Mistry) की एंट्री से हर कोई हैरान हो गया है। आइए आपको दिखाते हैं तीन नए लोगों के आने से घर वालों को कैसा लग रहा है।
बिग बॉस 18 के घर पर यामिनी, एडिन और अदिति अपने हॉट अवतार से ग्लैमर का तड़का लगाने आ गई हैं। तीन नए सदस्यों को अपनी टीम में शामिल होता देखकर घर वाले भी हैरान हो गए हैं। शो के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि कैसे बिग बॉस सभी घरवालों से अदिति, एडिन और यामिनी को मिलवाते हैं। उन्हें देखकर करणवीर मेहरा से लेकर रजत दलाल तक हर कोई खुश हो जाता है। करणवीर मेहरा कहते हैं कि हम सबसे लकी 6 लड़के हैं, वहीं ईशा और एलिस बोलते हैं कि इनके आने से तुम सभी कैसे खुश हो गए हो।
प्रोमो में आगे देखा जा सकता है कि घर के सभी सदस्य नए सदस्यों का सामान लेकर आते हैं और उन्हें कॉफी ऑफर करते हैं। दूसरी तरफ रजत दलाल( Rajat Dalal) , अविनाश मिश्रा( Avinash Mishra) और करणवीर ( Karnvir Mehra) सबसे बातें करते हैं, उन्हें हंसता-खेलता देखकर घर की लड़कियां कहती हैं कि हमें भी हॉट लड़के चाहिए। आगे रात को जब सारी लड़कियां बैठी होती हैं तभी सारा अरफीन कहती है कि क्या हम शो नहीं चला पा रहे थे जो तीन नई एंट्री हुई है। उधर एलिस कहती है कि तीनों ने अपना-अपना बंदा पकड़ लिया है, रजत वाली है अदिति, अविनाश वाली है एडिन और करणवीर वाली है यामिनी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
सलमान खान संग फिल्म डिस्कस करने पहुंचे कबीर खान!! 7 सालों के बाद कम हुई दोनों के बीच की खटास
Pushpa 2 North America Collection: अल्लू अर्जुन ने प्री-सेल्स से अमेरिका में कमाए 2.5 मिलियन, गिनती लगातार जारी
Exclusive: रूपाली गांगुली ने सौतेली बेटी संग चल रहे विवाद के बीच खटखटाया Bombay High Court का दरवाजा, देखें रिपोर्ट
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म का नहीं रिलीज होगा 3D वर्जन! कई शोज भी हुए कैंसिल
Jaat Teaser: पुष्पा 2 ने मिलाया बॉलीवुड के असली एक्शन स्टार सनी देओल संग हाथ, मूवी के बीच में दर्शकों को मिलेगा सरप्राइज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited