Bigg Boss 18: पोल खुलने के बावजूद ईशा सिंह ने करण के खिलाफ उगला जहर, अब 'अनुपमा' एक्टर ने लगाई फटकार

Bigg Boss 18 Eisha Singh Slammed By Anupamaa Actor Ashish Mehrotra: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स के बीच लगातार घमासान देखने को मिल रहा है। लेकिन शो में ईशा सिंह लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। यहां तक कि अब आशीष मेहरोत्रा ने ईशा सिंह को फटकार लगाई है।

'बिग बॉस 18' में ईशा सिंह आईं निशाने पर

'बिग बॉस 18' में ईशा सिंह आईं निशाने पर

Bigg Boss 18 Eisha Singh Slammed By Anupamaa Actor Ashish Mehrotra: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स लगातार एक-दूजे पर उंगलियां उठा रहे हैं। कुछ दिनों पहले ईशा सिंह ने करण वीर मेहरा के खिलाफ अविनाश मिश्रा और रजत दलाल के सामने झूठ कहा था। ईशा ने अविनाश मिश्रा और रजत दलाल से कहा था कि करण वीर मेहरा कह रहे हैं कि मैं तुम्हारे पास आ जाऊंगा और चीप हो जाऊंगा। लेकिन पत्रकार सौरभ द्विवेदी ने इंटरव्यू में ईशा सिंह (Eisha Singh) से इस बात पर सवाल किया। लेकिन उनके सामने भी ईशा सिंह ने बात पलटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इंटरव्यू के बाद ईशा सिंह ने अपनी बातें विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा के सामने रखने की कोशिश की। लेकिन वहां भी एक्ट्रेस ने बात घुमा दी। इस मामले पर अब 'अनुपमा' एक्टर आशीष मेहरोत्रा ने उन्हें फटकार लगाई है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: रजत को कठघरे में खड़ा कर फराह खान ने दी निकालने की धमकी, बिजली गिरते ही घरवालों ने छोड़ा साथ

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) की ईशा सिंह (Eisha Singh) को लेकर आशीष मेहरोत्रा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने निशाना साधते हुए लिखा कि इस स्तर तक झूठ। आशीष मेहरोत्रा ने ईशा सिंह पर तंज कसते हुए लिखा, "कितना झूठ...अब तो सच बोल दे। मुझे लगता है कि ये भूल गई है कि 'बिग बॉस 18' को लगातार शूट किया जा रहा है। घर में कैमरे लगे हुए हैं और हर किसी ने देखा है कि करण वीर मेहरा ने क्या कहा था। किस स्तर पर झूठ बोल रही है यार।" बता दें कि आशीष मेहरोत्रा ने 'खतरों के खिलाड़ी 14' में करण वीर मेहरा के साथ काम किया था।

ईशा सिंह की वीकेंड का वार पर लगेगी क्लास

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में वीकेंड का वार पर फराह खान (Farah Khan) ईशा सिंह (Eisha Singh) की क्लास लगाती नजर आएंगी। वो ईशा से कहेंगी कि दिन भर करण की बातें, करण की चुगली, आपके दिमाग में दिन भर करण वीर मेहरा चलता है। यहां तक कि फराह खान, ईशा सिंह को 'मतलबी' भी बोलेंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited