Bigg Boss 18: अविनाश के बाद चाहत पांडे ने लिया विवियन डिसेना से पंगा, कंबल को लेकर छिड़ी जंग
Bigg Boss 18 Promo: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें चाहत पांडे एर विवियन डिसेना फिर एक बार झगड़ते हुए नजर आए। आखिर दोनों कंटेस्टेंट के बीच किस चीज को लेकर लड़ाई शुरू हुई ये जाने के लिए पढिए खबर।
BIGG BOSS 18: Chahat Pandey vs Vivian Dsena
Bigg Boss 18 Promo: कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 के घर को कंटेस्टेंट ने जंग का मैदान बना दिया है। घर में बीते 2 हफ्तों में कई लोग आपस में खाना, राशन ड्यूटीज को लेकर भयंकर लड़ाई कर चुके हैं। इस बार शो में 18 कंटेस्टेंट ने घर में एंट्री ली थी जिसमें पिछले हफ्ते हेमा शर्मा गेम से बाहर हो गई। शो में चाहत खन्ना और विवियन की लड़ाई पहले ही दिन शुरू हो गई थी लेकिन अब दोनों के बीच ऐसा हो गया है की शक्ल देखना भी गवारा नहीं। अब सोशल मीडिया पर एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें फिर एक बार इन दो कंटेस्टेंट के बीच जंग छिड़ गई है।
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के नए प्रोमो के शुरुआत में देखने को मिला कि चाहत पांडे ने गलती से विवियन डिसेना के कंबल में हल्दी लगा दी थी। ऐसे में विवियन और चाहत के पीछे एक कंबल को लेकर बहस बाजी लड़ाई में बदल जाती है। खुद विवियन चाहत को कहते हैं कि घर से बाहर जाओ तो क्लासेस लेना और सुबह सुबह बजने की जरूरत नहीं है। अब मैं उस कंबल को कैसे इस्तमाल करूं अपनी गलती मानना सीखो। यह सुन चाहत विवियन को नेता कहती हैं और बिग बॉस को कंबल धोने के लिए कहती है।
सुबह-सुबह दोनों के बीच लड़ाई से शुरुआत होती है। विवियन से पहले चाहत ने अविनाश मिश्रा से लड़ाई और इस दौरान कंटेस्टेंट पर पानी भी फेंका। बात दें इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए विवियन डिसेना, अविनाश मिश्रा, नायरा बनर्जी, रजत दलाल और मुस्कान बामने का नाम शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
राजनीति 2 और गंगाजल 2 बनाने की तैयारी कर रहे हैं प्रकाश झा, कहानी से लेकर स्टारकास्ट का हो गया है फैसला!
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की मूवी देखकर भावुक हुए पिता अल्लू अरविंद, नम आखों से बोले 'जिंदगी में मैं दूसरी बार गर्व महसूस...'
Pushpa 2: The Rule: टिकट का प्राइस बढ़ाने पर Allu Arjun ने आंध्रप्रदेश सरकार का किया धन्यवाद, अब इतने रुपये करने होंगे खर्च
Bigg Boss 18: विवियन डीसेना ने नेशनल TV पर चाहत पांडे को कहा घटिया, बोले- मेरा फार्ट भी इसके काम आता है...
Dua Lipa ने बिना क्रेडिट दिए स्टेज पर यूज किया 'वो लड़की' गाना तो अनु मलिक का दुखा दिल, बोले 'नाम मिलने से लोगों को पता...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited