Mohit Malik - Sayali Salunkhe के शो को लगा ताला, खराब टीआरपी की वजह से एक साल में ही होने जा रहा है बंद

Baatein kuch Ankhahee si Off Air : 2023 में शुरू हुआ यह शो फैंस को काफी पसंद आया था और शुरुआत में इसे अच्छी टीआरपी मिली थी. बताते चले कि अब दर्शकों को पसंद नहीं आ पाने के कारण शो को ऑफ-एयर किया जा रहा है। सूत्र ने कहा कि निर्माताओं ने इसे अचानक बंद करने के बजाय इसे उचित अंत देने का फैसला किया।

baatein kuch ankahe si show off air

baatein kuch ankahe si show off air

Baatein kuch Ankhahee si Off Air : मोहित मलिक( Mohit Malik) और सयाली सालुंखे( Sayali Salunkhe) स्टार 'शो बातें कुछ अनकही सी' दो अलग-अलग परिवार से संबंध रखने वाले लोगों की कहानी को दिखाता है. जिन्हें आपस में प्यार हो जाता है. कुणाल और वंदना के इस किरदार ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. अब खबर सामने आ रही है कि ये शो जल्द ही ऑफ एयर होने जा रहा है.

2023 में शुरू हुआ यह शो फैंस को काफी पसंद आया था और शुरुआत में इसे अच्छी टीआरपी मिली थी. हालांकि, जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती गई इसकी टीआरपी में गिरावट नजर आई थी। गिरती टीआरपी की वजह से मेकर्स ने शो को बंद करने का फैसला किया है. खबरे तेज हैं कि स्टार्स शो का आखिरी एपिसोड की शूटिंग में लगे हुए हैं. शो के ऑफ-एयर होने को लेकर काफी समय से खबरें आ रही थी। अब खबर आई है कि ये शो असल में ऑफ एयर होने जा रहा है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शो 11 मार्च को खत्म हो रहा है। शो की यूनिट के एक सूत्र ने पोर्टल को बताया कि उन्हें कल इसके बारे में सूचित किया गया था।

बताते चले कि दर्शकों को पसंद नहीं आ पाने के कारण शो को ऑफ-एयर किया जा रहा है। सूत्र ने कहा कि निर्माताओं ने इसे अचानक बंद करने के बजाय इसे उचित अंत देने का फैसला किया। हालांकि, मोहित, सयाली और राजन शाही की ओर से इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है।बातें कुछ अनकही सी शो में शीबा आकाशदीप, यतिन कार्येकर, करणवीर मेहरा, लीना जुमानी, क्षिति जोग, विशाल नायक, अमित बहल, ऐश्वर्या नारकर और अंकिता शर्मा अहम किरदार में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited