Bigg Boss 18: अशनीर ग्रोवर ने खोली वीकेंड के वॉर एपिसोड की पोल-पट्टी, Salman Khan संग हुई भिड़त पर दी सफाई
Ashneer Grover Comment on Bigg Boss 18 : मशहूर उद्यमी अशनीर ने बिग बॉस 18 से आने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी राय साझा की है। एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए अशनीर ने लिखा है कि आप सभी ने बिग बॉस 18 का ये लेटेस्ट एपिसोड देख लिया होगा और मुझे उम्मीद है कि आपको यह पसंद भी बहुत आया होगा।
Ashneer Grover Comment on Bigg Boss 18
Ashneer Grover Comment on Bigg Boss 18 : टीवी शो बिग बॉस 18 ( Bigg Boss 18) के वीकेंड के वॉर में मशहूर उद्यमी अशनीर ग्रोवर( Ashneer Grover) ने एंट्री ली थी, इस एपिसोड को लेकर अशनीर और सलमान खान दोनों चर्चा में आ गए। क्योंकि सलमान खान( Salman Khan) ने स्टेज पर अशनीर को ऐसे डांट लगाई कि हर कोई देखता ही रह गया। हालांकि ये सब एक मजाकिया अंदाज में दिखाया गया था, अब एपिसोड वायरल होने के बाद खुद अशनीर ने बिग बॉस 18 पर अपनी राय दी है, उन्होंने फैंस को शो की असलियत भी बताई है।
अशनीर ग्रोवर जो शार्क टैंक जज के तौर पर फेमस हैं, भारत के मशहूर उद्यमी अशनीर ने बिग बॉस 18 से आने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी राय साझा की है। एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए अशनीर ने लिखा है कि आप सभी ने बिग बॉस 18 का ये लेटेस्ट एपिसोड देख लिया होगा और मुझे उम्मीद है कि आपको यह पसंद भी बहुत आया होगा, मुझे भी शो में बहुत मजा आया। मुझे यकीन है कि उस एपिसोड से चैनल को शानदार टीआरपी या व्यूअरशिप मिली होगी। उन्होंने पोस्ट को आगे बढ़ाते हुए चार से पांच पॉइंट लिखे, अशनीर ने कहा, ये सभी बात सच हैं।
1. सलमान एक बेहतरीन होस्ट और अभिनेता हैं।
2. सलमान जानते हैं कि बिग बॉस में क्या काम करता है।
3.मैंने हमेशा सलमान की उनके सेंस और बिजनेस की प्रशंसा की है - उनके लिए कभी भी कोई अपमानजनक बात नहीं कही।
4. मेरे डील नंबर हमेशा सही होते हैं।
5.मई 2019 में JW मैरियट जुहू में 3 घंटे के लिए ब्रांड कोलाब पर एक एक्सक्लूसिव मीटिंग में सलमान से मिला था। उन्हें मैं याद नहीं हूं, ये ठीक है क्योंकि उस समय मैं इतना फेमस भी नहीं था।
6. बिग बॉस में अतिथि के रूप में आने का निमंत्रण 'अनाम' नहीं था - ठीक उसी तरह जैसे चेक ) और अंत में मेरे पास उनके साथ एक तस्वीर है - जो मैंने पहले नहीं ली थी। धन्यवाद सलमान खान, रॉक करते रहो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Exclusive: विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से रिटायर होने की बात का किया खंडन, बोले 'मुझे सिर्फ यही आता है...'
Bigg Boss 18 में एंट्री करते ही Anurag Kashyap ने लगाई इन 4 कटेस्टेंट की क्लास, एक-एक के गेम का किया पर्दाफाश
Pushpa 2 (Hindi) Advance Booking: रिलीज से पहले ही अल्लू अर्जुन ले आए 'पुष्पा 2' का तूफान, कुछ घंटों में ही बिके 200k टिकट
Bigg Boss 18 के 'Finale Date' से उठा पर्दा! दो वीक के एक्सटेंशन के बाद इस दिन होगा विनर का खुलासा
राजकुमार राव ने नेटफ्लिक्स संग साइन की 2 फिल्मों की डील, मिलाया इन 2 डायरेक्टर्स संग हाथ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited