मुंबई. पूर्व एक्ट्रेस और बिग बॉस सीजन 6 की कंटेस्टेंट सना खान ने शो बिजनेस छोड़कर मुफ्ती अनस से शादी कर ली है। इसके बाद सना खान की तुलना सोफिया हयात से की जा रही थी। अब सोफिया ने इस तुलना पर अपना जवाब दिया है।
Spotboye से बातचीत में सोफिया हयात ने कहा 'मैं अपनी और सना की तुलना से परेशान हो गई हूं। क्या हो गया है लोगों को? उन्हें लगता है कि आध्यात्मिकता का मतलब केवल आपके कपड़ों से है!
सोफिया आगे कहती हैं, 'मैं जब नन थीं तो मैंने 18 महीने (तीन साल) तक सेक्स नहीं किया था। अभी भी मैं रोजाना नन के कपड़े नहीं पहनती हूं। मैं पूरे कपड़े पहनने से ज्यादा न्यूडिटी में ज्यादा आध्यात्मिक हूं।'
सना को छोड़ दें अकेला
सोफिया हयात ने कहा कि, 'छोटे दिमाग के लोग और छोटी सोच के लोग इस चीज को समझ नहीं सकते हैं। मैंने तीन साल से सेक्स नहीं किय, पर मैं अभी भी मां सोफिया हूं और अभी भी आध्यात्मिक हूं।'
सना खान का बचाव करते हुए सोफिया ने कहा कि पूर्व एक्ट्रेस को अकेला छोड़ देना चाहिए। आप जब मंदिर जाते हो तो सर ढककर जाते हैं। जब मंदिर से लौटते हैं तो सर खुला छोड़ देते हैं आप दोगले हैं। पूरा संसार एक मंदिर है।'
निकाह के बाद बदला नाम
मुफ्ती अनस से शादी करने के बाद सना खान ने अपना नाम बदल दिया है। सना ने ऑफिशयिल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना बदलकर सैय्यद सना खान (Sayied Sana Khan) कर लिया है।
सना ने अपनी शादी की फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर लिखा कि, 'अल्लाह की खातिर एक-दूसरे से प्यार किया, अल्लाह की खातिर एक-दूसरे से शादी की, अल्लाह हमें इस दुनिया में एकजुट रखे, और हमें जन्नत में फिर से मिलाए।'
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।