मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 के शुक्रवार के एपिसोड में कोलकाता की रूना साहा हॉटसीट पर बैठी थीं। बिना फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेले ही हॉटसीट तक पहुंची रूना ने 25 लाख रुपए की रकम जीती। 50 लाख रुपए का सवाल किताब से जुड़ा था।
रूना साहा से अमिताभ बच्चन ने 50 लाख रुपए का सवाल पूछा- 'किसने किताब "Stray Feathers: A Journal of Ornithology for India and its Dependencies," लिखी थी।'
सवाल का सही जवाब एलन ऑक्टेवियन ह्यूम था। क्विट करने के बाद अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा कि वह क्या ऑप्शन चुनती तो उन्होंने सही ऑप्शन को चुना। इसके बाद रूना के साथ-साथ अमिताभ बच्चन भी काफी मायूस हो गए।
ऐसे पहुंची हॉटसीट पर
25 लाख रुपए का सवाल था विक्रम साराभाई जब कैंब्रिज विश्वविद्यालय में पढने जा रहे थे तब किस नोबल पुरस्कर विजेता ने सिफारिश का खत लिखा था। इसका जवाब था रबीन्द्रनाथ टैगोर। रूना साहा को हॉटसीट पर बैठने का मौका किस्मत से मिला था।
केबीसी के पिछले 11 सीजन में 10 खिलाड़ी फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट खेलते थे। हालांकि, कोरोना के कारण इसकी संख्या 10 से घटकर आठ हो गई है।सीजन 12 में ये हफ्ता खत्म होने के साथ ही आठों कंटेस्टेंट्स का सफर खत्म हो गया। ऐसे में रूना साहा को बिना फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलें सीधा हॉट सीट पर बैठ गईं।
हाउसवाइफ हैं रूना
43 साल की रूना एक बिजनेसवुमन हैं। इससे पहले वह हाउसवाइफ थी। रूना के पति ने उनसे कहा था अगर वह कही पैसे डोनेट करना चाहती हैं तो उन्हें अपना खुद का बिजनेस शुरू करना होगा। इसके बाद वह साड़ियां बेचने लगी थीं।
रूना की 20 साल की एक बेटी भी हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेहद कम उम्र में शादी हो गई थी। रूना को जब हॉटसीट पर नहीं बुलाया तो वह रोने लगी थीं। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने उन्हें हॉटसीट पर बैठने के लिए अमिताभ बच्चन ने आमंत्रित किया।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।