Pahalgam Attack से शोक में डूबी ये 'अनुपमा' एक्ट्रेस, कश्मीर की यादें साझा कर बोली- और कितने आंसू झेलने होंगे

Anupamaa Actress Ashlesha Savant Shares Post On Pahalgam Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर 'अनुपमा' एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत ने पोस्ट शेयर की है। उन्होंने कश्मीर से जुड़ी यादों को साझा करते हुए सवाल किया कि और कितने वक्त तक यहां की घाटियों को हिंसा और नृशंसता झेलनी होगी।

पहलगाम में हुए हमले पर 'अनुपमा' एक्ट्रेस ने शेयर की पोस्ट

पहलगाम में हुए हमले पर 'अनुपमा' एक्ट्रेस ने शेयर की पोस्ट

Anupamaa Actress Ashlesha Savant Shares Post On Pahalgam Attack: जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है। जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। इसके साथ ही 17 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर टीवी सितारों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने हमले की निंदा करते हुए आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं अब 'अनुपमा' एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत (Ashlesha Savant) ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने कश्मीर से जुड़ी यादों को साझा करते हुए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें: Anupamaa फेम रुपाली गांगुली बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए ट्वीट कर हुईं बुरी तरह ट्रोल, लोग बोले- TV की कंगना रनौत

अश्लेषा सावंत (Ashlesha Savant) ने पहलगाम हमले को लेकर अपनी पोस्ट में लिखा, "हिंसा की कितनी यादें इस घाटी को झेलनी होंगी। कितनी डर और चीखें यहां की नदियों में बहेंगे। और कितने आंसू यहां के पेड़ों और हवाओं को सहने होंगे। इस जगह को देखो, आपको लगता है कि हिंसा, नफरत, धर्म का इस स्वर्ग से कुछ लेना-देना है? उन लोगों की आत्मा को शांति मिले, जो इस हमले में मारे गए हैं। जिन्हें नृशंसता से मौत के घाट उतार दिया गया। ऊपरवाला उन परिवारों को हिम्मत दे, जो इस हिंसा का परिणाम भुगतेंगे। वो उस खूनी दृश्य को अपनी आंखों से कैसे भुला पाएंगे।"

अश्लेषा सावंत (Ashlesha Savant) यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "कश्मीर, भारत और पूरी दुनिया में मौजूद कश्मीरी लोग, आप लोगों का दर्द वैध है। प्रार्थना और दुआ की सख्त जरूरत है। मेरा दिल कश्मीर के लोगों के लिए रो रहा है। कश्मीर केवल पर्यटन पर चलता है। जब हमने कश्मीर की घाटियों में पर्यटकों को देखा था तो यहां के आम लोग कितने ज्यादा खुश थे और सबका प्यार से स्वागत कर रहे थे। कश्मीर में मौजूद मेरे भाई-बहनों, हमारा दिल आपके साथ हमेशा से है। हिंसा हिंसा को जन्म देगी और नफरत केवल नफरत को जन्म देगा। लेकिन इसकी दूसरी तरफ दयालुता दयालुता को जन्म देगी और प्यार प्यार को जन्म देगा।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited