साउथ मूवीज

'जेलर 2' के साथ रजनीकांत बिग बजट फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर मचाएंगे धमाल, इस डायरेक्टर से मिलाया हाथ

Rajinikanth New Movie: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) अपनी एक और फिल्म से साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं। रजनीकांत ने इस फिल्म की कहानी को सुन लिया और मूवी के लिए हां भी कर दी है। तो चलिए जानते रजनीकांत ने किस डायरेक्टर के साथ हाथ मिलाया है।

Rajinikanth New Movie

Image Source: IMDb

Rajinikanth New Movie: साउथ और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले एक्टर रजनीकांत (Rajinikanth) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ अपकमिंग फिल्मों को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। रजनीकांत की अपकमिंग फिल्मों को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आते रहते हैं। अभी हाल ही में एक्टर रजनीकांत की जेलर 2 (Jailer 2) से जुड़ी खबरें सामने आई थी। इन सब के बीच रजनीकांत का नाम एक और फिल्म से जुड़ रहा है। इस फिल्म को लेकर अभी हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में किया गया है। तो चलिए जानते हैं रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म के बारे में जिसको लेकर खूब चर्चा हो रही है।

रजनीकांत ने इस डायरेक्टर से मिलाया हाथ

एक्टर रजनीकांत एक बार फिर से खबरों में आ गए है। इसकी वजह रजनीकांत की एक अपकमिंग फिल्म है, जिसको लेकर अभी हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है। 123 Telugu की रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार (Nelson Dilipkumar) ने फिल्म जेलर 2 के सेट पर ही रजनीकांत को नई स्क्रिप्ट सुनाई और सुपरस्टार ने तुरंत हां कर दी। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि इस प्रोजेक्ट की शूटिंग तब शुरू होगी जब रजनीकांत (Rajinikanth) अपनी कमल हासन (Kamal Haasan) वाली मल्टीस्टारर फिल्म पूरी कर लेंगे और नेल्सन जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के साथ अपनी फिल्म खत्म कर लेंगे। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

इन फिल्मों में नजर आएंगे रजनीकांत

एक्टर रजनीकांत इस फिल्म के साथ-साथ अपनी और भी अपकमिंग मूवीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। रजनीकांत की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में 'जेलर 2', 'कुली 2 (Coolie 2)' समेत कई मूवीज शमिल है। रजनीकांत अभी हाल ही में फिल्म कुली (Coolie) में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna Akkineni), सौबिन शाहिर (Soubin Shahir), उपेंद्र (Upendra), श्रुति हासन (Shruti Haasan), सत्यराज (Sathyaraj), आमिर खान (Aamir Khan), रचिता राम (Rachita Ram) और रेबा मोनिका जॉन (Reba Monica John) जैसे सितारे नजर आए थे। इस फिल्म का डायरेक्शन लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) ने किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Abhay
Abhay Author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए... और देखें

End of Article