'गेम चेंजर' के प्रोड्यूसर दिल राजू ने इनकम टैक्स की छापेमारी के बाद तोड़ी चुप्पी, कहा-'छापा सिर्फ मेरे घर तक सीमित नहीं...'
साउथ फिल्म प्रोड्यूसर दिल राजू इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गेम चेंजर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म को फैंस ने बहुत पसंद किया। हाल ही में आयकर विभाग ने दिल राजू के घर और ऑफिस पर छापेमारी की। जिसके बाद अब दिल राजू ने चुप्पी तोड़ी है।

Dil Raju
साउथ फिल्म प्रोड्यूसर दिल राजू इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गेम चेंजर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म को फैंस ने बहुत पसंद किया। हाल ही में आयकर विभाग ने दिल राजू के घर और ऑफिस पर छापेमारी की। जिसके बाद अब दिल राजू ने चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि दिल राजू ने क्या कहा है।
बता दें सिर्फ दिल राजू ही नहीं तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के कई अन्य निर्माता भी आयकर जांच के घेरे में आए हैं। छापेमारी के बाद दिल राजू ने कहा-"आईटी छापे सिर्फ मेरे घर तक सीमित नहीं हैं। ये पूरे उद्योग जगत में हो रहे हैं।" दिल राजू ने बताया कि वे आईटी अधिकारियों का पूरा समर्थन और सहयोग भी कर रहे हैं। दिल राजू से पहले उनकी पत्नी तेजस्विनी का भी बयान सामने आया था। बता दें तेजस्विनी ने भी इस पर रिएक्शन दिया था। इस बारे में उनकी पत्नी ने कहा था कि-"फिल्म जगत में की जाने वाली नियमित जांच का ये हिस्सा है।" बता दें प्रोड्यूसर के साथ-साथ उनकी बेटी और 8 रिश्तेदारों के घर में भी रेड मारी गई है।
ये भी हैं जांच के दायरे में
बता दें दिल राजू के अलावा फिल्म निर्माता सुकुमार के घर पर भी आयकर छापे मारे गए है। सुकुमार इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के लिए चर्चा में हैं। सुकुमार के अलावा पुष्पा 2ः द रूल की प्रोडक्शन कंपनी मैत्री मूवी मेकर्स के ठिकानों पर भी तलाशी कर रही है। इसमें नवीन यरनेनी, यालामनचिली रविशंकर और सीईओ चेरी भी दायरे में शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

डेब्यू से पहले ही शनाया के हाथ लगा बिग प्रोजेक्ट, अभय वर्मा के साथ करेगी रॉक ऑन 2 ?

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में आने वाले हैं दिल दहलाने वाले ट्विस्ट, जाते-जाते रूप ने खोली पोल

YRKKH Maha Twist: कर्म-कांड भूलकर परिवार के सामने शिवानी पर हाथ उठाएंगी दादीसा, लिहाज छोड़ अरमान लेगा बदला

विक्की कौशल की 'छावा' से नहीं हट रही आलिया भट्ट की नजरें, बार-बार देखकर कर रही है तारीफ

Celebrity Masterchef से बगैर एविक्शन कटा Dipika Kakar का पत्ता, इस वजह से बीच में ही छोड़ना पड़ा शो
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited