'Kuberaa' से ऑडियंस के दिलों पर राज करेंगे Dhanush, पोस्टर के साथ रिलीज डेट भी हुई आउट
Dhanush Starrer Kuberaa: साउथ सुपरस्टार धनुष इन दिनों आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही फिल्म 'तेरे इश्क में' की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऐसे में अब मेकर्स ने उनकी आने वाली फिल्म 'कुबेरा' का नया पोस्टर साझा करते हुए इसकी रिलीज डेट को भी लोगों के बीच पेश कर दिया है।

Dhanush Starrer Kuberaa
Dhanush Starrer Kuberaa: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स धनुष (Dhanush) और नागार्जुन (Nagarjuna) की नई फिल्म 'कुबेरा' (Kuberaa) की रिलीज का लोगों को बड़ी बेताबी से इंतजार है। इस पैन-इंडिया बेस्ड मूवी में धनुष को एकदम नए और अनोखे अवतार में देखा जाएगा। लोगों की बेताबी को ध्यान में रखते हुए अब मेकर्स ने कुछ देर पहले ही धनुष स्टारर 'कुबेरा' का नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर के साथ मेकर्स ने 'कुबेरा' की रिलीज डेट की भी बड़ी घोषणा कर दी है। तो चलिए जानते हैं आखिर यह मूवी किस दिन बड़े परदे पर दस्तक देने जा रही है।
जारी हुई 'कुबेरा' की रिलीज डेट
निर्माताओं ने हाल ही में एक्सअकाउंट पर धनुष स्टारर 'कुबेरा' के पोस्टर को लोगों के बीच पेश किया है। इस पोस्टर में धनुष डांस करते हुए मुंह से सिटी बजाते नजर आ रहे हैं। हरकोई धनुष के इस लुक की तारीफ कर रहा है। बता दें यह मूवी दुनिया भर के सिनेमाघरों में 20 अप्रैल के दिन रिलीज की जाएगी। फैन्स ने तो पोस्टर देखकर फिल्म को अभी से सुपरहिट बोलना शुरू कर दिया है। 'कुबेरा' की रिलीज डेट पर फैन्स का उत्साह और बढ़ा दिया है।
शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनकर तैयार हुई फिल्म 'कुबेरा' में धनुष (Dhanush) और नागार्जुन (Nagarjuna) के अलावा रश्मिका मंदाना, जिम सर्भ, दलीप ताहिल, कुबेरा, तरुण अरोड़ा, सुनैना और अनुकृति वास सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। मेकर्स इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ व मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के अलावा धनुष के पास आनंद एल राय की 'तेरे इश्क में' मूवी भी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

India's Got Latent Controversy: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वापस मिलेगा रणवीर अल्लाबादिया का पासपोर्ट, जा सकेंगे विदेश

Aamir Ali ने बातों-बातों में कन्फर्म किया अंकिता कुकरेती संग रिलेशन? संजीदा शेख से तलाक के बाद फिर धड़का दिल

Baahubali Re-Release: सिनेमाघरों में एक बार फिर तहलका मचाएगी प्रभास-राणा की ब्लॉकबस्टर फिल्म, इस दिन होगी रिलीज

Thama Movie: रश्मिका मंदाना ने शुरू की शूटिंग, ऊटी से शेयर की FIRST PIC

रेड 2 के साथ रिलीज होगा हाउसफुल 5 का फर्स्ट टीजर, थिएटर में दर्शकों को मिलेगा कॉमेडी का डोज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited