Raju Punjabi Death : डॉक्टर ने बताई 'राजू पंजाबी' की मौत के पीछे की असली वजह, इस बीमारी ने ली हरियाणवी सितारे की जान
Raju Punjabi Death : बताया जा रहा था कि राजू लम्बे समय से पीलिया यानी हेपेटाइटिस C से ग्रसित थे जिसके चलते उनकी मौत हो गई। लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि राजू की मौत की वजह काला पीलिया नहीं बल्कि कुछ और बीमारी थी।
Raju Punjabi Death
Raju Punjabi Death : हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी ( Raju Punjabi) की अचानक मौत से हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ रही है। सपना चौधरी ( Sapana Chaudhary ) समेत कई कलाकरों ने उनके निधन पर शोक जताया है। कल सुबह मंगलवार को हिसार में उन्होंने अंतिम सांस ली और उनके पैतृक गाँव रावतसर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बताया जा रहा था कि राजू लम्बे समय से पीलिया यानी हेपेटाइटिस C से ग्रसित थे जिसके चलते उनकी मौत हो गई। लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि राजू की मौत की वजह काला पीलिया नहीं बल्कि कुछ और बीमारी थी।
बताया जा रहा है कि राजू पंजाबी को शुरुआत में पीलिया हुआ था जिसके कारण वह हिसार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे। इससे ठीक होने के बाद 17 अगस्त को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया था। लेकिन मौत से एक दिन पहले उनकी हालत दोबारा ख़राब हो गई थी और वह फिर से अस्पताल आए यहाँ आने के बाद डॉक्टर ने बताया कि उनका लिवर खराब हो चुका हैं उनके लिवर में इन्फेक्शन हो गया है और बॉडी में पानी जमा हो गया है। अगले दिन सुबह उनकी हालत नाजुक हो गई और वह ये दुनिया छोड़कर चले गए। बता दें कि राजू पंजाबी की उम्र महज ४० साल थी। वह शादीशुदा थे और उनकी तीन बेटियां भी है। हाल ही में राजू का नया गाना रिलीज हुआ था " आपसे मिलकर यारा हमको अच्छा लगा"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हरियाणवी (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Bigg Boss 18: खत्म हुआ घर में तजिंदर पाल सिंह बग्गा का खेल, लाख बचाने के बाद भी नहीं बच पाए कंटेस्टेंट
India Economic Conclave 2024: इस तरह के कैरेक्टर निभाना पसंद करती हैं श्रद्धा कपूर, बताया क्या है आगे का प्लान
India Economic Conclave 2024: जल्द फ्लोर पर आने वाली है 'स्त्री-3'! श्रद्धा कपूर ने किया दिल खुश करने वाला खुलासा
'SSMB29': महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म में हुई प्रियंका चोपड़ा की एंट्री? एसएस राजामौली का क्या है मास्टर प्लान!
Pushpa 2 में विलेन बने Tarak Ponnappa की लोगों ने की Krunal Pandya से तुलना, एक्टर ने कहा-'मुझे दुख हुआ...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited